क्यों Crash हो गयी Terra Luna ? Luna का भविष्य 2022

क्रिप्टोकरेंसी में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है यहां तक की बहुत से कॉइनस अपने रिकॉर्ड स्तर से निचे फीसल चुके है इन्ही टोकन्स में शामिल Terra Luna भी अपने high रिकॉर्ड से जमीन पर आ गिरा है

Terra Luna एक स्टेबल कॉइन है लेकिन market में गिरावट आने से यह भी फीसल चूका है इस कॉइन की क़ीमत सिर्फ 1 महीने पहले 9000₹ थी लेकिन सिर्फ कुछ ही दिन बाद इसकी क़ीमत 70₹ से भी कम रह गयी थी.

इसकी इतनी गिरती कीमतों ने बहुत से निवेशकों को डुबो दिया है इस कॉइन की क़ीमत इतनी ज्यादा क्यों गिर गयी क्यों इस कॉइन में इतना बदलाव देखने को मिला. अगर अब भी इस बात को जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा

Terra Luna क्या है इसकी क़ीमत क्यों गिर गयी

 Terra Luna
Terra luna

Terra Luna एक स्टेबलकॉइन है यह एक Open Source plateform है जो POS पर काम करता है इसके Algorithm को इस तरह से Design किया गया है

जिस से कोई भी व्यक्ति इसका इस्तमाल करके Stablecoin बना सकता है इसी का इस्तमाल करके UST token को बनाया गया था

यह token $1 के इर्द -गिर्द कारोबार करता है इसकी क़ीमत $1 से ऊपर या निचे रहती है

लेकिन अचानक से इस कॉइन की कीमतों में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिली जिस कारण से Terra luna की कीमतों में गिरावट आई स्टेबल कॉइन की क़ीमत को कण्ट्रोल करने के प्रयास में Terra Luna की क़ीमत भी गिरने लगी.

Terra कॉइन क्या है ? Terra coin in hindi-2022

Luna को सभी Crypto Exchanges ने डीलिस्ट कर दिया

ज़ब कोई भी क्रिप्टोकरेंसी market में अच्छा काम नहीं कर रही हो दिनप्रतिदिन निवेस्को को नुकसान दे रही हो तो Crypto Exchange उस क्रिप्टोकरेंसी को डीलिस्ट कर देते है

ऐसा ही कुछ Terra Luna के साथ भी किया गया market में गिरावट के कारण Terra Luna की कीमतें भी बाकि crypto के मुकाबले में काफ़ी ज्यादा गिरने लगी थी जिस से यूजरस को काफ़ी ज्यादा नुकसान हो रहा था

इसीलिए सबसे पहले Crypto Exchange Binance ने इस कॉइन को डीलिस्ट कर दिया इसके बाद धीरे धीरे सभी एक्सचेंस जैसे Wazirx,, CoinDcx, UNOCoin, और Coinswitchkuber ने भी इसे डीलिस्ट कर दिया गया.

Terra Luna का भविष्य क्या होगा

जैसा सभी को पता है की Terra Luna की कीमतें 99.99% तक गिर चुकी है जिस से इसके निवेस्को को 40 अरब डॉलर का नुकसान हो गया है

इसे crypto market में सबसे ज्यादा गिरावट मानी जा रही है लेकिन इसकी Supply 1 billon से बढ़कर 6.91 ट्रेलियन हो गयी है

जिसके कारण इसकी कीमतों में काफ़ी ज्यादा फर्क देखने को मिल रहा है लेकिन समय के बदलाव के साथ साथ इस कॉइन की trading कुछ Exchanges पर शुरू हो गयी है

लेकिन अब यह एक meme coin बन चूका है Terra luna की supply इतनी ज्यादा बढ़ने के कारण बहुत से लोगो ने इस कॉइन को कम दामों में कई करोड़ लूनाकॉइन खरीदे.

अगर इस कॉइन की क़ीमत पहले की तरह $80-$90 तक पहुंच जाती है तो बहुत ज्यादा लोग करोड़प्ति बन जायेंगे लेकिन ऐसा होना असम्भव है

लेकिन crypto market ब्लॉकचैन पर आधारित है इसका कोई सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता.अगर Experts की माने तो Terra Luna अपने All-Time-High, price पर नहीं जायेंगे.

क्या Terra Luna में निवेश करना सही साबित होगा

देखिये अगर पैसे की बात करे तो किसी भी ऐसी जगह investment करना जिसकी आपको ABCD भी नहीं पता तो वो जुआ है आप किसी भी कोई में निवेश करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले

उसके बाद ही उस कॉइन में invest करे अगर बात करे Terra Luna की तो मैं तो इस कॉइन में अब निवेश नहीं करूंगा क्युकी इस कॉइन की क़ीमत इतने high से 0 हो सकती है

किसी क्रिप्टोकरेंसी की क़ीमत को अगर कण्ट्रोल किया जा रहा हो तो मैं उस कॉइन मैं कभी निवेश नहीं करूंगा बाकि आपका पैसे है आपका दिमाग़ है आप चाहे तो इन्वेस्मेंट कर भी सकते है और नहीं भी कर सकते

अगर आप किसी क्रिप्टोकरेंसी को और भी अच्छे सर समझना चाहती है तो अभी निचे डियर गए लिंक के जरिये Crypto Quantum Leap Course ko purchase कीजिये इस कोर्स मैं आपको crypto के बारे मैं सम्पूर्ण जा करी दी गयी है

इस कोर्स. को करने के बाद आप भी मेरी तरह क्रिप्टोसरेंसी से डेली मैं earning कर पाएंगे लेकिन अगर आपको यह कोर्स profitable नहीं लगता तो आपको 30Days Money Back Gurrantee भी मिलती है

Conclusion

आज ki पोस्ट में हमने Terra Luna के बारे में जाना अगर आपको पोस्ट अछि लगी हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना और अपने प्यारे लयरे कमेंट देकर हमारा हौसला बढ़ाये.

1 thought on “क्यों Crash हो गयी Terra Luna ? Luna का भविष्य 2022”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार