WhatsApp upcomig new Features in hindi

हलो दोस्तों स्वागत है आपका Securehindi.com ब्लॉग में दोस्तों आपको इस ब्लॉग में WhatsApp Apps  के फीचर और साथ ही साथ प्रोगरामिंग के बारे में हिंदी में कंटेंट प्रोवाइड कराया जाता है तो आज हम बात करने वाले है एक ऐसे Apps  के बारे में जिसे आज के टाइम mostly  सब इस्तमाल करते है। और बहुत से फीचर्स के बारे में आप सब को पता ही होगा। लेकिन हाल ही में Whatsapp  ने 2021 में कुछ नए फीचर्स को लांच किया है जी हां आज हम बात करने वाले है व्हाट्सअप के बारे में जिस से सब अच्छे से वाकिफ है। आज हम इसके कुछ नए फीचर्स के बारे में जिक्र करने वाले है

WhatsApp upcomig new Features 2021

WhatsApp upcomig new Features 2021 janiye hindi mein.

High Quality Video and Images in Whatsapp

तो दोस्तों सबसे पहले बात करने वाले है हम सब की main  प्रोबलम के बारे में जो मेरे ख्याल से सबको एक न एक बार तो Face  जरूर करनी पड़ी होगी । तो होता क्या था की हमे जैसे किसी को भी HD  में कोई भी फोटो या वीडियो भेजनी होती थी तो वो Hd  में न जाकर बहुत ज्यादा कम quality  में अगले बन्दे के पास जाती थी। But  दोस्तों व्हाट्सप्प ने इसको बहुत ही अच्छे से मैनेज किया है नया फीचर्स आने के बाद में अगर हम किसी को भी कोई वीडियो या ऑडियो भेजने से पहले हमे एक Option  दिखाई देता है जिसकी मदद से हम सामने वाले 240 360 720 या फुल hd  ऑडियो या विडिओ भेज सकते है

End to End Decryption in WhatsApp

अगर बात करे हम पहले की तो पहले दोस्तों हम जब Backup  करते थे। तो हमारा सारा डाटा अपने आप Google  में सेव हो जाता था परन्तु नया फीचर्स आने के बाद में ऐसा बिलकुल भी नहीं है Basically  ये ऑप्शन अभी सभी व्हाट्सप्प में नहीं आया है अगर आपके पास नहीं आया है तो आप अपने व्हाट्सप्प को अपडेट कर दीजिये इस से आपको भी यह ऑप्शन देखने को मिलेगा। इस से दोस्तों आप कभी भी अपने डाटा का बैकअप कर सकते है आपका सारा डाटा इसमें आपको सेव मिलेगा। But  दोस्तों इसके लिए आपको एक पासवर्ड बनाना होता है आप उस पासवर्ड को भरते ही आपका सारा डाटा वापस आ जायेगा। मगर आप पासवर्ड भूल गए तो इसमें फॉरगेट करने का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया है।

Link Many Device

तो Basically  दोस्तों पहले Whatasapp web  पर आप सिर्फ एक ही डिवाइस को कनेक्ट कर सकते थे। लेकिन व्हाट्सप्प के नए फीचर्स आने के बाद इसमें भी बहुत अच्छा फीचर दिया गया है। WhatsApp वेब पर अब आप एक साथ लगभग चार डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है जी हां दोस्तों अगर आपका भी कोई ऑनलाइन काम होता है जिससे आपका अलग- अलग व्हाट्सप्प की जरूरत पड़ती रहती थी। तो ये आपकी समस्या का बहुत ही बढ़िया हल व्हाट्सप्प ने दिया है

Archive Chats in WhatsApp

तो दोस्तों अपने पहले इस फीचर का इस्तमाल जरूर किया होगा। इसमें दोस्तों पहले एक दिक्कत आती थी की जब आप किसी भी Chat  को Archive  करते थे। तो जब सामने वाला आपको Msg  करता था। तो ये Archive chat सबसे ऊपर show  होती थी परन्तु दोस्तों अब नए फीचर में इस probelm  का भी solution  किया गया है। जब अब किसी भी बन्दे की Chat  को Archive  में डालते है तो Msg  के notification  आने पर भी वो आपको ऊपर Show  नहीं होगी। अपने अगर Archive Chat का ग्रुप बनाया है और उसमें कोई Msg  आता था। तो आपको ऊपर Show  ना होकर सिर्फ उस ग्रुप में शो होगा।

Read also:

Ajax kya hota hai Kaise istmaal kre in hindi

Css3 Kya hai ? Kyu istmaal ki jaati hai in hindi

PHP kya hai ? Kaise istmaal ki jaati hai.

Many Person Video Call In WhatsApp

तो पहले व्हाट्सप्प में क्या होता था की अगर आप किसी के वीडियो कॉल पर है। और कोई तीसरा वीडियो कॉल कर रहा है तो उसे आप अपने साथ वीडियो कॉल पर कनेक्ट नहीं कर सकते थे। लेकिन व्हाट्सप्प ने इसके लिए भी बहुत बढ़िया solution  निकाला है अगर आप किसी के साथ वीडियो कॉल पर है और कोई तीसरा आपके वीडियो कॉल कर रहा है तो आप उसे भी अपने साथ वीडियो कॉल पर ज्वाइन करवा सकता है। और आप एक वीडियो कॉल पर चार मेंबर कनेक्ट हो सकते है

Data Transfer In WhatsApp

दोस्तों यह वाला फीचर्स मुझे बड़ा पसंद आया क्युकी इसकी मदद से हम अपने व्हाट्सप्प का डाटा कभी भी ट्रांसफर कर सकते है। अब आप बोलेंगे की इसमें क्या ख़ास बात है इसे तो हम पहले भी कर सकते है लेकिन दोस्तों जैसी ही आप किसी भी एंडरॉयइड व्हाट्सप्प से किसी IOS  व्हॉट्सपप्प पर शिफ्ट होते है तो आप इस फीचर की मदद से आप अपने सारे व्हाट्सप्प के डाटा को ट्रांसफर कर सकते है। तो दोस्तों मुझे तो यह फीचर बड़ा पसंद आया आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताये।

Kya Sikha ?

तो आज के पोस्ट में हमने बात की व्हाट्सप्प के कुछ फीचर्स के बारे में जो 2021 में बहुत से तो आ चुके है परन्तु कुछ अभी भी आने वाले है । तो अगर आपको हमारी पोस्ट अछि लगी हो तो और आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो आप हमारी पोस्ट के Notification  को On  कर सकते है ताकि आगे आने वाली जानकारी से आप वंचित न रहे। और अगर आपको लगे की जानकारी आपके और आपके दोस्तों के लिए लाबधायक है तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। आने वाली पोस्ट और भी ज्यादा मजेदार और इंट्रेस्टिंग होने वाली है तो बने रहिये Securehindi.com के साथ क्युकी यह वेबसाइट आपको सारे नई अप्प्स की जानकारी और उनके आने वाले फीचर के बारे में हिंदी में जानकारी प्रोवाइड कराता है ।

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार