Apecoin क्या है-1 What is Apecoin in hindi ?

Apecoin Kya hai : नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी crypto review के इस लेख में, आज के इस लेख में हम Apecoin crypto के बारे में जानने वाले है अगर आप crypto इन्वेस्टर है तो आपने बहुत सी crypto Coins को Market में देखा होगा.

लेकिन सभी coins का निर्माण अलग अलग उदेश्य को पूरा करने के लिए किया जाता है इसी तरह अप्रैल 2021 में अपेकॉइन का भी निर्माण किया गया. अगर आप इस coin के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा अगर लेख को पड़ने के बाद भी कोई सवाल या शिकायत हो तो हमें कमेंट में जरूर बताये ताकि हम अपने आने वाले लेख में सुधार कर सके

ApeCoin क्या है

ApeCoin Erc-20 टोकन है जिसे अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गया था, अपेकॉइन BAYC ( Bored Ape Yacht Club ) ecosystem का native टोकन है जिसकी टोटल सप्लाई 1 बिलियनस टोकन्स है BAYC एक सबसे लोकप्रिय NFT Collectible है

What is Apecoin ?
What is ApeCoin ?

यह एक DAO प्रोजेक्ट है जिसके पास अपेकॉइन की होल्डिंग होंगी उन्हें वोटिंग का अधिकार मिलता है YUGA Labs ही BAYC NFT की सबसे बढ़ी क्रिएटर Lab है YUGA Labs इसके अलावा 2 अन्य NFT projects पर भी कार्य करती है YUGA Labs ने अपने आने वाले Projects के लिए अपेकॉइन को ही मुख्य टोकन बनाया हुआ है अपेकॉइन इथेरियम ब्लॉकचैन पर कार्य करती है

ApeCoin का इतिहास

ApeCoin के (Co-Founder ) Alexis Ohanian Amy Wu और Yat Siu है ApeCoin को YUGA Labs के द्वारा बनाये हुए ecosystem BAYC के माध्यम से लॉन्च किया गया है ApeCoin DAO प्रोजेक्ट को अप्रैल. 2021 में लॉन्च किया गया था ApeCoin (APE) टोकन को मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था

Join Telegram Channel

ApeCoin कैसे काम करता है ?

Ape के सारे ecosystem को नियंत्रित करने के लिए इन्होनेअपेकॉइन को बनाया था क्युकी यह प्रोजेक्ट DAO पर काम करता है इसलिए इसकी संस्था के सदस्य ही इसके Rules and Regulations को तय करते है किसी भी तरह का बदलाव करने के लिए टोकन के होल्डर्स को वोटिंग करने का अधिकार मिलता है

जिस भी फैसले में ज्यादा वोट आते है उस फैसले को मान्य कर दिया जाता है ApeCoin के फाउंडेशन ने एक बोर्ड भी बना रखा है जिसके अंदर 5 सदस्य आते है यह बोर्ड 6 महीने तक काम करता है लेकिन बशर्ते अपेकॉइन के होल्डर्स वोटिंग करके नए सदस्य भी बना सकते है आपको यह जानकर हैरानी होंगी की YUGA Labs एक Web 3.0 कंपनी है जो भविष्य में आने वाले projects पर काम कर रही है अपेकॉइन का सारा ecosystem उसके होल्डर्स के हाथो में होता है वह किसी भी situation में वोटिंग करके नए सदस्य बना सकते है

ApeCoin का इस्तमाल कहाँ कहाँ किया जाता है

अपेकॉइन के बारे में इतना जानने के बाद आप यही सोच रहे होंगे की इसका इस्तमाल कहाँ कहाँ कर सकते है फ़िक्र मत कीजिये niche हमने इसके बारे में भी बताया हुआ है

अपेकॉइन Ape के ecosystem में काफी काम आता है सबसे ज्यादा इस टोकन का इस्तमाल ApeCoin में DAO में वोटिंग करने के लिए किया जाता है लेकिन DAO में उन्ही लोगो को वोटिंग का अधिकार होता है जिनके पास टोकन की होल्डिंग्स होती है इन सब के अलावा होल्डर्स इनके Games Events में भाग लेकर भी कमाई कर सकते है यह एक Play to earn Games भी है जिस से होल्डर्स को बढ़िया कमाई होती है

Conclusion

आज के इस लेख में हमने ApeCoin के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की अपेकॉइन को लेकर अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है अगर लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share जरूर करना अगर कुछ कमी आपको लेख के अंदर लगी हो तो हमें जरूर बताइये ताकि हम अपनी आने वाली लेख के अंदर यह गलती ना कर सके अपने Valuable comments जरूर करिये

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार