Avalanche Coin क्या है Avalanche coin इन हिंदी -2

Avalanche Coin in hindi : crypto मार्किट मे हर दिन नई क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च होती रहती है लेकिन हर कोई किसी भी crypto मे इन्वेस्ट करने से पहले उस crypto को Analysis जरूर करता है आज के इस लेख मे हम Avalanche coin के बारे मे जानने वाले है अगर आप crypto investor है तो आप भी किसी भी coin मे इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे मे जानना जरूर चाहते होंगे लेकिन crypto की ज्यादातर जानकारी Internet पर english मे मौजूद है

हम इस वेबसाइट पर आपको हर crypto coin के बारे मे हिंदी मे सम्पूर्ण जानकारी देते है इस से पहले हम Shib Inu, Cardano Coin, Polygon Coin, etc. के बारे मे पहले ही चर्चा कर चूका है आज इस लेख मे हम Avalanche coin क्या है इस coin मे कैसे इन्वेस्ट करे इसका future कैसे होगा etc. के बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे

Avalacnhe Coin क्या है

Avalanche Coin के द्वारा Decentralized application और Custom ब्लॉकचैन networks को बनाया जाता है Avalanche coin एक layer one ब्लॉकचैन प्लेटफॉर्म है Devlopers का यह दावा है की यह coin कुछ सेकंड के भीतर ही ट्रांसक्शन को कम्पलीट कर सकता है इस coin की ट्रांसक्शन करने की स्पीड को Etherium और Bitcoin से भी ज्यादा तेज बताया गया है

इस बात का अंदाजा आप इस वाक्य से लगा सकते है की जहाँ इथेरियम 13 transaction करने के लिए प्रति सेकंड का समय लेता है वही Avalanche ब्लॉकचैन पर 6500 प्रति सेकंड का समय लेता है इसका उदेश्य devlopers को ऐसा प्लेटफॉर्म देना है जिसको इस्तमाल करना आसान हो Avalanche टीम का दावा है की उनके प्लेटफॉर्म पर कोई भी ट्रांसक्शन 1 सेकंड से भी कम मे हो जाती है

Avalanche coin के संस्थापाक कौन है

Avalanche coin को Cornell university के प्रोफेसर Emin Gun sirer ने बनाया था आमतौर पर यह coin Ava नमक labs के द्वारा लॉन्च किया गया था लेकिन इस Ava lab को भी Emin Gun Sirer ने ही बनाया था

sirer कागि लम्बे अरसे से बिटकॉइन के साथ जुड़े हुए थे इतने समय से काम करने के बाद वो एक ऐसा coin बनाना चाहते थे जो बिटकॉइन की तुलना मे अधिक मात्रा मे और तेजी से ट्रांसक्शन करे. अपने इस विचार को उन्होंने अपने 2 दोस्तों (Kevin Seniki, Maofon Ted ) के साथ साझा किया. विचार पसंद आने पर तीनो दोस्त मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करने कग गए Sirer को काम की ज्यादा जानकारी होने के कारण इतिहास के पनो मे उसका नाम ज्यादा छाने लगा.

Avalanche Coin का इतिहास

CoinmarketCap वेबसाइट के अनुसार Avalanche coin को 20 दिसंबर 2020 को लॉन्च किया गया था लॉन्च के समय मे इस coin की क़ीमत ₹348 थी लेकिन हर coin की तरह coin की क़ीमत भी लॉन्च के बाद से गिरने लग गयी थी साल 2020 के अंत होते होते इस coin की क़ीमत मात्र 260 रूपये रह गयी थी लेकिन साल खत्म होने के साथ इसकी गिरावट भी खत्म हो गयी नए साल 2021 जनवरी मे ही इस coin की क़ीमत 327 रूपये पर चली गई थी इसके बाद कभी भी इस coin को गिरावट का सामना नहीं करना पढ़ा

मार्किट के क्रैश होने पर भी यह coin पूरी तरह से नहीं गिरा इसमें मजबूती देखि गयी. मार्किट क्रैश के दौरान भी इसकी मजबूती को देखते हुए बहुत से इन्वेस्टर इस coin की और आकर्षित हुए. जो थोड़ी बहुत इस coin मे गिरावट आयी थी वो भी यह कुछ ही समय मे पूरी कर ली. लेख को लिखते समय crypto मार्किट दोबारा क्रैश हुआ है लेकिन इसकी क़ीमत मे ज्यादा गिरावट नहीं आयी

Coinswitch Kuber के अनुसार Avalanche Coin का 1 साल का हाई price 12093.4726 रूपये है और एक साल का low price 1,153.4080 रूपये है Coinswitch के अनुसार इस coin की वर्तमान क़ीमत 1629. 0894 रूपये है

How to Buy Avalanche Coin

अगर आपको किसी भी क्रिप्टोकरेंसी मे इन्वेस्ट करना है तो आप एक crypto एक्सचेंज की जरूरत पड़ती है उस एक्सचेंज पर अकाउंट बना कर आप किसी भी crypto मे इन्वेस्ट कर सकते है भारत के सबसे भरोसेमंद crypto एक्सचेंज Coinswitch Kuber की मदद से Bitcoin, ShibaInu, Cardano, और PolygonMatic etc. मे इन्वेस्ट कर सकते है

इस लिंक पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट बनाते है तो आपको 150 रूपये के फ्री बिटकॉइन मिलता है मुझे छोटा सा commision मिल जायेगा इस crypto एक्सचेंज की मदद से आप Avalanche Coin मे भी इन्वेस्ट कर सकते है इस एक्सचेंज पर अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा

Step 1 :

सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डावनलोड करना होगा

Step 2 :

इस स्टेप मे आपको अपना मोबाइल नंबर otp के जरिये वेरीफाई करना होगा

Step 3 :

आपको इस एक्सचेंज पर लेन देन करने के लिए KYC को पूरा करना होगा आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड को verify करना होगा

Step 4 :

KYC को कम्पलीट होने मे 10 15 मिनट का समय लगता है KYC पूरी होने के बाद मे आप इस एक्सचेंज पर Avalanche coin को खरीद सकते है

What is Coinswitch Kuber application and how to use ?

About Avalanche Coin

Avalanche Coin
img.credit: Coinswitch Kuber

Avalanche Coin के बारे मे इतना जानने के बाद मे आप इसकी मार्किट सप्लाई क़ीमत के बारे मे जरूर जानना चाहेँगे नीचे दी गयी जानकारी Coinswitch Kuber की मदद से प्रदान की गयी है

Listing Date : 23 सितम्बर 2020

Total Supply : 395,343,277 M

Circulating Supply : 240,204,615.42

Market Cap : 1.9 T

52 Week range : 1Y Highest : 12,093.4726₹

1Y Lowest : 1,153.4083₹

Offical Website : avax. network

Note :

किसी भी coin मे इन्वेस्ट करने से पहले अच्छे से रिसर्च kकर लेव अगर आपका किसी भी प्रकार का कोई नुकसान होता है तो इसमें हमारी कोई जिमेवारी नहीं होंगी क्युकी यह जानकारी सिर्फ Education purpose के लिए दी गयी है

Avalanche Coin का Future

Crypto Market Decentralized मार्किट है इसीलिए इस मार्किट मे किसी भी coin के भविष्य के बारे मे अनुमान नहीं लगाया जा सकता लेकिन Experts के अनुसार Avalanche Coin का भविष्य सुनहरा दिखाई देता है इसके पीछे Avalanche coin के नए प्रोजेक्ट्स को बताया जा रहा है क्युकी Avax टीम ने बहुत सी कंपनियों के साथ मे साझेदारी की है Avax टीम अपने नए प्रोजेक्ट्स पर अदभुत टेक्नोलॉजी के साथ काम कर रही है इस से Experts का अनुमान है की आने वाले समय मे Avalanche coin बहुत अच्छा return दिखाई दे सकता है

इस coin की पटर्नशिप और इनिंगरेशन के कारण यह coin भविष्य मे $100 को भी पर सकता है

Conclusion

Crypto मार्किट अस्थिर है किसी भी coin मे इन्वेस्ट करने से अच्छे से रिसर्च जरूर कर करे अगर Avalanche Coin को लेकर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमें निचे कमेंट के जरिये पूछ सकते है अगर आपको लेख मे किसी तरह की कोई कमी लगी हो तो आप हमें कांटेक्ट कर बता सकते निचे कमेंट करके जरूर बताये की आपको

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार