Best Metaverse coin to invest in 2022 ?

आज के लेख में हम Best Metaverse coin के बारे में बात करेंगे जिनके अंदर साल 2022 में इन्वेस्टमेंट करके काफी अच्छा return पा सकते है मेटावर्स तकनीक के बारे में हर इंसान जनता है लेकिन अभी इस तकनीक के आने में थोड़ा समय है

बहुत से बड़ी – बड़ी कम्पनिया इसके अंदर काम कर रही है मेटावर्स को हर इंसान और अच्छे से जान सके और समाज सके इसके लिए बहुत से कॉइनस टोकन्स market में उपलब्ध है जिनके अंदर आम इन्वेस्टर भी इन्वेस्टमेंट कर सकता है और बढ़िया returns कमा सकता है

लेकिन market के Decentralized होने के कारण यहां पर investment के नाम पर बहुत से Scam होते रहते है ऐसे में हर इन्वेस्टर यही चाहेगा की वो ऐसे कॉइन में इन्वेस्टमेंट करे जो भरोसेमंद हो. इस लेख के जरिये हम Best Metaverse Coin के बारे में हिंदी में जानने वाले है क्युकी अब से पहले इस टॉपिक पर हर जानकारी इंग्लिश में है

अगर आप भी जानना चाहते है ऐसे कॉइन जिनके अंदर आप साल 2022 में इन्वेस्टमेंट करके अच्छा return कमा सकते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा.

Note:

मैं कोई फाइनेंसियल advisior नहीं हु आप किसी भी कॉइन या crypto में इन्वेस्टमेंट करने से आप अपनी रिसर्च अच्छे से कर ले यह लेख Education purpose के लिए लिखा गया है. अगर आपका कोई भी लोस्स होता है तो उसके आप स्वयं जिमेवार होंगे.

Best Metaverse Coin to invest in 2022.

अगर आप मेटावर्स के बारे में और गहराई से जानना चाहते है तो अभी लिंक पर क्लिक कर जानकारी प्राप्त करे.

Metaverse Coin

मेटावर्स प्रोजेक्ट काफी नया है तो अभी इसके सिक्कों की क़ीमत काफी कम है बहुत से कॉइनस की क़ीमत तो $1 से भी कम की है जो इन्वेस्टर के लिए काफी अछि बात है लेकिन इतने कॉइनस में वो कोनसे ऐसे कॉइनस है जिनके अंदर आप Long-term या Short-term में इन्वेस्टमेंट कर सकते है कुछ कॉइनस की जानकारी निचे दी गयी है

1. DECENTRALAND (Mana)

Decentraland. को एथरियम ब्लॉकचैन के द्वारा पावर दी जाती है मेटावर्स की इस वर्चुअल दुनिया में इंसान हर को कार्य कर सकता है जो वो अपनी असल दुनिया में करता है Decentraland को Ariel meilich और Esteban Ordano के द्वारा बनाया गया था इस प्रोजेक्ट को लॉन्च करने के लिए इन्होने ICO Intial Coin Offering के माध्यम से 26 मिलियन से अधिक जुटाए जिसके बाद टीम ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया

Decentraland (MANA) को सबसे बढ़िया मेटावर्स crypto माना जाता है मेटावर्स में MANA को वर्चुअल money की तरह इस्तमाल किया जाता है Decentraland market में आप MANA coin से एसेट्स, प्रॉपर्टी और भी बहुत सी अन्य चीज़े खरीद सकते है

Mana token की क़ीमत में उछाल तब देखने को मिला ज़ब अक्टूबर 2021 में फेसबुक ने अपना नाम बदलकर Meta रख दिया. उस समय Mana token की क़ीमत $0.972 थी एक भविष्यवाणी के अनुसार 2025 तक इस token की क़ीमत $2.44 हो जाएगी

2. The SANDBOX (SAND)

The Sandbox एक Play to earn game है SandBox के ऊपर सभी प्रकार के लेनदेन Sand token के जरिये होते है यह ब्लॉकचैन से जुडा हुआ है ब्लॉकचैन के आलावा यह token Defi, Nft, से भी जुडा हुआ है SANDBOX अपनी वर्चुअल दुनिया के मंच पर यूजर को गेम्स और डिजिटल लैंड बनाने की अनुमति देता है इस मंच का इस्तमाल करके यूजर बिलकुल फ्री में गेम्स डिज़ाइन कर सकता है वो भी बिना किसी कॉडिंग स्किल को जाने बिना.

क्युकी इस मंच पर ऐसे डिजिटल टूल्स उपलब्ध है जिनका इस्तमाल करके यूजर गेम्स बना सकता है Sanbox का Native Token Sand है

3. AXIE INFINITY

Axie infinity एक nft आधारित वीडियो गेम है जो इथेरियम based 2 token AXS और SLP का उपयोग करता है Axie एक वर्चुअल करेंसी है इसमें सभी ट्रांसक्शन P2P की मदद से किये जाते है एक public ledger सभी Axie Infinity की ट्रांसक्शन का रिकॉर्ड रखते है

Axie Infinity एक फाइटिंग गेम है इसमें खिलाडी विशेष आयोजन में भाग लेकर या कोई टूरमानेंट जीत कर कॉइन कमा सकता है आमतौर पर किसी website पर गेम खेलने के आपको सिर्फ एक कोई दिया जाता है उनके कॉइन जितने ज्यादा होंगे उन्हें गेम खेलने पर उतने ही ज्यादा कॉइन दिए जायेंगे

खिलाडी अपनी कॉइनस को अन्य खिलाड़ियों को निर्धारित क़ीमत पर बेच भी सकता है जिसका अनुसरण वह अपने डैशबोर्ड पर करता है

4. Wilder World (WILD)

Wilder World एक डिजिटल या वर्चुअल करेंसी है जो पूरी तरह से Decentralized है

वाइल्डर वर्ल्ड मंच यूजर को एक नई व्याहवारिक दुनिया तक पहुंच प्रदान करने के लिए क्रिप्टोकरेंसी और nft को आपस में जोड़ता है यह एक नया nft और मेटावर्स का market प्लेस है जिसके कलाकार गिल्ड कर द्वारा परिभाषित किये जाते है

आसान भाषा में कहे तो वाइल्डर वर्ल्ड एक बड़ी attractive Art Gallery है जिसमें nft मेटावर्स के रूप मे कार्य करती है और art के हर टूल को sell करती है

Wilder World के द्वारा स्वीकार किये जाने वाला 5D मेटावर्स (WILD) token के रूप में भुगतान स्वीकार करता है यह token क्रिप्टोकरेंसी में फेमस डिजिटल डिज़ाइनर्स के साथ भी कार्य करता है Wilder World Wild का मूल token wilderDAO के गवर्नर्स token के रूप में भी कार्य करती है

Wilder Metaverse के अंदर पूरी तरह से नई चीज़ो के साथ नए प्रोटोकॉल और सेवाओं के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए किया जायेगा. Wilder World की Circulating Supply 85,233,300 और Maximum Supply 500,000,000 है वाइल्डर वर्ल्ड वर्तमान में $0.37 पर कारोबार कर रहा है इसका बाजार मूल्य $32,080,729 है जो इसे शिर्ष 100 सबसे मूल्यवान

5. THETA NETWORK (Theta)

Theta Network दुनिया का पहला ऐसा वीडियो स्ट्रामिंग Decentralized एप्लीकेशन है Theta coin Theta Network को पावर देने का कार्य करता है जो भी यूजर इस कॉइन को hold करते है वह ब्लॉकचैन को सपोर्ट करने के अलावा अपनी ट्रांसक्शन को verify भी कर सकते है Google के साथ साझेदारी के बाद थेटा के यूजर लगातार बढ़ने लगे.

थेटा को crypto के सोशल इंटेलिजेंस के Lunar,crush के टॉप 10 कॉइनस में शामिल किया गया है इसके अलावा इस मंच ने NASA, और केटी पेरी के साथ साझेदारी की है इस बिच सैमसंग नेक्स्ट और सोनी इनोवेशन फण्ड जैसे दीगजो ने भी इसको समर्थन दिया है थेटा का MarketCap: $3.34 billion Price: $3.54

6. ENJIN COIN (ENJ)

Metaverse Coin में सबसे लम्बे समय तक चलने वाली क्रिप्टोकरेंसी में से एक, Enjin Coin Nft की और तेजी से बढ़ता मार्किटप्लेस है इसका उदेश्य ब्लॉकचैन तकनीक के माध्यम से वर्चुअल इकोनॉमिस को बनाना है

Enjin Coin को निवेस्को से काफ़ी दिलचस्पी मिलती है ज़ब से सैमसंग के साथ साझेदारी वाली अफवाफ फली है उसके बाद इस कॉइन की क़ीमत में अच्छा उछाल देखने को मिला है Microsoft present में Enjn के साथ Azure हीरोज़ बनाने के लिए भी काम कर रहा है

हाल ही में, Enjin ने अपने $100 मिलियन के Enfinity Metaverse Fund की घोषणा की, जिसका उदेश्य अपने ecosystem Partner’s को सपोर्ट करना है Enjin कॉइन का MarketCap : 1.48 billion और Price: $1.73

7.SUSHISWAP (Sushi)

Sushiswap खुद को Decentralized Finance (Defi) का घर कहता है Sushi token यूजर को समुदायक संचालन पर मतदान का अधिकार और एक्सचेंज swap शुल्क का एक हिस्सा प्राप्त करने का अवसर देता है

लॉन्च होने के बाद ही इस कॉइन का मूल्य 990% ता बढ़ गया 2021 की पहली तिमाही में, sushiswap 23$ से अधिक क़ीमत पर पहुंच गया इसके डिजिटल एसेट्स की बिक्री बढ़कर 2.5 बिलियन डॉलर हो गयी. Sushi का MarketCap: $514.31 Million Price: $4.04 है

8. METAHERO ( Hero)

Metahero 3d टेक्नोलॉजी का इस्तमाल अवतार और डिजिटल एसेट्स को बनाने लिए करता है जिसे लोग ट्रेड, गेम और सोशल मीडिया पर इस्तमाल कर पाते है यह सेलिब्रिटी,कलाकार, गेमर्स और आर्टिस्टस को अपना निशाना बनाता है ecosystem में हीरो एक करेंसी है होल्डर और डेवलोपर्स इस मेटावर्स कॉइन का इस्तमाल plateform के अंदर स्कैनिंग लाइसेंसिंग और nft की sale के लिए भी कर सकते है

दुनियाभर में Metaverse Coin हीरो के 2.7 मिलियन गेमर्स मौजूद है लॉन्च होने के 5 महीने के बाद ही यह $0.2518 के उच्च स्तर तक पहुंचने में कामयाब रहा. हीरो की लोकप्रियता दिन प्रीतदिन बढ़ती ही जा रही थी इसी बिच हीरो ने दवा किया की डिज्नी और फेररारी ने इसका उपयोग भी किया है हीरो का MarketCap: $383.36 million और Price: $0.07378 है

9. CHROMIA (Chr)

DAPPS को बनाने के लिए क्रोमिया एक ब्लॉकचैन और P2E plateform दोनों है यह ऐसी ब्लॉकचैन भाषा का उपयोग करता है जो डेवलोपर्स को अप्प्स को तेजी से प्रोग्राम और कोड़ करने की अनुमति है क्रोमिया का मूल token Chr है

इसका इस्तमाल system-wide उदेश्यओं के लिए किया जाता है जिसमें hosting शुल्क का भुगतान करना यूजर को क्रोमिया ecosystem में हिस्सेदारी प्रदान करना शामिल है पिछले साल मेटावर्स में लोगो की बढ़ती दिलचस्पी ने Chr का मूल्य 1.50 से उच्च स्तर पर पहुंचा दिया. क्रोमिया की पीछे की कंपनी ने पिछले साल मेंटोरशिप प्रोग्राम की भी घोषणा की थी क्रोमिया की MarketCap:$291.72 million और Price:0.5073 है

10.Yield Gield Games (YGG)

Metaverse Coin में यिल्ड गिल्ड गेम्स एक P2E ecosystem है जो ब्लॉकचैन आधारित अर्थवयवस्था के माध्यम से खिलाड्यो को इकठा करता है एक छात्रवृति कार्क्रम के माध्यम से YGG Nft में निवेश करता है उन्हें उन खिलाड़ियों को किराये पर देता है जिनके पास पहले से पैसा नहीं है

करोनावायरस महामारी के बाद बहुत से लोग P2E खेलो में भाग लेने के लिए उत्सुक हो गए. पिछले वर्ष के आकड़ो के अनुसार YGG token की बिक्री 31 सेकंड में 12.49 मिलियन डॉलर में बिकी. YGG भी अपने वार्ड के तहत विद्वानो को दोगुना करने में सक्ष्म था

सही Metaverse Coin का चुनाव कैसे करे

दोस्तों आपको मेने 10 बेस्ट Metaverse Coin की जानकारी दी है लेकिन एक अछि investment के लिए हर इन्वेस्टर को इन पॉइंट्स की अच्छे से समझ होनी चाहिए

Long-term Investment – किसी भी Metaverse Coin या अन्य कॉइन में आपको long-term के लिए invest करना चाहिए क्युकी short-term से ज्यादा प्रॉफिट earn नहीं किया जा सकता है

Right time to invest – ऐसा बहुत बार देखा जाता है की बहुत से लोग ज़ब market ऊपर होता है तो उसके प्रॉफिट को देखकर किसी भी कॉइन में इन्वेस्टमेंट कर देते है यह गलती ना करे सही समय को पहचान कर ही इन्वेस्टमेंट करे.

Scams – नए Metaverse Coin या अन्य जो कॉइन अभी market में आया है उसमें इन्वेस्ट करने से बचे. क्युकी यह ज्यादा तर scam होते है वो या तो data चोरी करते है या phr इन्वेस्टर का पैसा लेकर भाग जाते है

Analyze Graphs : यदि आप आशाजनक metaverse coin खोजना चाहते है तो आपको इस चरण की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए.

Current Metaverse Project

Present में भी बहुत से metaverse प्रोजेक्ट पर बड़ी कम्पनिया काम कर रही है लेकिन पहले भी market में बहुत से Metaverse Coin उपलब्ध है जिनमें बहुत से इन्वेस्टर ने invest कर रखा है और आने वाले प्रोजेक्ट्स का भी बेसब्री से इन्तजार कर रहे है

एक रिपोर्ट के अनुसार एक फर्म Macro के अनुसार 2021 में metaverse coin ने Bitcoin की तुलना में सबसे ऊपर 37000% वृद्धि के साथ प्रॉफिट बुक किया इसी बिच बिटकॉइन ने बाजार मूल्य के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ने 100% का प्रॉफिट बुक किया

Conclusion

आज की लेख में हमने Best Metaverse coin के बारे में जाना कैसे हम अच्छे कॉइनस की पहचान कर सकते है हमें crypto coin में निवेश करना चाहिए या फिर Metaverse coin में दोनों में कोनसा सेक्टर ज्यादा अच्छा है अगर आपका कोई भी सवाल रह गया हो तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है अगर लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे

.

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार