Chat GPT क्या है कैसे काम करता है chatgpt से पैसे कैसे कमाय 2023

ChatGPT kya hai hindi : आज के आधुनिकता के इस युग में हर दिन नए नए अविष्कार किये जाते है लेकिन इन्ही अविष्कारो के बिच कुछ ऐसे अविष्कार भी हो जाते है जो दुनिया में अपनी अलग पहचान बना लेते है साल 2022 के अंत में ऐसा ही एक अविष्कार किया गया जिसका नाम ChatGPT था यदि आप इंटरनेट का इस्तमाल करते है तो फिलहाल के दिनों में आपने यह नाम बहुत बार सुना होगा

इंटरनेट और टेक्नोलॉजी की इस उभरती दुनिया में चैट जिपिटी का नाम बहुत चर्चा मे आ रहा है सूत्रों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है की यह अविष्कार Google Search को भी टककर दे सकता है हर किसी वैज्ञानिक की इस टेक्नोलॉजी को लेकर अलग अलग राय है

लेकिन इस लेख के जरिये हम इस अविष्कार के बारे में और गहराई से जानने की कोसिस करेंगे आज की इस ब्लॉग पोस्ट में हम ChatGPT क्या है यह कैसे काम करता है, ChatGPT के फायदे क्या है क्या ChatGPT google को टककर दे सकता है के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

chatgpt

ChatGPT क्या है ?

Chat GPT एक openAI के द्वारा डेवलप किया गया अविष्कार है जो एक सर्च इंजन की तरह काम करता है Chat GPT की फुल फॉर्म Chat Generative Pre-trained Transformer है जिसे openAi के द्वारा डेवलप किया गया chatbot भी कहाँ जाता है यह Artificial Intelligence टेक्नोलॉजी पर काम करता है

चैट जिपिटी से आप अपना हर तरह का सवाल पूछ सकते है जिसका जवाब आपको सिर्फ कुछ ही सेकंड मे चैट जिपिटी के द्वारा दिया जायेगा वर्तन समय में यह अविष्कार सिर्फ English language को ही सपोर्ट करता है लेकिन आने वाले समय में इस अविष्कार पर और भी भाषाओं का निर्माण किया जायेगा आप चैट जिपिटी से कोई भी सवाल पूछते हो तो उस सवाल का जवाब आपको चैट जिपिटी विस्तार रूप से समजा देता है

इसकी आधिकारिक वेबसाइट chat. Openai. Com है चैट जिपिटी इतिहास का पहला ऐसा अविष्कार बन गया है जिसने सिर्फ 2 महीने में 100 million active users को पर कर लिया है

चैट जिपिटी कैसे काम करता है

चैट जिपिटी को लेकर यह सवाल भी काफी चर्चा में रहता था क्युकी अगर किसी ने Google में सर्च किया है तो Google उसे बहुत सारे उपाय दिखा देता है जिस से यूजर को अपने हिसाब से बहुत सारे जवाबो में से किसी एक जवाब को चुन ना पड़ता है

Join Telegram

लेकिन चैट जिपिटी आखिर ऐसे कोनसी टेक्नोलॉजी का इस्तमाल करता है जिस से इसने गूगल को पीछे छोड़ दिया

चैट जिपिटी को त्यार करने के लिए devlopers ने अब तक जितनी भी जानकारी जनता के सामने show की है चैट जिपिटी उसी जानकारी में से हमारे द्वारा पूछे गए सवाल को ढूंढ कर उसका आसान भाषा में अनुवाद करने की कोसिस करता है जिसके बाद अंतिम result को यूजर के Device पर show करती है

Chat GPT का इतिहास

चैट जिपिटी की शुरुआत 2015 में की गयी थी उस समय Sam Altman और Elon Musk के द्वारा इसकी शुरुआत की गयी थी ज़ब इस कंपनी की शुरुआत की गयी तो उस समय यह कंपनी एक non-profit थी लेकिन कुछ ही समय के बाद में elon musk ने इस कंपनी को छोड़ दिया था लेकिन elon musk के छोड़ने के बाद Bill Gates की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इस अविष्कार में इन्वेस्टमेंट की थी

जिसके बाद 30 नवम्बर 2022 को इस अविष्कार का प्रोटोटाइप लॉन्च किया गया चैट जिपिटी इतिहास का पहला ऐसा अविष्कार बन गया है जिसने सिर्फ 2 महीने में 100 मिलियन से ज्यादा active users को cross कर लिया है

Advantage of ChatGPT (Chat GPT के फायदे )

चैट जिपिटी को इस्तमाल करने के बहुत सारे फायदे है -:

. Chat GPT का इस्तमाल बिलकुल फ्री है

. चैट जिपिटी यूजर के सवाल का सीधा जवाब देता है जैसे अगर आप चैट जिपिटी से एप्लीकेशन लिखने को कहोगे तो यह आपको सिंपल एक एप्लीकेशन लिख कर दे देता है

. अगर आपको किसी विष्य के बारे में गहराई से जानना चाहते है तो यह आपको सिर्फ उसी विषय के बारे में बढ़ी सटीक जानकारी देता है Google के तरह आपको अलग अलग वेबसाइट पर नहीं जाना पड़ता है

. अगर चैट जिपिटी के द्वारा प्रदान की गयी जानकारी से आप संतुष्ट नहीं है तो आप feedback के जरिये चैट जिपिटी को यह बता सकते है जिसके बाद यह अपनी जा करी को update कर आपको दिखता है

Disadvantage of Chat GPT (Chat GPT के नुक्सान )

चैट जिपिटी अभी इंटरनेट की दुनिया में नया है लेकिन इस अविष्कार को इस्तमाल करने के बहुत से नुक्सान भी है निचे आप चैट जिपिटी के नुक्सान के बारे में जानेंगे

. ChatGPT के पास बहुत से सवालों के स्टिक जवाब नहीं है क्युकी इसकी ट्रेनिंग 2022 में खत्म हो गयी थी इसके बाद की घटनाओ का इसके पास कोई रिकॉर्ड नहीं है

. चैट जिपिटी केवल english भाषा को ही समझता है इसलिए इस से हर सवाल english में पूछा जा सकता है

. यह अविष्कार केवल Research समय तक ही फ्री में उपलब्ध है लेकिन इसके बाद इसका इस्तमाल करने के लिए pay करना पड़ेगा

How to earn money from Chat GPT ( ChatGPT से पैसे कैसे कमाय )

इंटरनेट की दुनिया में चैट जिपिटी का नाम बहुत ट्रेंड कर रहा है हर social मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसी अविष्कार की बातें की जा रही है इस अविष्कार को लेकर कोई अलग अलग जानकारी को सर्च कर रहा है लेकिन बहुत से Influencer के द्वारा यह दावा किया जाता है की ChatGPT का इस्तमाल कर लाखो में पैसे कमाय जा सकते है लेकिन अभी तक GPT by Open AI के द्वारा यह प्रमाणित नहीं किया गया है की इस अविष्कार का इस्तमाल करके पैसे भी कमाये जा सकते है

1. ChatGPT से Youtube Video Automotion बनाकर पैसे कमाय

2. Content Create करके चैट जिपिटी से पैसे कमाय

3. Article लिखकर ChatGPT से पैसे कमाय

4. Chat GPT से ऑनलाइन product sell करके पैसे कमाय

FAQs :

ChatGPT की फुल फॉर्म क्या है ?

Chat Generative Pre – Trained Transformer चैट जिपिटी की फुल फॉर्म है

Chat GPT को किसने बनाया था ?

ChatGPT को एक OpenAI कंपनी के द्वारा बनाया गया है

ChatGPT क्या है ?

ChatGPT एक OpneAI के द्वारा बनाया हुआ एक ChatBot है

Conclusion

आज की ब्लॉग पोस्ट में हमने ChatGPT के बारे में जानकारी प्राप्त की कैसे हम चैट जिपिटी का इस्तमाल कर हर सवाल का बढ़ा ही स्टिक जवाब पर सकतेव है हम उम्मीद करते है की आज के ब्लॉपोस्ट को पढ़ने के बाद आपको चैट जिपिटी की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होंगी अगर आपको आज का यह लेख पसंद आया हो तो इसे social media पर अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार