Coin Burn क्या होता है ? Coin burn meaning in hindi _1

Coin burn meaning in hindi : अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट करते है तो आपने कभी ना कभी Coin burn का नाम तो जरूर सुना हो होगा अगर आप एक Active Crypto Investor है तो आप प्रतिदिन न्यूज़ में यह सुनते होंगे की आज व्हेल्स ने इतने टोकनज़ को Burn कर दिया आज इस crypto coin का burn rate इतने % से बढ़ा आदि

लेकिन कॉइन बरन के बारे में बहुत कम investor को जानकारी होती है तो इसीलिए आज के इस लेख में हम Coin Burn के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में जानने वाले है अगर आपके crypto की burning को लेकर कोई भी सवाल हो तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़िएगा क्युकी इस लख में हम Coin burn kya hai hindi, Coin burn meaning in hindi, Crypto Coin burn krne ke fayde etc. के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जाननेंगे

Coin Burn क्या है. ( Coin burn meaning in hindi )

Coin burn की process के दौरान सभी coin को Circulation से बाहर कर दिया जाता है जिसके कारण coin की सप्लाई में कमी और क़ीमत में बढ़ोतरी देखि जाती है ज्यादातर मात्रा में coin को crypto व्हेल्स के द्वारा burn किया जाता है burn हुए सभी coins को Dead Wallets में भेज दिया जाता है जिसके कारण इन coins का वर्तमान में कोई अस्तित्व नहीं होता एक बार Dead wallets में जाने के इन्हे दोबारा वापस नहीं लाया जा सकता

coin burn
Coin burn kya hai

Dead वॉलेट में भेजे गए coins उसमें हमेशा के लिए लॉक हो जाते है इन wallets का कोई मालिक या key नही होती जिसके कारण इनमें भेजे हुए सभी coins नस्ट हो जाते है इन wallets में crypto coins को मीलियनस की मात्रा में भेजा जाता है ताकि उस coin की क़ीमत में बदलाव किया जा सकते

Coin Burn काम कैसे करता है (Crypto Coin burn schedule )

Coin burn का process ज्यादातर उस coin के devlopers के द्वारा किया जाता है ताकि वह अपने coin की सप्लाई को manage कर सके coin burn करना का मुख्य कारण coin की क़ीमत में वृद्धि कर्मा होता है ताकि investor अपनी दिलचस्पी उस coin में बनाये रखे और सभी investor को अच्छे return समय समय पर मिलते रहे

Coin को burn करने के लिए Dead वॉलेट में भेज दिया जाता है Dead वॉलेट में एक बार coins जाने के बाद में उनका कोई अस्तित्व नहीं रहता Devlopers का इस process को करने का मुख्य उदेश्य यह होता है की उन्हें coin और उनकी कंपनी की वैल्यू बढ़ सके

लेकिन अगर कोई investor किसी भी coin की burning का प्रूग देखना चाहता है तो वह ब्लॉकचैन के ऊपर जाकर देख सकता है यह सभी process ब्लॉकचैन के ऊपर किये जाते है

Telegram join

Coin Burn ka इतिहास ( Histroy Of Coin burn )

ज़ब भी coin burn के इतिहास के बारे में बात होंगी तब तब Shiba Inu का जिक्र जरूर होगा क्युकी Shib Inu की सबसे ज्यादा burning की जाती है Shiba Inu के शुरुवाती दौर में ज़ब Shib की शुरुवात की गयी थी तब Shiba के 50% टोकन को Vitalik Buterin को भेज दिए गए थे इतनी बढ़ी ट्रांसक्शन करने के बाद Shiba Inu का नाम Burning के इतिहास में सबसे पहले नंबर पर आता है

Coin को burn करने के मामले में Binance भी पीछे नहीं है Binance टीम के डेवलपर हर साल की तिमाही में coin को burn करते है जिसे से coin को होल्ड करने वाले investor को काफी फायदा पहुँचता है

यहां तक की Binance ने coins को burn करने कर लिए Auto BNB Burn system भी बनाया है जो काफी हद तक coins को burn करने के लिए मददगार साबित हुआ है Coins की burning को देखते हुए Binance के CEO ने यह आदेश दिए है की Binance की Burning को तब तक ना रोका जाए ज़ब तक इसकी सप्लाई आधी ना हो जाए.

Proof of Burn क्या है ( Proof of burn in hindi )

Coin burn के अंतर्गत एक term शामिल की जाती है यह ब्लॉकचैन नेटवर्क के द्वारा लागू की गयी Consensus Mechansim Algorithm है जो इस बात को सुनिश्चित करती है की ट्रांसक्शन सटीक है या नहीं इसमें वेलिडेटर्स के द्वारा coins को Dead वॉलेट या burner address में भेज दिया जाता है

इस तरह बहुत ही कम खर्चे में इस प्रकिर्या को सम्पन्न किया जाता है जिसे Proof Of Burn कहते है जितनी भी ट्रांसक्शन इसके द्वारा की जाती है उन सबका रिकॉर्ड ब्लॉकचैन के ऊपर दर्ज हो जाता है जिन्हे कभी भी जरूरत के समय देखा जा सकता है यह सबसे कम खर्चे का process होता है

Conclusion

आज के लेख में हमने Coin burn के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पायी. अगर आपका coin burn को लेकर कोई भी सवाल रह गया हो तो आप निचे कमेंट में हमसे पूछ सकते है अगर आपको लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को शेयर जरूर करना अगर Crypto से सम्बंधित जानकारी आप हिंदी में चाहते है तो आप हमें Social media पर join कर सकते है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

2 thoughts on “Coin Burn क्या होता है ? Coin burn meaning in hindi _1”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार