CoinDcx App क्या है पैसे कैसे कमाय |CoinDcx In Hindi 2023 )

CoinDcx App In Hindi : अगर आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना चाहते है तो आपको एक भरोसेमंद Crypto exchange की जरूरत पड़ती है जिसके ऊपर आप आँख बंद करके भरोसा कर इन्वेस्टमेंट कर सके | वैसे तो आपको बहुत से एप्लीकेशन मिल जायेंगे जिनका इस्तमाल करके आप अपनी क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट की शुरुवात कर सकते है

लेकिन आज के लेख में हम सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन में से एक CoinDcx एप्लीकेशन की बात करेंगे. कैसे इसका इस्तमाल करके हर इन्वेस्टर लाखो रूपये कमा सकता है अगर आप भी जानना चाहते है CoinDcx क्या है CoinDcx पर Account कैसे बनाये, CoinDcx का इस्तमाल कैसे करे इत्यादि तो निचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़िएगा

CoinDcx App क्या है ( CoinDcx App In Hindi )

CoinDcx भारत के भरोसेमंद क्रिप्टोकरेंसी Exchange प्लेटफॉर्म्स में आता है यहां पर आप Bitcoin, ShibaInu, Polygon, ApeCoin etc. जैसी crypto में इन्वेस्टमेंट कर पैसे कमा सकते है CoinDcx का interface बहुत ही सिंपल है इस एप्लीकेशन को Google Playstore पर 2020 में लॉन्च किया गया था इस एप्लीकेशन के 50 लाख से अधिक Dowanloders कम्पलीट हो चुके है

CoinDcx App
CoinDcx App se paise kaise kmaay

CoinDcx का इस्तमाल कर आप सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से क्रिप्टोकरेंसी को खरीद और बेच सकते है अपने मोबाइल पर ही आप सभी crypto की की जाँच कर सकते है CoinDcx App आपको refer /earn करने का option भी देता है जिसका इस्तमाल कर आप अपने दोस्तों के Account open करवा सकते है और free में क्रिप्टोकरेंसी कमा सकते है

CoinDcx से पैसे कैसे कमाय ( कॉइनडक्क्स se kaise paise kmaay )

कॉइनडक्क्स का इस्तमाल करके आप भिन्न तरीको से पैसे कमा सकते है

≠1 Refer and Earn करके CoinDcx App से पैसे कमाय

यह प्रोग्राम सबसे best प्रोग्रामस की गिनती में आता है क्युकी इस तरिके से आप free में crypto earn कर सकते है आपको किसी तरह की कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पड़ती है ज़ब आप इस एप्लीकेशन पर अपना account बनाते है तो आपको एक Refer Code दिया जाता है अगर आपके इस Refer Code का इस्तमाल करके कोई भी अपना Account CoinDcx पर create करता है तो यहां पर आपको 25 USD कमा सकते है

≠ 2 Crypto Staking करके CoinDcx App से पैसे कमाय

Crypto Staking करके भी आप Crypto से अच्छे पैसे कमा सकते है Crypto staking में आपको किसी भी तरह का risk नहीं होता है आपको सिर्फ एक बार किसी crypto में इन्वेस्टमेंट करने होती है और कुछ समय के लिए CoinDcx के प्लेटफॉर्म पर आपको अपनी Crypto को होल्ड करना होता है आप जितने समय के लिए अपनी crypto को होल्ड करते है उतना ज्यादा आपको आपकी Crypto पर interset दिया जाता है Crypto Staking एक बेहद ही अच्छा प्रोग्राम माना जाता जाता है Crypto currency से बिना risk के पैसे कमाने के लिए जो भी लोग Crypto में Trading या इन्वेस्टमेंट करने से डरते है उनके लिए यह बेहद ही अच्छा option माना जाता है

≠ 3 Crypto में निवेश करके CoinDcx App से पैसे कमाय

Crypto से पैसे कमाने के लिए यह भी एक बेहद ही अच्छा option है जो भी लोग crypto में निवेश करने से डरते है उनके लिए यह बहुत बढ़िया एप्लीकेशन है CoinDcx पर 200 से अधिक क्रिप्टोकरेंसी मौजूद है जिनमें आप long-term या Short-term इन्वेस्टमेंट करके अच्छे पैसे कमा सकते है

CoinDcx App पर Account कैसे बनाये

CoinDcx App पर आप अपना Account सिर्फ कुछ ही सिंपल तरीको का इस्तमाल कर बना सकते है

≠ सबसे पहले आपको अपने PlayStore से CoinDcx एप्लीकेशन को डावनलोड करना है

≠ अगर आप CoinDcx पर पहली बार Account बना रहे है तो आपको SignUp बटन पर क्लिक करना है लेकिन अगर आपका Account पहलेसे ही CoinDcx पर है तो आपको Login बटन पर क्लिक करना है

≠ अब आपको अपनी Gmail Id को fill कर Continue बटन पर क्लिक करना है

≠ आपने जो Gmail Fill की थी उसे आपको verfiy करना होगा और पासवर्ड भर कर continue पर क्लिक करना है

≠ अब आपको अपने मोबाइल. को OTP के द्वारा verfiy करना होगा

इन सभी स्टेप्स को अगर आप अच्छे से follow करते है तो आपका CoinDcx पर Account बनकर त्यार हो जायेगा लेकिन आप इस Account से क्रिप्टोकरेंसी तब तक नहीं खरीद सकते जब तक आप अपनी KYC को कम्पलीट नहीं कर लेते है KYC को कम्पलीट करने के लिए आपको निचे स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर follow करना होगा

Join Telegram

CoinDcx App पर KYC पूरी कर Crypto को खरीदे

≠ आपको अपने Account में जाकर Account Settings के Option पर क्लिक करना है

≠ आपको Complete Your KYC का बटन Show होगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा

≠ क्लिक करने के बाद आपको अपनी एक रियल सेल्फी को अपलोड करना है

≠ इसके बाद आपको अपने आधार Card और PAN Card दोनों डाक्यूमेंट्स की आगे और पीछे की फोटो को अपलोड करना है

≠ इन सभी स्टेप्स को करने के बाद में आपकी KYC पूरी हो जाएगी आपके डाक्यूमेंट्स को Verfiy करने के लिए CoinDcx 24 घंटे का समय लेता है अगर आपने किसी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने में कोई गलती है तो CoinDcx के द्वारा आपको सूचित किज्या जायेगा लेकिन अगर आपने सभी डाक्यूमेंट्स को सही से अपलोड किया है तो आप बिना किसी परेशानी के किसी भी crypto को खरीद सकते है लेकिन किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के लिए आपके CoinDcx वॉलेट में Fund होना बेहद जरूरी है Fund Add करने के लिए आपको CoinDcx में अपना Bank Account जोड़ना होगा तो चलिए जानते है की CoinDcx में अपना Bank Account कैसे जोड़े

CoinDcx App में Bank Account जोड़ Fund कैसे Add करे सबसे पहले आपको Account Setting पर क्लिक करना है

≠ इसके बाद आपको Add Bank Account बटन पर क्लिक करना होगा

≠ अब CoinDcx आपसे आपकी Bank Details मांगेगा जैसे -: Account no. Ifsc Code etc. आपको यह सब जानकारी fill कर प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक करना है

≠ अब आपके रजिस्टर मोबाइल नो. पर एक OTP आएगा जिसे आपको Verify करना है

इन सभी स्टेप्स को follow करने के बाद में आपका Account CoinDcx पर Add हो जायेगा अब जानते है की कैसे आप Fund को CoinDcx पर Add कर सकते है

≠ सबसे पहले आपको Account Setting में जाना है

≠ यहां पर आपको Add Fund के बटन पर क्लिक करना है और वह अमाउंट fill करना है जितना Fund आप लेना चाहते है

≠ अब आपको UPI, Pay Later, Net Banking जैसी option मिल जायेंगे fund Add करने के लिए इनमें किसी का भी इस्तमाल कर आप अपने Mobikwik Account से पेमेंट को ले सकते है

≠ इन सभी स्टेप्स को follow करने के बाद आप अपने CoinDcx में fund को Add कर पाओगे

CoinDcx App की विषेसताये (Advantage Of CoinDcx App )

≠ इस एप्लीकेशन का सबसे बढ़ा फायदा यह है की इसमे आप सिर्फ 100 ₹ से किसी भी Crypto में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते है

≠ अगर किसी इन्वेस्टर को ज्यादा जानकारी नहीं है तो वो भी इस एप्लीकेशन में आसानी से crypto से बिना risk के पैसे कमा सकता है

≠ इस App पर 200 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी मिल जाती है आप अपनी पसंदीदा Crypto में Trading कर सकते है.

≠ इस App में आप Crypto Staking जैसे Features का इस्तमाल कर बिना risk के भी पैसा कमा सकता है

≠ अगर user को किसी भी तरह की परेशानी है तो कस्टमर केयर तुरंत उसका समाधान करती है

≠ CoinDcx पर Crypto बेचने और खरीदने पर कोई एक्स्ट्रा fees नहीं लगाई जाती है

Conclusion

आज के लेख में हमने CoinDcx के बारे में जाना अगर आपको CoinDcx पर account Create करने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करना और अपने Valueable comments करना ना भूले.

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार