Coinswitch-Kuber क्या है Coinswitch in hindi 2022

अगर आप भी किसी अच्छे crypto exchange की तलाश में घूम रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है आज की इस पोस्ट में आप सबसे भरोसेमंद exchange Coinswitch-Kuber के बारे में जानेंगे.

अगर आप भी crypto investment के साथ साथ एक और तरिके से क्रिप्टोकरेंसी को earn करना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा.

इस पोस्ट में हम Coinswitch Kuber का इस्तमाल कैसे करे कैसे हम इस exchange की मदद से बिटकॉइन फ्री में earn कर सकते है Coinswitch kuber में crypto को Sell और Purchase कैसे करे जानने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा.

Coinswitch-Kuber क्या है.?

Coinswitch-Kuber
CoinSwitch-kuber

Coinswitch Kuber 2017 में Cryptocurrency exvhange Wallet के रूप में हुई थी इसका इस्तमाल क्रिप्टोकरेंसी को Buy और Sell करने के लिए किया जाता है

इस exchange को भारतीय निवेस्को के लिए 31 May 2020 को GooglePlaystore पर उपलब्ध करवा दिया गया था इस exchange को इस्तमाल करके आप crypto को buy और sell करके तो पैसे कमा ही सकते है इसके साथ ही आप इस exchange के Refer and Earn फीचर पर काम करके भी पैसे कमा सकते है

इस exchange पर आपको 500 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी मिल जाएंगी जिसमें आप बहुत ही सिंपल तरिके से अपनी investment को शुरू कर सकते है आपको crypto में निवेशक के लिए कोई करोड़ो रुपय की जरूरत नहीं इस exchange पर आप अपनी crypto जर्नी को सिर्फ ₹100 से शुरू कर सकते है

Coinswitch kuber Account कैसे बनाये

यहां तक आपको पता चल गया होगा की आखिर यह exchange क्या है अब हम जानेंगे की इस पर हम अपना अकाउंट कैसे बनाये

  • सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को अपने प्ले स्टोर से डावनलोड करना होगा
  • डावनलोड करने के बाद ज़ब आप इस exchange को ओपन करेंगे तो आपको अपना मोबाइल नंबर OTP के जरिये verify करना होगा
  • इसके बाद आपको इसमें अपना 4 digit का पासवर्ड बनाना होगा.
  • अब आप इस exchange के home page पर चले जायेंगे
  • अब आपको सेटिंग्स में जाकर अपनी KYC को complete करना होगा
  • KYC में आपको अपना real Aadhar Card, Pancard, और रियल सेल्फी को submit करना होगा
  • आपकी KYC को Coinswitch kuber की Team के द्वारा 5 मिनट में verify कर दिया जायेगा.
  • आपकी KYC complete होने के बाद में आपको अपना बैंक अकाउंट Add करना होता है

इस सब स्टेप्स को complete करने के बाद में आपका अकाउंट Coinswitch Kuber पर बन जायेगा. अब हम इस प्लेटफॉर्म की मदद से कैसे किसी भी crypto को sell और purchase कर सकते है इस बारे में जानेंगे.

Ripplecoin kya hai ? XRP-Coin in hindi 2022

Buy and Sell Crypto With Coinswitch-kuber

किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को buy करने के लिए पहले आपके अकाउंट में उतने पैसे होने चाहिए जितने की आप क्रिप्टोकरेंसी buy करना चाहते है

सबसे पहले आपको Coinswitch kuber exchange में login करना है इसके बाद आपको Deposite वाले बटन पर क्लिक करना है

इसके बाद आपके सामने एक नया page खुल जायेगा अब आपको जितने पैसे add करने है उतना अमाउंट यहां डालना है और डिपाजिट पर क्लिक कर देना है

अब आपको दो पेमेंट ऐड करने के 2 ऑप्शन नज़र आएंगे

  1. Bank Transfer
  2. UPI

पहले ऑप्शन को आप अभी इस्तमाल कर सकते है इस ऑप्शन में आप NEFT, RTGS, IMPS की मदद से पेमेंट को ऐड कर सकते है

दूसरे वाले ऑप्शन को आप अभी इस्तमाल नहीं कर सकते क्युकी क्युकी crypto पर सरकार सख्त क़ानून लागु कर रही है crypto में निवेश करने वाले लोगो को पता होगा की crypto में प्रॉफिट होने पर सरकार को 30% का टैक्स देना होगा

इन्ही सख्त कानूनों के चलते Coinswitch Kuber पर कुछ दिनों से UPI पेमेंट को ब्लॉक कर दिया गया है आप सिर्फ बैंक ट्रांसफर का ही इस्तमाल करके पेमेंट को अपने वॉलेट में add कर सकते है

Refer And Earn with Coinswitch-kuber

Coinswitch kuber के बारे में इतनी सब बाते जानने के बाद अपने अपना अकाउंट तो बना ही लिया होगा इसका सबसे अच्छा फीचर मुझे यही लगता है क्युकी इस फीचर की मदद से मैं खुद काफी पैसे earn कर चूका हु

Coinswitch kuber आपको एक लिंक देता अगर आप उस लिंक की मदद से किसी का अकाउंट ओपन करवाते है तो आपको एक अकाउंट का ₹150 Coinswitch kuber के द्वारा दिया जाता है

अगर आप डेली की 10 अकाउंट भी ओपन करवा देते है तो आप इस exchange से डेली का 1500₹ कमा सकते है

अगर आप अपने लिंक से किसी का अकाउंट ओपन करवाते है तो आपको तो 150₹ मिलते है लेकिन सामने वाले को भी अकाउंट ओपन होते ही 50₹ के बिटकॉइन बिलकुल फ्री मिलते है

Terra कॉइन क्या है ? Terra coin in hindi-2022

क्या Coinswitch-Kuber Exchange safe है

किसी भी क्रिप्यो exchange मै पैसे लगाने से पहले हर व्यक्ति को यही लगता है की क्या यह exchange safe है क्युकी क्रिप्टोकरेंसी decentralized है जिसे पर किसी का कोई अधिकार नहीं है

तो अगर आपके साथ कोई scam होता है तो आप किसी से complaint भी नहीं कर सकते लेकिन Coinswitch kuber भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है और यह Googleplaystore पर भी Available है

आपकी जानकारी के लिए मैं बता दू की Google किसी भी ऐसे एप्लीकेशन को सपोर्ट नहीं करता जिसमें कोई scam हो और playstore पर इस एप्लीकेशन की 4.1 रेटिंग मिली हुई है इस एप्लीकेशन के 10+ Millions Dowanloaders हो चुके है इस एप्लीकेशन के एडवरटाइजिंग Bolywood celebrity’s द्वारा की जाती है

तो आप बिना किसी संकोच के इस एप्लीकेशन ki मदद से अपनी crypto जर्नी शुरू कर सकते है

किसी भी क्रिप्टोकरेंसी मैं निवेश करने से पहले उसके बारे मैं अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ले यह पोस्ट केवल एजुकेशन purpose कर लिए लिखी गयी है.

Conclusion

आज ki पोस्ट मैं हमने Coinswitch kuber क्रिप्टोकरेंसी exchange वॉलेट के बारे मैं जानकारी प्राप्त की अगर आपको जानकारी अछि लगी हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले और अपने विचार comments मैं जरूर बताये ऐसी ही जानकारी के लिए हमें अभी follow करे.

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार