Commodity ट्रेडिंग क्या है ? Commodity trading hindi_1

Commodity Trading Kya Hai : दोस्तों आप अपने पैसो से शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करके अच्छी income कमा सकते है लेकिन ट्रेडिंग भी कई प्रकार की होती है जैसे :- Intraday trading, Delivery Trading, and Commodity trading etc. लेकिन आज की इस ब्लॉपोस्ट में हम कमोडिटी ट्रेडिंग के बारे में जानकारी जानने वाले है

कमोडिटी ट्रेडिंग के जरिये भी investor अच्छे paise कमा सकता है अगर आप भी कमोडिटी ट्रेडिंग के बारे में हिंदी में जानकारी पाना चाहते है तो इस ब्लॉपोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा क्युकी आज कि इस पोस्ट में हम जानेंगे Commodity trading क्या है, Commodity trading से paise कैसे कमाय, कमोडिटी ट्रेडिंग के फायदे एवं नुक्सान क्या है कमोडिटी ट्रेडिंग से paise कैसे कमाय !

कमोडिटी क्या है ( Commodity trading in hindi )

ऐसी प्रकृतिक वस्तु या वस्तुओ का समूह है जिनका इस्तमाल हम अपने दैनिक जीवन में करते है वस्तु भोजन, ऊर्जा, धातु आदि के रूप में भी हो सकती है वस्तुओ को भौतिक रूप से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है कमोडिटी ट्रेडिंग वह स्थान है जहाँ पर विभिन्न वस्तुओ एवं उत्पादों को खरीदा और बेचा जाता है

एक कमोडिटी कोई भी कच्चा माल या प्राथमिक क़ृषि उत्पाद है जिसे खरीदा या बेचा जाता है जैसे :- गेहूं, सोना, एवं कच्चा तेल आदि

कमोडिटी ट्रेडिंग क्या है ? ( What is Commodity trading in hindi )

शेयर मार्किट में कंपनी के shares को खरीदा और बेचा जाता है जिसे investor मुनाफा कमाता है शेयर मार्किट में investor बहुत तरह की ट्रेडिंग करके shares से paise बनाता है लेकिन शेयर मार्किट में एक ऑप्शन कमोडिटी का भी है जिस से बहुत कम लोग प्रचलित है कमोडिटी का इस्तमाल करके भी आप paise कमा सकते है

कमोडिटी ट्रेडिंग के अंदर हमारी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाली हर वस्तु को खरीदा और बेचा जाता है कमोडिटी ट्रेडिंग आप आम ट्रेडिंग की तरह कर सकते है यह equity market की ट्रेडिंग से थोड़ी अलग होती है भारत में पहले कमोडिटी ट्रेडिंग करने पर प्रतिबंध लगा था लेकिन 2003 में इस प्रतिबंध को हटा दिया गया जिसके बाद हर इन्वस्टर अपने ज्ञान के हिसाब से इस ट्रेडिंग को कर सकता है

कमोडिटी मार्किट के प्रकार ( types of commodity market )

Commodity trading

Commodity मार्किट मुख्यतः 4 प्रकार का है

# Base Metals ( आधार धातु )

ऐसी धातु जिसमें किसी प्रक्रिया की कोई मिलावट नहीं की जाती है जो मुख्य धातु होने के कारण उसमें ट्रेडिंग करते है इस तरह की धातुओ के अंदर हम कॉपर, लेड, गोल्ड, सिल्वर, जींक आदि कमोडिटी ट्रेडिंग कर सकते है

# Agri-Commodity ( क़ृषि उत्पाद )

इस तरह की ट्रेडिंग में हम पशुओ या क़ृषि से संबंधित उत्पादों में ट्रेडिंग करते है जिन्हे Agri – Commodity ट्रेडिंग कहा जाता है गेहूं, चावल, सोयाबीन, दाल, आदि इस तरह के उत्पादों में हम commodity trading, कर सकते है.

# Energy Commodity ( ऊर्जा वस्तुए )

ऐसी कमोडिटी मार्किट जिसमें घरो और उद्योगो में इस्तमाल होने वाली ऊर्जा वस्तुओ में ट्रेडिंग की जाती है इसके अंदर हम crude oil, natural gas बिजली आदि में ट्रेडिंग कर सकते है

# Environmental Commodity ( पर्यावरण वस्तुए )

जैसा की आपको नाम से ही पता लग रहा है की इस तरह की ट्रेडिंग में आप पर्यावरण से संबंधित वस्तुओ में ट्रेडिंग कर सकते है इस तरह की ट्रेडिंग में नवीनकरण ऊर्जा, कार्बन उत्सुर्जन, सफ़ेद प्रमाणपत्र आदि वस्तुए सम्मिलित है आप अपने अनुसार इस तरह की कमोडिटी ट्रेडिंग में निवेश कर सकते है

. Join Telegram

कमोडिटी में ट्रेडिंग कैसे शुरू करे करे

कमोडिटी में ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपको एक Demat Account की आवश्यकता होती है सबसे पहले आपको अपना Demat Account open करवाना होगा Demat Account आप अपने पसंदीदा बोर्कर के साथ खुलवा सकते है जैसे :- Groww, Angel One, Upstox, Zerodha etc.

Demat Account खुलने के बाद में आप अपनी पसंद की केटेगरी में निवेश कर कमोडिटी ट्रेडिंग कर सकते है लेकिन Option Trading और Commodity trading करने के लिए सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन Zerodha को ही माना जाता है लेकिन आपको इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए की आपको एक्सचेंज पर ऑडर देने के लिए आपको अभी भी अच्छे ब्रोकर क्व माध्यम से जाना होगा

कमोडिटी से paise कैसे कमाय

अगर आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट है तो आप भी कमोडिटी की मदद से paise कमा सकते है अगर आपने अभी तक अपना ट्रेडिंग अकाउंट नहीं खुलवाया है तो आप ऊपर दिए गए एप्लीकेशन की मदद से अपना ट्रेडिंग अकाउंट सिर्फ कुछ ही मिंटो में घर बैठे खुलवा सकते है

कमोडिटी में आप Furure Contracts के मदद से अच्छे paise कमा सकते है कमोडिटी मार्किट में ट्रेडिंग करने का समय 9:00 AM बजे से लेकर रात के 11:30 PM तक होता है

कमोडिटी मार्किट के अंदर आपको कमोडिटी के Future का लौट खरीदना या बेचना होता है अगर आपने सस्ते में लौट को खरीदा है और उसका भाव बढ़ जाता है तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है

अगर आपको Technical Analysis की ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपके लिए कमोडिटी मार्किट नुकसानदायक हो सकती है क्युकी यह मार्किट बहुत ज्यादा अनिश्चिताओ से भरा हुआ है इसलिए आपको कमोडिटी मार्किट से मुनाफा कमाने के लियर Technical Analysis का होना बहुत जरूरी है.

कमोडिटी ट्रेडिंग के फायदे ( Advantage Of Commodity Trading )

कमोडिटी ट्रेडिंग करने के कुछ फायदे इस प्रकार है

👉 किसी भी ब्रोकर के द्वारा अपना Demat/trading अकाउंट open करवा कर कमोडिटी में इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है

👉. इस मार्किट में scam की सम्भावना बहुत कम हो जाती है क्युकी कमोडिटी मार्किट को भी SEBI के द्वारा नियंत्रित किया जाता है

👉. किसानो, एवं वास्तविक उपयोगकरताओ के लिए कमोडिटी के दम में भी उतार चढ़ाव का risk भी कम हो जाता है

👉. कमोडिटी अपने इन्वेस्टर्स को अपने पोर्टफोलियो में विविधता करने की अनुमति देता है क्युकी कच्चे माल में स्टॉक के साथ कम संबंध होता है

कमोडिटी के नुक्सान ( DisAdvantage Of Commodity )

कमोडिटी ट्रेडिंग के कुछ नुकसान भी है जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए.

👉. कमोडिटी बहुत ज्यादा महंगी होती है इसलिए हर कोई investor इसमें इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकता है

👉. कमोडिटी मार्किट में कुछ मामूली प्रतिशत भी गिरावट होने पर भी निवेशकों को भारी नुक्सान होता है

👉. अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है या आप किसी की सलाह पर इस मार्किट में कदम रखने जा रहे है तो यह आपके किये नुकसानदायक साबित हो सकता है

Conclusion

आज की ब्लॉपोस्ट में हमने Commodity trading के बारे में जानकारी प्राप्त की है अगर आपको पोस्ट पढ़कर थोड़ी भी जानकारी मददगार लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे क्युकी ज्ञान बाटने ज़े बढ़ता है हम उम्मीद करते है की इस ब्लॉपोस्ट को पढ़कर आपको कमोडिटी के बारे में दूसरी कोई भी लॉस्ट पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आप शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट करते है तो कमेंट में YES जरूर लिखें

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार