Crypto Credit Card क्या है कैसे Apply करे 2023 में

क्रिप्टोकरेंसी आज के समय में हर इन्वेस्टर की जिंदगी में अहम भूमिका निभाती है हर इन्वेस्टर crypto में इन्वेस्टमेंट कर अपने पैसे को बढ़ाना चाहता है crypto market में हर दिन नए नए coin लॉन्च होते रहते है ग्लोबल स्तर पर Crypto को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है Crypto के साथ साथ इन्वेस्टर Crypto Credit Card को भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे है

लेकिन बहुत से लोगो को अब भी Crypto Credit Card के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है अगर आप भी इस card के बारे में जानना चाहते है की यह Crypto Credit Card क्या है कैसे काम करता है इस Crypto Card के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़िएगा.

Crypto Credit Card क्या है

Crypto Credit Card बिलकुल आम तरह के Credit Card की तरह होता है आम card में आप पैसे का लेन देन करते है लेकिन Crypto Credit Card में आप सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी के साथ ही भुगतान कर पाते है इसका इस्तमाल आप आम credit card की तरह कर सकते है बस आपको आम Credit Card की बजाये Crypto Credit Card में काफी ज्यादा मात्रा में पॉइंट्स और रिवर्ड्स दिए जाते है

Crypto Credit Card
Crypto Card

Crypto Credit Card का भुगतान क्रिप्टोकरेंसी पर निर्भर करता है आप इस card का इस्तमाल करके कंपनी से बहुत से पुरस्कार अर्जित कर सकते है Crypto Credit Card लॉन्च करने वाली कंपनी users को हर ट्रांसक्शन पर आकर्षित कैशबैक प्रदान करती है

जैसे जेमिनी नाम कंपनी अपने Card की हर bitcoin ट्रांसक्शन पर 3% का CashBack पॉइंट देती है लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की ज़ब इन्वेस्टर का आम Credit Card का इस्तमाल करने से काम चल रहा है तो वो इस Crypto Card का इस्तमाल क्यों करे क्या इसके इस्तमाल से कोई विशेष लाभ मिलता है आइये जानते है

Join telegram

Crypto Credit Card काम कैसे करता है

आमतौर पर आम Credit Card और क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में कोई ख़ास अंतर नहीं है लेकिन क्रिप्टोकरेंसी decentralized है इसलिए यहां पर इसके भुगतान करने की विधि में थोड़ा change हो जाता है क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के लेनदेन को बेहतर ढंग से समझने के लिए हमने niche चार्ट बनाया है आइये समझते है यह कार्ड कैसे काम मरता है

. Card का उपयोग आप POS, POW, ऑनलाइन shopping या अन्य उदेस्यो के लिए किया जाता है

. ज़ब भी कोई user इस कार्ड का इस्तमाल करता है तो इसका ecosystem व्यापारी को लेनदेन करने के लिए अनुरोध भेजता है

. लेनदेन अनुरोध प्राप्त करने के बाद में जारीकर्ता लेनदेन की सभी Basic Details जो जांचता है

. सभी Details Verify होने के बाद में लेनदेन को व्यापारी द्वारा मंजूरी दे दी जाती है

. क्रिप्टो फण्ड को जारी कर दिया जाता है लेनदेन को रिकॉर्ड के रूप में चिन्हित किया जाता है

. लेनदेन की राशि के आधार पर user के खाते में Points cashback और rewards भेज दिए जाते है

आम क्रेडिट कार्ड की तरह ही यह कार्ड काम करता है इस तरह के कार्ड में आप ब्लॉकचैन क्रिप्टोकरेंसी जैसी नई तकनीक के बारे में जान पाते है

Crypto क्रेडिट Card Charges

आपको Crypto Credit Card के बारे में पता चल गया लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की जिस तरह आम Credit Card की Repayment समय से ना करने पर उसके ऊपर Charge लगते है तो क्या इस card पर भी charge लगते है

आम card की तरह इस Card की Repayment समय पर ना करने से कंपनी द्वारा Charge लगाया जाता है आमतौर पर अगर आप Crypto Credit Card की Repayment को देरी से भरते है तो आपको 2% तक का Charge भरना पड़ सकता है लेकिन अगर आप समय से पेमेंट का भुगतान कर देते है तो आपको किसी तरह का कोई Charge नहीं देना पड़ता.

Crypto Credit Card का इस्तमाल कहा करे

यह Points आपको जरूर पता होना चाहिए क्युकी अगर आपको पता हो की इस Card का इस्तमाल आप कहा कहा कर सकते है तो आप उस से और ज्यादा मुनाफा कमा सकते है अगर आपको यह पता नहीं होगा की आप इस card से क्या क्या कर सकते है तो आधे से ज्यादा समय तो आपको इस card का इस्तमाल सिखने मशीन चला जायेगा बहुत सी कम्पनिज सिमित समय से लिए cashback ऑफर करती है

. इस card का इस्तमाल आप बिना crypto बेचे शॉपपिंग कर सकेंगे

. इस card के इस्तमाल से आप अनलिमिटेड Cashback, Points, Rewards जीत सकते है

. यात्रा के दौरान आप किसी भी होटल या रेस्तरा के बिल का भुगतान आप इस card से कर सकते है

. इस card के इस्तमाल से आप फ्री में Crypto भी जीत सकते है

. जीते हुए पुरस्कार को आप दोबारा शॉपिंग कर इस्तमाल में ला सकते है

Crypto Credit Card बनाने वाली कम्पनिया

अभी पूरी दुनिया में ज्यादा Crypto Card मौजूद नहीं है क्युकी कुछ गिनी चुनी कंपनियों ने ही इस card को लॉन्च किया है जाहिर सी बात है की अगर इन कंपनियों ने Crypto Card बनाया है तो आने वाले समय में और भी बहुत सी कम्पनिया Crypto Card को बना सकती है लेकिन बाजार में इतनी कम्पनिया उपलब्ध नहीं है की जो बहुत से crypto Card बना सके

इसी कारण से बहुत सी नई कम्पनिया और नए स्टार्टअप है जो नए Crypto Card बनाने से लेकर उन्हें समय पर जारी करने पर काम कर रही है फिलहाल अभी के समय पर Visa और MasterCard ने ही Crypto Card को लॉन्च किया है लेकिन आने वाले समय में बहुत सी कम्पनिया अपने Crypto Card को लॉन्च करेगी.

Crypto Card के लिए अप्लाई कैसे करे

अगर आप भी Crypto Credit Card का आनंद लेना चाहते है तो आप भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है Crypto Card के लिए अप्लाई करना उन लोगो के लिए मुश्किल हो सकता है जिन्हे ब्लॉकचैन या क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बिलकुल ज्ञान नहीं है लेकिन आप इसमें रूचि रखते है तो niche दिए गए स्टेप्स को follow करके आप इस Card के लिए अप्लाई कर सकते है

. सबसे पहले आपको किसी एक अच्छी कंपनी का चुनाव करना है जिसका आप Crypto Card बनवाना चाहते है

. कंपनी का चुनाव करने के बाद में आपको उसकी Offical वेबसाइट पर जाना है

. वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको अपना अकाउंट बनाना है

. अकाउंट बनाने के बाद में आप Simply उस कंपनी के Crypto Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते है

लेकिन किसी भी Crypto Card के लिए अप्लाई करने से पहले आपको कुछ विशेष बातो का ध्यान रखना चाहिए जिसे हमने नीचे बताया है

Conclusion

आज के इस लेख में हमने Crypto Credit Card के बारे में जानकारी प्राप्त की है अगर आपका कोई भी सवाल Crypto card को लेकर रह गया है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो पोस्ट को लाइक जरूर करना और ऐसे ही ज्ञानी कंटेंट के लिए हमें Follow जरूर करे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार