Crypto lending क्या है What is Crypto lending in hindi 2022

Crypto Lending क्या है बहुत से लोगो को सिर्फ क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट करके ही पैसा कमाने के बारे में पता है लेकिन ऐसे बहुत से तरिके से जिनकी मदद से आप क्रिप्टो में बिना इन्वेस्टमेंट या थोड़ी इन्वेस्टमेंट करके भी बहुत बढ़िया पैसे कमा सकते है CRYPTO-AIRDROP एक बहुत बढ़िया तरीका है जिस से आप क्रिप्टो में बिना इन्वेस्टमेंट किये भी बहुत अच्छे रुपय कमा सकते है

Crypto lending ऐसा जरिया है जिस से आप अपनी क्रिप्टो को किसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से ब्याज पर दे सकते हो एक निर्धारित समय के बाद में आप अपनी क्रिप्टो को ब्याज के साथ वापस निकल सकते हो.

अगर आप भी अपनी क्रिप्टो से ब्याज पाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा क्युकी इस लेख में Crypto Lending की सारी परिकिर्या को समझेंगे और सबसे बढ़िया crypto Lending प्लेटफॉर्म के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानेंगे.

Crypto Lending क्या है

Crypto Lending ऐसा process है जिस से आप अपनी क्रिप्टो को किसी माध्यम के जरिये ब्याज पर दे सकते हो या आप बिना किसी मध्यस्त के भी अपनी क्रिप्टो को ब्याज पर दे सकते हो जो की काफी जोखिम भरा है. ब्याज की अवधि समाप्त होने के बाद आप अपनी क्रिप्टो को निर्धारित ब्याज के साथ प्राप्त कर सकते हो.

Crypto lending
Crypto Lending

Crypto Lending का पूरा process एक चैन के रूप में कार्य करता है ज़ब कोई भी इन्वेस्टर अपनी क्रिप्टो को किसी प्लेटफॉर्म पर lend करवा देता है तो वह प्लेटफॉर्म अन्य फर्म या व्यक्ति को क्रिप्टो ब्याज पर दे देता है ब्याज पर देने से पहले प्लेटफॉर्म उस व्यक्ति से trust के तोर पर Digital Assets गिरवी रख लेता है ज़ब वह ब्याज के साथ क्रिप्टो वापस कर देता है तो प्लेटफॉर्म उसे उसकी एसेट्स लौटा देता है.

इन्वेस्टर अपनी क्रिप्टो को समय अवधि पूरी होने पर ब्याज के साथ वापस ले सकता है अगर आप भी अपनी क्रिप्टो को ब्याज पर देना चाहते है तो इसके लिए बहुत से एप्लीकेशन मौजूद है जिनके इस्तमाल से आप अपनी क्रिप्टो को ब्याज पर दे सकते हो. अगर आप ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानना चाहते है तो पोस्ट को पढ़ते रहिये.

Best Crypto Lending Plateform

Crypto को lend करवाने के लिए सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म की लिस्ट हमने आपके लिए बनाई है ताकि आपका कीमती समय बर्बाद न हो ये ऐसे प्लेटफॉर्म है जिनको इस्तमाल करना बेहद आसान है इस सूची में बहुत से प्लेटफॉर्म Centralized है Decentralized और centralized में अंतर को हम आगे जानेंगे

1. CoinDcx

CoinDcx को भारत का सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म मना जाता है CoinDcx में एक Multisig Cold Wallet System है जो डिजिटल एसेट्स को सुरक्षित रखने के काम आता है CoinDcx में आप 7 दिनों की अवधि में अपने निवेश को अपनी इच्छानुसार निकाल सकते हो और अगर आप 4 बिटकॉइन से कम का लेनदेन करते हो तो आपको CoinDcx में KYC पूरा करने की कोई जरूरत नहीं है.

2. Crypto.Com

भरोसेमंद एप्लीकेशन में से एक Crypto. Com को भी सबसे बढ़िया lending प्लेटफॉर्म माना जाता है इसके डैशबोर्ड पर एक सरल interset Calculator मौजूद है जो बहुत से लोगो के आकर्षण का केंद्र बनता है

3. Binance

Binance ने खुद की क्रिप्टो को भी market मे लॉन्च कर रखा है Binance के ऊपर बहुत से व्यक्ति भरोसा करके trading, Investment तक करते है Binance, पर crypto lending Flexible Savings के रूप में कार्य करती है Binance का इस्तमाल करने के लिए यूजर को KYC को पूरा करना पड़ेगा.

4. CoinLoan

सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म माने जाना वाला Coinloan जिसे 2017 को market में उतारा गया था इस प्लेटफॉर्म पर crypto को lend करवाना बेहद ही आसान है अगर किसी व्यक्ति को crypto की ज्यादा नॉलेज नहीं है वो व्यक्ति भी अपनी crypto के जरिये ब्याज ले सकता है Coinloan का headquater यूरोप में स्थित है

5. Nexo

Nexo crypto को सामान्य 20% का return प्रदान करता है आपको Nexo प्लेटफॉर्म का इस्तमाल करने के इस एप्लीकेशन पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद में आप इस अप्प पर अन्य crypto में investment को भी शुरू कर सकते है

Crypto lending प्लेटफॉर्म्स कैसे काम करते है

Crypto Lending प्लेटफॉर्म एक ऐसा process है जहा से विभिन्न प्रकार के उपयोगकरता crypto का योगदान करते है और बहुत से उपयोगकरता crypto को उधार पर लेते है यह ऐसा स्त्रोत है जहाँ से उपयोगकरता अपनी पसंद की crypto को कभी भी उधर पर एक समय अवधि के लिए ले सकता है

Crypto को उधार देने की राशि यूजर के द्वारा दी गयी अश्वसान के रूप में राशि को देखकर तय की जाती है

जैसे आप किसी भी वस्तु पर लोन लेते है तो आपको उस वस्तु के कागजात लोन कंपनी को जमा करवाने पड़ते है इस से यह होता है की अगर आप किसी कारणवस उस लोन को चुकाने में असमर्थ रहते है तो आपकी वो वस्तु लोन कंपनी के द्वारा जप्त कर ली जाती है

इसी तरह अगर किसी कारणवस आप crypto को. समय अवधि में ब्याज के साथ नहीं लौटा पाते है तो आपके द्वारा आस्वासन में दी गयी राशि को जप्त कर लिया जाता है ज़ब उपयोगकरता ब्याज के साथ crypto को वापस कर देता है तो उसे उसकी राशि लौटा दी जाती है

आमतौर पर crypto lendig प्लेटफॉर्म 2 प्रकार के होते है केंद्रिकृत (Centralized )और विकेंद्रिकृत (Decentralized) इनके अंतर के बारे में जानने के लिए पड़ते रहिये.

Types of Lending Plateform

क्रिप्टो लेंडिंग प्लेटफॉर्म ऐसा प्रोग्राम है जो इन्वेस्टर द्वारा दी गयी क्रिप्टो और borrow की गयी क्रिप्टो का लेखा जोखा रखता है इन प्रोग्रामस को मुख्य रूप से 2 भागो में विभाजित किया गया है.

. केंद्रिकृत (Centralized )

. विकेंद्रिकृत (Decentralized )

(केंद्रिकृत ) Centralized

इस तरह के प्लेटफॉर्म को किसी समूह या किसी संगठन के लोगो के द्वारा operate किया जाता है इस तरह के प्लेटफॉर्म्स का इस्तमाल करना बेहद ही आसान है क्युकी इसे आम लोगो के द्वारा operate किया जाता है तो इसके function को समझना बेहद ही आसान है अगर आप क्रिप्टो market में नए है और अपनी क्रिप्टो को पहले बार lend करवा रहे है तो आपको केंद्रिकृत प्लेटफॉर्म्स का इस्तमाल करना चाहिए अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी आती है तो आप बिना किसी झिझक के लोगो से मदद मांग सकते है

विकेंद्रिकृत (Decentralized )

इसके नाम से आप अंदाजा लगा सकते है Decentralized मतलब ऐसे प्लेटफॉर्म जिनपर किसी भी व्यक्ति या समूह का कोई नियंत्रण नहीं होता उपयोगकरता के पास हर एक लेन. देन का लेखा जोखा होता है हर तरह के लेन देन Blockchain Technology की मदद से किये जाते है

जिस भी व्यक्ति को ब्लॉकचैन या decentralized का थोड़ा अनुभव हो उसी व्यक्ति को इस प्लेटफॉर्म का इस्तमाल करना चाहिए क्युकी अपने डाटा का रिकॉर्ड इसमें खुद ही रखना पड़ता है

Crypto को lend करने के फायदे :

Crypto lending के बहुत से फायदे है जिनके बारे में आपको आवश्य जानना चाहिए

Passive Income

Crypto Lending की मदद से सभी crypto holders अपनी crypto को lend करवा कर क्रिप्टोकरेंसी से passive income generate कर सकते है

Credit Score

अगर आप आमतौर पर बैंको से लोन लेते है तो आपके credit score के आधार पर ही आपको लोन दिया जाता है लेकिन अगर आप किसी भी crypto lending plateform का इस्तमाल कर रहे है तो आपके लोन के लिए किसी प्रकार का कोई credit score चेक नहीं किया जाता

Interset rate कम होना

यहां पर आपको 8 से 10% की ब्याज पर लोन मिल जाता है crypto loan की ब्याज दर personal loan से बेहद ही कम होती है

Smart Contract

Lending और borrowing दोनों ही ट्रांसक्शन Smart contract के द्वारा होती है और अगर आपका loan यहां पर aprove हो जाता है तो आपको फंड्स मिलने में यहां ज्यादा समय नहीं लगता उपयोगकरता को तुरंत ही फंड्स मिल जाते है

Conclusion

इन्वेस्टर के लिए उसके द्वारा होल्ड की गयी crypto को lend करके ब्याज प्राप्त करना एक बेहद ही बढ़िया निर्णय है अगर आपका कोई सवाल रह गया हो तो आप निचे कमेंट में पूछ सकते है इस लेख के माध्यम से हमने Crypto Lending के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की इस website पर हमने Earn with crypto की सीरीज शुरू की है इस सीरीज में हम crypto से earning के हर रास्ते के बारे में जानेंगे आप हमें follow कर लीजिये ताकि आपसे एक भी लेख मिस ना हो जाये.

1 thought on “Crypto lending क्या है What is Crypto lending in hindi 2022”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार