Best Crypto Wallets in India ?

क्या आप भी Crypto Wallet एप्लीकेशन का इस्तमाल जानना कहते है। इस वॉलेट के इस्तमाल से पहले आपको यह जानना होगा की क्रिप्टो वॉलेट होता क्या है ?

क्रिप्टोकोर्रेंसी का इस्तमाल करने के लिए आपको क्रिप्टो के अंदर इन्वेस्ट या माइन करना ही नहीं आना चाहिए बल्कि आपके द्वारा इन्वेस्ट किया गया टोकन को आप सुरक्षित तरिके से रख सकते है।

इसके लिए हमे क्रिप्टो वॉलेट की जरूरत पड़ती है लेकिन यह क्रिप्टो वॉलेट क्या है इसका इस्तमाल कैसे किया जाता है।

अगर आप भी इन सब सवालों के बारे में जानना कहते है तो पोस्ट को आखिर तक जरूर पढियेगा इस पोस्ट के माध्यम से आपको क्रिप्टो वॉलेट की जानकारी हो जाएगी।

What is Crypto Wallet ?

Crypto Wallet kya hai kaisee istmaal kre janiye saari jaankari hindi mein by securehindi.
Crypto Wallet

आमतौर पर क्रिप्टो वॉलेट एक डिजिटल वॉलेट होते है जिनके अंदर आप अपने डिजिटल एसेट्स को रख सकते है। आप अपने डिजिटल वॉलेट में अपनी इन्वेस्ट किये हुई क्रिप्टो को safely  रख सकते है।

आपको इसके अंदर एक पासवर्ड दिया जाता है जिसे आप अनलॉक करके कभी भी अपनी क्रिप्टो को sell कर सकते है

या फिर आप इसमें और क्रिप्टो या अपनी अन्य डिजिटल एसेट्स को ऐड करना चाहो तो वो भी आप इसी पासवर्ड की मदद से कर सकते हो।

लेकिन इस डिजिटल वॉलेट का इस्तमाल करते वक़्त आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना होगा की आपको अपने पासवर्ड को जरूर याद रखना होगा।

अगर आप गलती से भी अपने पासवर्ड को भूल जाते है तो आपके अकाउंट पासवर्ड को फॉरगेट करने का ऑप्शन अभी अवेलेबल नहीं है।

इस वॉलेट का इस्तमाल करने के लिए आपको दो Keys  का इस्तमाल करना और आना चाहिए जीने Public  और private Keys  कहा जाता है।

इन Keys  की मदद से आप अपने वॉलेट को एक्सेस आसानी से कर पाएंगे। आइये इन्हे और भी आसान भाषा में समझते है

Read Also :

Shiba Inu Listed on Coinswitch Kuber Application

ICP coin kya hai ? All information in hindi.

Public Keys Aur Private Keys ?

क्रिप्टो वॉलेट में दो तरह की Keys  काम करती है। Public  और Private  Keys .

Public Keys

इन Keys  को आसान भाषा में समझने के लिए हम मान लेते है की जिस तरह से आप Google Pay का इस्तमाल करते है। उसमें आपको एक यूजरनाम दिया जाता है।

जिसका इस्तमाल करके आप किसी भी पेमेंट को अपने अकाउंट में मंगवा पाते है।

इसका काम आपके क्रिप्टो वॉलेट में पब्लिक Key  के द्वारा किया जाता है।

Private Keys

जब आप Google Pay का इस्तमाल करते है तो आपको एक पासवर्ड दिया जाता है जिसके मदद से आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाते है और किसी अन्य के पास में पेमेंट को भेज पाते है।

आपके पासवर्ड का काम क्रिप्टो वॉलेट में Private Keys  के द्वारा किया जाता है।

2 types of Crypto Wallets.

आपको ऊपर की जानकारी पड़ने के बाद में यह पता लग चूका होगा की क्रिप्टो वॉलेट आख़िरकार क्या होता है। लेकिन क्रिप्टो वॉलेट भी 2 तरह के होते है।

जिन्हे आप निचे के चरण पड़ने के बाद और भी अच्छे से समाज जायेंगे ।

Hot Wallets ?

सबसे पहले नंबर पर आते है Hot wallets । इन वॉलेट्स को ऑनलाइन ही एक्सेस कर सकते है इनको चलाने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। इसीलिए इन्हे होय वॉलेट कहा जाता है।

Cold Wallets ?

दोस्तों कोल्ड वॉलेट्स में आपको किसी भी प्रकार के इंटरनेट या सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती। इन्हे आप बिना इंटरनेट के यानी ऑफलाइन इस्तमाल कर सकते है। इसीलिए कोल्ड वॉलेट्स कहा जाता है ।

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने जाना की क्रिप्टो वॉलेट अप्प क्या है कैसे इस्तमाल की जाती है। Securehindi.com पर क्रिप्टोकोर्रेंसी से रिलेटेड जानकारी शेयर की जाती है। अगर आप भी क्रिप्टो के बारे में जानना कहते है तो Bellicon  को press  जरूर करे। अगर आपको पोस्ट अछि लगी हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना।

 

2 thoughts on “Best Crypto Wallets in India ?”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार