CSS क्या है इसके लाभ क्या जानिए हिंदी में

Css3 क्या है : दोस्तों आप हर दिन इंटरनेट पर नई नई वेबसाइट को देखते होंगे। उनके लुभाते हुए डिज़ाइन हर इंसान को अपनी और आकर्षित करते है। और उससे भी ज्यादा इन्सान के आकर्षण का केंद्र बनते है उन वेबसाइट केcolors दोस्तों इन रंगो से ही एक वेबसाइट को और भी ज्यादा आकर्षक बनाया जाता है तो क्या आपने कभी सोचा है की इन रंगो को एक वेबसाइट में कैसे लगाया जाता है कैसे इनकी डिजाइनिंग की जाती है।

तो दोस्तों एक वेब पेज के ढांचे को HTML  की मदद से त्यार किया जाता है मगर उसे और भी ज्यादा सुंदर और आकर्षित बनाया जाता है Css3  की मदद से । दोस्तों आज हम चर्चा करेंगे की यह Css3 क्या होती कैसे इस्तमाल कि जाती है ? और इसको आप फ्री में कैसे सिख सकते हो ?

Introduction CSS3 ?

Css3 kya hoti hai kaise istmaal ki jaati hai in hindi
Css3 kya hoti full explain in hind.

CSS  की full form Casecading Stylesheet होती है इसकी मदद से एक वेब पेज को रंगो की शाहयता से और भी ज्यादा आकर्षक बनाया जाता है

दोस्तों आपको तो पता होगा की Html की मदद से एक पेज का सिर्फ शरीर त्यार किया जाता है उसमे जान डालने का काम css  के द्वारा किया जाता है Css ki मदद से एक वेब पेज को Backround color, Imagesize, Font Size और बहुत सी tags को color  देकर उसे और भी ज्यादा आकर्षक बनाया जाता है।

CSS3 basic tags

तो ऊपर अपने जाना की css  आखिर होती क्या है और एक वेबपेज में किस लिए काम आती है तो अब हम आपको ये बताने वाले है Css ke कुछ basic tags के बारे में तो चलिए जानते है

<html>

<head>

<style>

#Mainheads [

……………..

]

.Footer [

……………………..

]

<style>

</head>

<body>

</body>

</html>

तो हमने एक सिंपल सा वेब पेज बनाया है जिसमे हमने css  को explain  करने की कोसिस की है सबसे पहले हमने एक वेब पेज को html की मदद से बना लिया उसके बाद उसके head tag के अंदर style attribute  लगाया गया है जो यह दर्शाता की css  का इस्तमाल इसके अंदर किया है दोस्तों style attribute के बंद tag  को head  से पहले बंद किया जाता है इस style attribute के अंदर ही पुरे वेब पेज की css  को लिखा जाता है

जैसे आगे आपको अपने वेब पेज का backround color को बदलना है तो आपको इसके अंदर कॉड लिखना पड़ेगा । दोस्तों इन वेब पेजेज में सबसे महत्वपूर्ण एक Class  और एक ID  होती है। अगर आपने इनको समज लिया तो ये मान लीजिये की आपको आधी CSS  आ जाएगी । किसी भी class  को एक Dot (बिंदु )  की मदद से दर्शाया जाता है और किसी भी id  को # इसकी मदद से दर्शाया जाता है दोस्तों इनमें एक ख़ास बात है

टेलीग्राम चैनल

की आप id  को किसी ख़ास के लिए इस्तमाल कर सकते है जैसे अगर आपको किसी tag  को महत्व देना है तो इसके लिए आप ID  को इस्तमाल कर सकते है। आप उसके लिए एक id  को इस्तमाल कर सकते है । लेकिन ID को आप बार-बार इस्तमाल नहीं कर सकते है । और क्लास को आप जिसके लिए चाहो और जितने बार चाहो उतनी बार चाहे इस्तमाल कर सकते है

Read also:

PHP kya hai ? Kaise istmaal ki jaati hai.

Ajax क्या होता है ? और कैसे इस्तेमाल करें जानिए हिंदी में

Rom kitne Type ki hoti hai full information in hindi.

Css3 ki impotance

अब आप CSS के tags के बारे में जान चुके है और यह भी जान चुके है की इसको क्यों इस्तमाल किया जाता है । अब हम जानेगे की इसकी जरूरत एक वेब पेज को बनाने के लिए क्यों की जाती है इसके इस्तमाल करने से कैसे हम एक वेब पेज को और भी आकर्षक कैसे बना सकते है ।

Attractice

बिना css  के आपका वेब पेज ऐसा दिखेगा जैसे बिना कपड़ो के कोई मानव शरीर हो । जी है दोस्तों css  हमारे वेब पेज में जान फुक देता है । जिस से कोई भी उसकी और आकर्षित हो जाता है इसलिए किसी भी वेब पेज के लिए css  बहुत ही ज्यादा जरूरी है

Time

दोस्तों इसको एक बारे इस्तमाल करके हम अपने सिस्टम में सुरक्षित रख सकते है और इसका बाद में इस्तमाल किये जा सकता है इस से हमारे समय की भी बचत होती है और हम किसी भी वेब पेज में आसानी से इसको aaply  कर सकते है

Edit

इसका एक और बहुत बढ़िया फायदा है जो की हम अपने किसी भी फोटो या tag ko इसकी मदद से एक दूसरे के पीछे चिपका सकते है जैसे वो अलग अलग प्रतीत ना हो और एक दूसरे के साथ रह कर अचे से काम करे ।

Page management

Conclusion

किसी भी वेब पेज के html कोड के स्टाइल को बदलने के लिए हमे सिर्फ एक बार css  लिखने की जरूरत होती है उसके बाद यह अपने आप html के सभी कॉड को css  में बदल देता है ।

तो आज के ब्लॉगपोस्ट में हमने जाना की css  क्या है कैसे इस्तमाल की जाती है और एक वेब पेज में इसकी क्या impotance  है में उम्मीद करता हु की यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होगी ।

अगर आपको यह पोस्ट अछि लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करे क्युकी कहते है की ज्ञान बाटने से बढ़ता है अगर आपको हमारी पोस्ट में कुछ कमी लगी हो या कुछ गलती लगी हो तो आप हमे कमेंट में बता सकते है।

Leave a comment

SIP में निवेश कैसे शुरू करे Share meaning in hindi Trading से पैसे कैसे कमाय _ 2023 P2P Network क्या है P2P कैसे काम करता है Chat GPT कैसे काम करता है ?