DAPP क्या है What is Dapp in hindi -2

DAPP KYA HAI : Crypto के आने से ब्लॉकचैन का इस्तमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है इंटरनेट के हर काम ब्लॉकचैन पर किये जाते है ब्लॉकचैन के पहले इंटरनेट के किसी भी काम को पूरा करने के लिए Apps का इस्तमाल किया जाता था लेकिन ब्लॉकचैन के आने के बाद में हर Apps की जगह Dapps को market में उतारा जा रहा है Basically यह हर काम Apps की तरह ही करेंगे लेकिन इनमें ऐसी कोनसी अनोखी खूबी है जिसके कारण यह चर्चा का विष्य बने हुए है

अगर आप भी नई तकनीक से जुड़े विष्य के बारे में जानने को इच्छुक है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा क्युकी आज के इस लेख में हम DAPP क्या है यह कैसे काम करता है DAPP के फायदे और नुकसान क्या है इन सब विष्य के बारे में जानकारी जानने वाले है

DAPP क्या है ?

DAPP की फुल फॉर्म DECENTRALIZED Application है यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है जो P2P नेटवर्क पर काम करता है DAPP को भी आम Apps की तरह Solidity language की मदद से कॉडिंग करके बनाया जाता है कॉडिंग पूरी होने के बाद में इसे ब्लॉकचैन में डाल दिया जाता है जिसके बाद इस एप्लीकेशन का इस्तमाल हर व्यक्ति कर सकता है

DAPP

यह एप्लीकेशन पूरी तरह से Decentralized है इस एप्लीकेशन की कॉडिंग समाप्त हो जाने का बाद इसे दोबारा से edit नहीं किया जा सकता है एक बार इस एप्लीकेशन में कोई भी डाटा स्टोर हो जाने के बाद में use डिलीट या edit करना नामुमकिन है यह एक पब्लिक प्लेटफॉर्म है जिसे हर व्यक्ति के लिए फ्री में इस्तमाल करने की अनुमति दी जाती है

DAPP काम कैसे करता है

कोई भी सामान्य App जैसे – ट्विटर, OLA etc. इन सभी को किसी संस्था या कंपनी के द्वारा चलाया जाता है इन सब संस्था का इन Apps के कामकाज और इनके डाटा पर पूर्ण अधिकार होता है यह संस्था इस डाटा का उपयोग अपने फायदे के लिए कैसे भी कर सकती है

लेकिन यह अप्लीकेशन (Bittorrent, Tor) जो P2P नेटवर्क पर कार्य करता है इन एप्लीकेशन पर किसी भी संस्था या कंपनी का कोई अधिकार नहीं होता है इन DAPPS को एक बार डेवलपर के द्वारा बनाने के बाद ब्लॉकचैन में डाल दिया जाता है उसके बाद इन एप्लीकेशन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है ब्लॉकचैन पर मौजूद इन एप्लीकेशन का उपयोग कोई भी उपयोगकर्ता अपने अकॉर्डिंग कर सकता है ज़ब कोई भी उपयोगकर्ता इन एप्लीकेशन पर पोस्ट कर सेता है उसके बाद में इन्हे कोई भी हटा नहीं सकता है

Join Telegram Channel

DAPP के उदाहरण क्या – क्या है

आपको market में बहुत से Decentralized Application देखने को मिल जायेंगे जिनका इटमल आप कर सकते हो लेकिन इनमें से कुछ अच्छे DAPPs के उदाहरण है – TraceDonate, Chainlink, Minds, etc.

Advantage Of DAPPS

  1. इसके Miners को उपहार के रूप में टोकन दिया जाता है
  2. DAPPS में किसी भी third party का कोई अधिकार नहीं होता जिसके कारण हर कोई अपने विचार रख सकता है
  3. Dapps की कॉडिंग कम्पलीट होने के साथ ही इसे ब्लॉकचैन में डाल दिया जाता है
  4. ब्लॉकचैन में उपस्थित होने के कारण इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव करना नामुमकिन है
  5. इसमें DAPP टोकन उतपन्न होता है जो Contributing nodes को वैल्यू प्रदान करता है
  6. सभी DAPPS ब्लॉकचैन technology पर आधारित होते है

DAPP और APPS में क्या अंतर है

Apps :

  1. Normal apps को कॉडिंग की मदद से बनाया जाता है जिसे बाद में आप edit भी कर सकते हो
  2. सामान्य Apps पर किसी एक संस्था या कंपनी का अधिकार होता है
  3. सामान्य Apps को हैक करना काफी ज्यादा आसान है
  4. Normal Apps के डाटा को कम्पनिया अपने फायदे के लिए इस्तमाल करती है
  5. सामान्य Apps में कंपनी अपने हिसाब से समय समय पर बदलाव करती रहती है
  6. चाहे कितनी भी बढ़ी App हो कभी न कभी उसका डाटा leak हो जाता है

DAPPS :

  1. Decentralized Application को भी बनाया तो कॉडिंग करके ही जाता है लेकिन एक बार कॉडिंग होने के बाद में इसे edit नहीं किया जा सकता
  2. Decentralized Application पर किसी भी संस्था या कंपनी का अधिकार नहीं होता यह पूर्ण रूप से ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है
  3. इस एप्लीकेशन के डाटा को हैक करना नामुमकिन है क्युकी यह ब्लॉकचैन technology पर आधारित है
  4. इस अप्लीकेशन में कोई भी यूजर अपनी हिसाब से कोई बदलाव नहीं कर सकता एक पर पोस्ट होने के बाद use edit तक करना असम्भव है
  5. इन अप्लीकेशन का डाटा कभी हैक नहीं होता क्युकी इनका डाटा ब्लॉकचैन पर दुनिया के हर कंप्यूटर में विद्यमान होता है

Conclusion

आज के इस लेख में हमने Dapp Decentralized Application के बारे में जानकारी प्राप्त की है उम्मीद करता हूँ की आपको Dapp के बारे में जानकारी हो गयी होंगी लेकिन अगर आपका किसी भी तरह का कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है ऐसी ही नई तकनीक, क्रिप्टोकरेंसी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए हमें फॉलो जरूर करे अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपनी दोस्तों के साथ लिंक जरूर share करे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार