Digital Currency क्या है डिजिटल करेंसी और क्रिप्टोकरेंसी में अंतर क्या है 2022

(CBDC) सेन्ट्रल बैंक डिजिटल करेंसी जिसे Digital Currency भी कहा जाता है क्रिप्टो निवेशकों का मानना है की क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाना मतलब इसे कभी भी बन नहीं किया जायेगा.

लेकिन इसे कानूनी कोई अधिकार नहीं है Digital currency का आप भविष्य में कैसे इस्तमाल कर पाएंगे Digital Currency क्या है

अगर आप भी डिजिटल करेंसी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा.

Digital Currency क्या है ?

Digital Currency kya hai ?
Digital Currency क्या है ?

Digital currency (CBDC) सेन्ट्रल बैंक के द्वारा जारी की हुई डिजिटल करेंसी है यह लीगल. टेंडर होगा इसे RBI के द्वारा इस्यु किया जायेगा इस करेंसी पर पूर्णयता हक़ सेंट्रल बैंक का होगा.

इसे बैलेंसशीट की लिबलिटी में दर्शाया जायेगा भविष्य में हर कोई इस करेंसी का इस्तमाल कर सकेगा और CBDC के बराबर मूल्य पर इसे कैश में एक्सचेंज किया जायेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण जी ने बजट 2022-2023 के भाषण के दौरान Digital Currency, NFT, Metaverse या क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली आय पर 30% टैक्स लगा दिया है

भाषण देते हुए उन्होंने कहा की रिजर्व बैंक (RBI) अगले वित्त वर्ष में डिजिटल रुपया लॉन्च करेगा वित्त मंत्री के द्वारा यह ब्यान दिया गया की डिजिटल रुपया सेन्ट्रल बैंक की डिजिटल करेंसी होंगी जिसे 2023 में लॉन्च किया जायेगा अभी फिलहाल इस पर काम चल रहा रहा है

सीतामरण जी ने इसके फायदे बताते हुए कहा की डिजिटल करेंसी डिजिटल एकनोमी के लिए एक बेहतर बुस्ट साबित हो सकती है

वित्त मंत्री का कहना है की इस डिजिटल करेंसी से मैनेजमेंट सिस्टम और आर्थिक स्तर को काफी फायदा पहुंचेगा आइये इस करेंसी के फायदे के बारे में जानते है

Cardano Ada Coin क्या है What is cardano coin hindi 2022

CBDC की क्या जरूरत है कैसे होंगी डिजिटल ट्रांसक्शन

जिस तरह से आप किसी भी नोट को नस्ट कर सकते है उस तरह से आप CBDC को नस्ट नहीं कर सकते इसे एक बार जारी करने के बाद में नस्ट नहीं किया जा सकता है

किफायती होने की वजह से इसकी लोकप्रियता दुनिया भर में देखि जा सकती है CBDC किसी भी देश की ऑफिशल करेंसी का डिजिटल रिकॉर्ड या फिर डिजिटल टोकन होता है

डिजिटल करेंसी दो तरह की होती है Retail और Holesale

होलसेल करेंसी का इस्तमाल वित्तीय संस्थाओ के द्वारा किया जाता है वही होलसेल करेंसी ka इस्तमाल आम लोगो के द्वारा किया जाता है

डिजिटल करेंसी वास्तव में ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित करेंसी होती है ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी Decentralized है मतलब हर तरह की सूचनाएं एक नेटवर्क पर होती है

लेकिन डिजिटल रुपया इस से बिलकुल अलग होगा क्युकी इस रूपये को RBI के द्वारा रेगुलेट किया जायेगा इसलिए yयर्ह करेंसी Decentralized नहीं होंगी इसकी मदद से आप हर तरह के लेन-देन कर पाएंगे और हर सर्विश जा इस्तमाल कर पाएंगे

डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो करेंसी में अंतर ?

Digital Currency :

Digital currency को उसी देश की सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त होती है

यह देश के सेंट्रल बैंक के द्वारा जारी किया जाता है इसी कारण से यह पूरी तरह से जोखिमो से अधीन होती है

यह जारी किये गए देश में खरीददारी और लेन -देन के रूप में प्रयोग में लायी जाती है

डिजिटल करेंसी को सावरेन मुद्रा अर्थात उस देश की करेंसी में बदला जा सकता है

Cryptocurrency :

डिजिटल करेंसी की में क्रिप्टो करेंसी की तरह कोई उतर चढ़ाव नहीं होता है

क्रिप्टोकरेंसी पर किसी का कोई मौलिक अधिकार नहीं होता क्युकी यह ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित होती है

ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी Decentralized होती है

क्रिप्टोकरेंसी में कोई पैमेंट इशू होने पर आप किसी को शिकायत नहीं कर सकते

क्रिप्टोकरेंसी से उसी देश में लेन -देन किया जा सकता है जहाँ क्रिप्टो को सरकार द्वारा मान्यता उस देश में मान्यता प्राप्त हो.

Crypto Quantum Leap Review क्रिप्टो से पैसे कमाये 2022 ?

How to invest Cryptocurrency with ₹100

अगर आप किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना क्रिप्टो अकाउंट सबसे भरोसेमंद अप्लीकेशन Coinswitch kuber पर बना सकते है और इस एप्लीकेशन आप ₹100 से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते है अगर आप हमारे लिंक से अपना अकाउंट क्रिएट करते है तो आपको 100₹ के बिटकॉइन फ्री में मिलेंगे.

Conclusion

आज की इस पोस्ट में हमने डिजिटल करेंसी के बारे में जाना और इसके साथ ही डिजिटल करेंसी और क्रिप्टोकरेंसी के अंतर के बारे में भी जाना अगर आपको जानकारी अच्छे लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है. ऐसी जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर follow कर सकते है

1 thought on “Digital Currency क्या है डिजिटल करेंसी और क्रिप्टोकरेंसी में अंतर क्या है 2022”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार