Groww App क्या है ग्रोव अप्प से पैसे कैसे कमाय _ 1

Groww App kya hai : शेयर मार्किट में रूचि रखने वाला हर सक्स की इच्छा होती है की वह भी उसमें इन्वेस्टमेंट करे लेकिन शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करने से पहले हर इन्वेस्टर को एक Demat/Trading अकाउंट जरूरत पड़ती है जिसे वह किसी भी ब्रोकर की मदद से घर बैठे खोल सकता है

आज के इस लेख में हम ऐसे ही एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के बारे में जानने वाले है इस प्लेटफॉर्म पर अकाउंट open करके ऑनलाइन शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट कर सकते है लेकिन सबसे पहले आपको इस प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी होना बेहद ही जरूरी है

अगर आप भी इस प्लेटफॉर्म के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा आजे की पोस्ट में हम जानेंगे Groww App क्या है Groww App में Demat अकाउंट कैसे open करे, ग्रो एप्लीकेशन का इस्तमाल करके पैसे कैसे कमाय, ग्रो एप्लीकेशन के फायदे और नुक्सान, ग्रो एप्लीकेशन से ही शेयर मार्किट मार्किट में निवेश की शुरुआत क्यों करे.

ग्रोव एप्लीकेशन क्या है ( Groww App in hindi )

Groww एप्लीकेशन एक बेस्ट trading प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तमाल करके आप Share Market, Mutual Funds, IPO, etc. में इन्वेस्टमेंट कर सकते है इस एप्लीकेशन का यूजर interface बहुत ज्यादा आसान है इसका ज़्यादातर इस्तमाल SIP में इन्वेस्टमेंट करने के लिए किया जाता है क्युकी इसमें बहुत ज्यादा सरल तरिके से आप किसी भी फण्ड में अपनी सिप को स्टार्ट कर पैसे कमा सकते है

इस एप्लीकेशन को 2016 में लॉन्च किया गया था लेकिन इसे Nextbillion Technology के द्वारा विकषित किया गया था इस अप्प को ललित केशरे और उनकी अनुभवी टीम के द्वारा संचालित किया जाता है शुरुआत के दिनों में आप Groww एप्लीकेशन की मदद से सिर्फ फंड्स में इन्वेस्टमेंट कर सकते थे लेकिन 2020 में ग्रो के नए update के बाद आप इसमें Nifty50, SIP, IPO, Lumpsum etc. भी कर सकते थे यह कदम ग्रोव एप्लीकेशन के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ.

क्या Groww App सेफ है

अगर आप Groww App की मदद से शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करने वाले है तो जाहिर सी बात है आपके मन मदिन भी यह सवाल उठा होगा की इस प्लेटफॉर्म पर आपका पैसे सेफ है या नहीं क्युकी आज के इस आधुनिक युग में offline से ज्यादा online scams को अंजाम दिया जाता है

तो आपकी जानकारी के लिए मैं बता दू की ग्रोव अप्प एक Made In India शेयर मार्किट कर हर हिसे में निवेश करने वाला अप्प है जिसमें आपका पैसे पूरी तरह से safe and secure है क्युकी इसे Playstore पर भी 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने डावनलोड किया हुआ है

Groww App

अगर इसकी rating की बात करे तो Playstore पर इसे 4.4 की rating दी गयी है और आपकी इसकी लोकप्रियता का अंदाजा यहां से भी लगा सकते है की 3 लाख से ज्यादा लोगो ने Playstore पर अपने comments के जरिये इस एप्लीकेशन का review किया है आप बिना किसी टेंशन के इस एप्लीकेशन की मदद से अपनी इन्वेस्टमेंट को शुरू कर सकते है

Groww App पर अकाउंट बनाने के लिए जरूरी Documents

अगर आप भी ग्रोव एप्लीकेशन की मदद से अपनी शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करना चाहते है तो आपको इसमें अकाउंट open करना होगा जिसके लिए आपको निर्धारित डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी

. Aadhar Card

. Pand Card

. Bank Account

अगर आपके पास निर्धारित डाक्यूमेंट्स ज़ब कम्पलीट हो जाए तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को follow करके अपना अकाउंट open कर सकते है

Groww App पर Demat Account कैसे बनाये

अगर आपने पहले कभी किसी प्लेटफॉर्म पर जैसे (Upstox) पर अगर Demat Account open किया है तो आप Same उन्ही स्टेप्स को follow करके इस प्लेटफॉर्म पर भी अपना अकाउंट open कर सकते है लेकिन अगर आप पहली बार अपना Demat Account open कर रहे है तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को follow करके आसानी से अपना अकाउंट open कर सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में इस एप्लीकेशन को डावनलोड कर लेना है उसके बाद आपको सीधा अपनी Gmail से इस एप्लीकेशन में Signup करना है
  2. Signup करने के बाद में आपको अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके इस एप्लीकेशन पर OTP को verify करके पिन को सेट करना है
  3. अब आपको अपना Aadhar Card और PanCard को OTP के द्वारा verify करना होगा उसके बाद आपकी बेसिक details तो Automatically verify हो जाएंगी अगर किसी कारण से आपको फील नहीं होती है तो आप निचे स्टेप्स को follow करके उन्हें fill कर सकते है
  4. अब आपको PanCard की डिटेल्स fill करके create अकाउंट पर क्लिक करना होगा
  5. जिसके बाद आपको अपनों DOB की डिटेल्स को भर next के बटन पर क्लिक करना होता है
  6. इस पेज में आपको अपना Gender, Occupation, Income report व आपको ट्रेडिंग में कितने साल का अनुभव है इन सबकी जानकारी को भरना होता है
  7. इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद में आपको KYC करनी होती है जिसको पूरा करने के लिए अपने माता पिता का नाम भरना होता है
  8. इन सबके बाद यदि आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहते है तो आपको अपने Nominee का Name, Relation,DOB, भरना होता है इस ऑप्शन को आप skip भी कर सकते है
  9. इन सब प्रोसेस को करने के बाद में आपको अपना बैंक account जोड़ना होता है सही बैंक खाता जुड़ने के बाद आपके बैंक अकाउंट से 1 ₹ डिपाजिट किया जाता है
  10. बैंक खाता जोड़ने के बाद आपको अपनी live फोटो और 5 सेकंड का video भी रिकॉर्ड करना होता है जिसमें आपके Background में बिलकुल भी noise नहीं आणि चाहिए
  11. अब आपको proceed आधार E-Sign पर क्लिक करना होगा जिसके बाद में Account Opening Form के पेज पर redirect हो जायेंगे इसके बाद आपको Sign Now पर क्लिक करना होगा
  12. इसके बाद आपको होना आधार नंबर यहां दर्ज करना है जिसके बाद आधार रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जायेगा जिसे आपको verify करना होगा OTP verify होने के बाद आपका Signned इन successfull हो जायेगा

इन सभी स्टेप्स को अगर आप अच्छे से कम्पलीट करते है तो आपका Groww पर ट्रेडिंग अकाउंट आसानी से open हो जायेगा जिसके बाद आप किसी शेयर मार्किट के हर कोने में इन्वेस्टमेंट कर सकते है

Groww App से पैसे कैसे कमाय

ग्रोव अप्प के बहुत से तरिके है जिनका इस्तमाल करके आपपैसे कमा सकते है

# Refer and earn करके Groww App से पैसे कमाय

ग्रोव एप्लीकेशन से पैसे कमाने का सबसे आसान रास्ता जिसका इस्तमाल करके आप आसानी से ग्रोव अप्प को अपने दोस्तों को refer करके पैसे कमा सकते है यदि आपका दोस्त आपके भेजे गए लिंक के द्वारा ग्रोव पर अकाउंट बनाता है और उसी अकाउंट से stocks में निवेश करता है तो आपको एक refer का Groww 300₹ देता है इस तरह आप ग्रोव से महीने का लाखो रूपये कमा सकते है

# Stocks में ट्रेडिंग करके Groww App से पैसे कमाय

इस तरिके से पैसे कमाने के लिए आपका पास ज्ञान का होना बेहद जरूरी है अगर आप बिना ज्ञान के शेयर बाजार में घुसते है तो आप पैसे कमाने की बजाये डुबो सकते है बेहतर यही होगा की स्टॉक में ट्रेडिंग करने से पहले आप शेयर बाजार का ज्ञान ले

# म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करके Groww App से पैसे कमाय

अगर आपके पास शेयर बाजार का ज्ञान नहीं है और आप एक सुरक्षित इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आप म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये अपनी इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते है और शेयर बाजार से अच्छे पैसे कमा सकते है अगर आपके पास नियमित आय का साधन है तो आप SIP के जरिये भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करके अच्छे पैसे कमा सकते है

# Lumpsum इन्वेस्टमेंट करके Groww App से पैसे कमाय

अगर आपके पास नियमित आय का स्त्रोत नहीं है और आप सिर्फ एक बार में सारी इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आप Lumpsum इन्वेस्टमेंट करके भी ग्रोव अप्प से पैसे कमा सकते है LumpSump इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको अच्छी रिसर्च करने की जरूरत होती है अच्छी रिसर्च करने के बाद में ज़ब आपको अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड या Index फण्ड मिल जाये तो उसमें आप अपनी इन्वेस्टमेंट कर सकते है

Conclusion

आज की ब्लॉगपोस्ट में हमने Groww app kya hai hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है अगर आपको यह ब्लॉगपोस्ट पढ़कर थोड़ी भी मदद मिली हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना मैं उम्मीद करता हूँ की आपको यह ब्लॉगपोस्ट पढ़ने के बाद में ग्रोव टॉपिक से संबंधित कोई और ब्लॉग नहीं पढना पड़ेगा लेकिन अगर आपको Share market, Investment, Finance जैसे टॉपिक पर पढना पसंद है तो आप हमें सोशल मीडिया पर भी follow कर सकते है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार