ICP कॉइन क्या है ? ICP Coin in hindi details 2022 ?

Internet Computer coin क्या है कैसे यह पुरे इंटरनेट को बदलने वाला है आज की पोस्ट में हम ICP कॉइन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे क्रिप्टो इन्वेस्टर को यह तो पता होगा की हर क्रिप्टोकरेंसी ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करती है

लेकिन अगर यह कहाँ जाए की ICP अपनी खुद की ब्लॉकचैन त्यार कर रही है सूत्रों के हिसाब से आने वाले समय में इंटरनेट की जगह ICP ले लेगा ICP कॉइन के बारे में इंटरनेट पर हिंदी में जानकारी बहुत कम मिलेगी

लेकिन अगर आप ICP कॉइन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में जानना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा.

ICP coin क्या है ?

ICP कॉइन की फुल फॉर्म Internet Computer coin है ऐसा कहा जा रहा है की यह कॉइन इंटरनेट की गति के बराबर काम करता है जितनी गति से इंटरनेट काम करेगा

उसी गति से यह ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी भी काम करेगी लोगो को इस टेक्नोलॉजी की क़ीमत भविष्य में पता चलेगी जितना बड़ा अविष्कार Bitcoin और Etherium को माना जाता है

उतना ही बड़ा अविष्कार इस कॉइन का भी माना जाता है ICP कॉइन को 2014 में DEFINITY प्रोजेक्ट के लिए बनाया गया था जिसमें कंपनी इन कॉइनस को बेचकर अपने प्रोडक्ट के लिए फंड इकट्ठा करती है यह कॉइन अपनी खुद की ब्लॉकचैन पर काम करेगा और ऐसा कहा जाता है की यह कॉइन अपने फीचर्स से इंटरनेट को भी Decentralized कर सकता है

जिस से किसी भी इंसान का इंटरनेट पर कोई अधिकार नहीं रहेगा और जो काम आप इंटरनेट पर पैसे देकर करते है वही काम आप यहां पर फ्री में यानी बिना पैसो के कर सकते है

Internet को कैसे बदलेगा ICP कॉइन ?

जैसा की आपको ऊपर बताया जा रहा है की भविष्य में यह कॉइन अपनी खुद की ब्लॉकचैन बनाएगा और इंटरनेट को Decentralized कर देगा जिस प्रकार से क्रिप्टोकरेंसी पर किसी का अधिकार नहीं है

उसी तरह से इंटरनेट पर किसी का अधिकार नहीं रहेगा इसे हम एक उदाहरण के साथ समझते है

अगर आपको अपनी वेबसाइट को किसी होस्टिंग वेबसाइट पर होस्ट करना है तो आपको उसके लिए कुछ पैसे चार्ज करने होंगे लेकिन अगर आप ICP ब्लॉकचैन पर किसी वेबसाइट पर होस्ट करेंगे

तो आपको कोई पैसे नहीं देने पड़ेंगे आने वाले समय में ICP अपना एक ऑपरेटिंग सिस्टम भी लॉन्च करेगा जिसके अदभुत फीचर्स का आप आनंद उठा पाएंगे. इंटरनेट की दुनिया में आप जो काम नहीं कर पाते या जो काम आपको पैसे देकर करने पड़ते है

उन सभी काम को आप बिलकुल फ्री में कर सकते है ICP के कुछ कॉइन इसके प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बेचे जा चुके है लेकिन इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में काम से काम 10 से 20 साल का समय लगेगा

और एक एवरेज आदमी अपने पैसे इतने लम्बे समय के लिए अपने पैसे को होल्ड नहीं करना चाहेगा कुछ खबरों के मुताबिक 2022 के अंत तक इसकी क़ीमत में गिरावट होती देखि जा सकती है

Polygon Matic Coin क्या है ? Matic coin in hindi 2022 ?

Histroy of ICP coin ?

ICP कॉइन की शुरुवात वैसे तो 2014 में DEFINITY नाम के एक प्रोजेक्ट के रूप में हुई थी लेकिन इस कॉइन को Coin market Cap पर 10 मई 2021 को लिस्ट हुआ था लेकिन जब इस कॉइन को पहली बार एक्सचेंज पर लिस्ट किया

तो इस कॉइन की क़ीमत सिर्फ ₹ 0 थी लेकिन लिस्ट होने के सिर्फ 2 घंटो के बाद ही इस कॉइन की क़ीमत ₹ 24000 हो गयी थी

उस समय इन्वेस्टर को लगा की यह कॉइन और भी बढ़ेगा लेकिन इसका बिलकुल उल्टा हुआ इसकी क़ीमत 24000 के बाद घटने लगी और जिन लोगो ने इसकी 24000 क़ीमत पर अपने रूपए इन्वेस्ट किये थे

उनको बहुत ही नुक्सान सहना पड़ा लेकिन लोगो ने इस कॉइन के अंदर इन्वेस्ट करना बंद नहीं किया क्युकी इस कॉइन की बराबरी इथेरियम जैसी बड़ी क्रिप्टो के साथ की जा रही थी लेकिन इस कॉइन की सबसे ज्यादा क़ीमत 65000 ₹ देखि गयी थी

उसके बाद इस कॉइन की क़ीमत में गिरावट आने लगी थी और इस कॉइन की 65000 ₹ क़ीमत सबसे ज्यादा क़ीमत हो चुकी थी एक वेबसाइट के अनुसार 2022 के अंत तक इस कॉइन की क़ीमत 1500 ₹ हो जाएगी

वही इसके दूसरी और यह भी कहा जा रहा की साल 2022 के अंत तक इस कॉइन की क़ीमत आसमानो को छू लेगी आप इस कॉइन की क़ीमत के बारे में क्या राय देते है कमेंट करके जरूर बताना

Shiba inu Coin in metaverse with Shiberse 2022 ?

ICP Coin ko kisne bnaya tha ?

ICP कॉइन का इतिहास ज्यादा पुराना तो नहीं है यह कॉइन कुछ ही समय से मार्किट में आया है लेकिन इस कॉइन को DEFINITY नाम के प्रोजेक्ट के लिए फंड इकठा करने के लिए बनाया गया था

इस प्रोजेक्ट की शुरुवात 2014 में Dominic Williams नाम के आदमी ने की थी इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए जितने पैसो की जरूरत होती थी उतने कॉइन मार्किट में sell किये जाते थे

ICP coin kya hai

ICP कॉइन की कुल मिलाकर सप्लाई 470 मिलियन है और इसकी मार्किट रैंक 25 है परन्तु अगर हम इसकी Circulating supply की बात करे तो वह मार्किट में 136 मिलियन टोकन है

Invest in 100 ₹ in Crypto ?

अगर आप किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में अपने पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप हमारे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Coinswitchkuber एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बना सकते हो यदि आप हमारे दिए हुए लिंक से अपना अकाउंट बनाते है

तो 50 ₹ के बिटकॉइन बिलकुल फ्री में मिलेंगे अपनी क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट को आज ही शुरू कीजिये.

Click : https://coinswitch.co/in/refer?tag=oK4r

इस वेबसाइट पर आपको केवल किसी क्रिप्टो से सम्बंधित जानकारी दी जाती है अगर आप किसी भी क्रिप्टो में निवेश करते है तो वो आपकी खुद की राय होंगी यह वेबसाइट आपको किसी भी क्रिप्टो में निवेश करने की सलाह माहि देती.

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने सीखा की ICP coin क्या है इसमें आप ₹100 से अपनी इन्वेस्टमेंट कैसे शुरू कर सकते है अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करने ऐसी ही क्रिप्टो जानकरी के लिए हमें फॉलो जरुर करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार