Intraday Trading क्या ह Intrday Trading से पैसे कैसे कमाए 2023

Intraday Trading Kya hai : आज हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हर कोई Freelancing, Bloging, Cryptocurrency, आदि को चुनता है लेकिन इन सब तरीको से पैसे कमाने के लिए बहुत Patients और एक्सपीरियंस की जरूरत होती है लेकिन अगर आपको ऐसा तरीका पता लग जाए जहाँ से आप सिर्फ एक दिन में अपना प्रॉफिट निकाल सकते है

आप सही समझे आज के इस लेख में हम ट्रेडिंग को समझने वाले है ट्रेडिंग करने के लिए market में बहुत से एप्लीकेशन मौजूद है जिनका इस्तमाल करके आप सिर्फ अपने मोबाइल से ट्रेडिंग कर सकते है ट्रेडिंग करके बहुत से लोग लाखो कमा रहे है लेकिन जो लोग अभी इस फील्ड में नए है और ट्रेडिंग को सीखना चाहते है आज का ये लेख उनके लिए है ट्रेडिंग कई प्रकार की होती है लेकिन आज के इस लेख में हम सिर्फ Intrday Trading के बारे में जानेंगे Intrday Trading क्या है कैसे काम करती है इंटरडे ट्रेडिंग करने के लिए best टिप्स आदि.

इंटरडे ट्रेडिंग क्या है ? ( Intraday trading in hindi )

Share Market में किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने का process ट्रेडिंग कहलाता है लेकिन ज़ब आप किसी भी शेयर को खरीदते time इंटरडे select करते है तो आपको वह शेयर उसी दिन market के बंद होने से पहले बेचना होता है फिर चाहे आपका उस इन्वेस्टमेंट में loss हुआ हो या प्रॉफिट इस प्रकार की ट्रेडिंग Intraday Trading कहलाती है

इंटरडे ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास एक Demat Account होना अनिवार्य है बिना Demat account के आप किसी भी शेयर को नहीं खरीद सकते अगर Best Demat Account की बात करू तो आप UPSTOX के Demat Trading Account का इस्तमाल कर सकते है इसका User friendly Interface है और इंडिया के महान बिज़नेसमैन Ratan TATA Gi ने इसमें इन्वेस्टमेंट कर रखा है तो आप बिना किसी dr के इसमें अपना अकाउंट ओपन कर सकते है UPSTOX के बारे में ज्यादा Details में जानने के लिए लिंक पर जरूर क्लिक करे

Join Telegram

Intraday Trading कैसे की जाती है ( How to Do Intraday Trading )

इंटरडे ट्रेडिंग करने के लिए आपको कुछ basic चीजो की जानकारी होना बेहद जरूरी है इन सबको हमने niche अच्छे से explain किया है

# Trading की जानकारी होना

ट्रेडिंग बहुत से प्रकार की है सबसे पहले आपको ट्रेडिंग के बारे में सभी जानकारी को जानना है इसके बाद आपको इंटरडे ट्रेडिंग को समझना है क्युकी दोस्तों अगर आप बिना जानकारी के इंटरडे ट्रेडिंग करोगे तो आपको बहुत बढ़ा नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है लेकिन वही अगर आप सम्पूर्ण जानकारी के साथ ट्रेडिंग की दुनिया में कदम रखोगे तो आप भी यहां से बाकी इन्वेस्टर की तरह लाखों कमा सकते हो.

# Open a Demat/ Trading Account

ट्रेडिंग के बारे में जानकारी जानने के बाद में आपको अपना Demat Account Open करना है क्युकी इस Account के बिना आप किसी भी तरह की ट्रेडिंग नहीं कर सकते हो आप चाहे तो आप UPSTOX का Demat Account open कर सकते है इसका user friendly interface है

# छोटे से शुरुवात करे

ज़ब आप ट्रेडिंग को सिख जाए तो आप एकदम से ज्यादा इन्वेस्टमेंट मत कीजिये ट्रेडिंग की शुरुवात हमेशा छोटे अमाउंट से करनी चाहिए और उसे आगे तक लेके जाइये आपको राकेश झुंझुवाला के बारे में तो पता ही होगा जिन्होंने शेयर बाजार में ट्रेडिंग की शुरुवात महज 5000 रूपये से की थी इस अमाउंट को झुंझुवाला ने करोड़ो तक पहुंचा दिया अगर अपने पहले कभी भी ट्रेडिंग नहीं की तो आपके बहुत ज्यादा chance है की आप शुरुवात में नुक्सान कर सकते है इसलिए ट्रेडिंग की शुरुवात हमेशा छोटे अमाउंट से करे

# Scammers से सावधान

दोस्तों ऐसे बहुत बार देखा गया है की बहुत से Fake एप्लीकेशन/ टेलीग्राम ग्रुप्स आते है जो कुछ ही समय में आपको कई हजार का return देने का दावा करती है और बहुत से नए इन्वेस्टर इन apps की चपेट में आ जाते है और अपना नुक्सान कर बैठते है लेकिन आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है ऐसे Scammers से बहुत ज्यादा सावधान रहना है

Intraday Trading किसमें करे ?

इंटरडे ट्रेडिंग के बारे में जानने के बाद में आप अब ये सोच रहे होंगे की इंटरडे ट्रेडिंग किसमें करे. अगर आप इंटरडे ट्रेडिंग करने के इच्छुक है तो आप niche से अपनी पसंदीदा Catgory को चुनकर उसमें इंटरडे ट्रेडिंग कर सकते है

# Commodity ( माल )

Commodity का मतलब उन मूल्यवान वस्तुओ से जो बिलकुल सिमित मात्रा में है जैसे – : Gold, Digital Gold, Metal, Silver etc.

# Equity ( शेयर )

आप किसी भी कंपनी के कुछ % शेयर को खरीद कर उस कंपनी के हिस्सेदार बन सकते है

# Currency ( मुद्रा )

आप Demat Account की मदद से बहुत से देशो की मुद्रा में ट्रेडिंग कर सकते है जैसे -: Dollor, etc.

# Cryptocurrency ( क्रिप्टोकरेंसी )

ब्लॉकचैन द्वारा चलाई जाने वाली क्रिप्टोकरेंसी में भी आप ट्रेडिंग करके लाखो कमा सकते है

Intraday Trading se paise kaise kmaay

इंटरडे ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा ध्यान की जरूरत पड़ती है आपको शेयर बाजार को लेकर बहुत ज्यादा एक्टिव रहना पड़ता है क्युकी इंटरडे ट्रेडिंग में काफी ज्यादा risk होता है इसमें एक समय में आप बहुत से पैसे गवा भी सकते है तो लाखो कमा भी सकते है

इंटरडे ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ चुनिंदा शेयर को चुनना होता है शेयर चुनने के बाद में आपको उनके ऊपर काफी ज्यादा रिसर्च करनी होरी है उसके बाद उन में अपने पोर्टफोलियो के हिसाब से इन्वेस्टमेंट करे और अपना सारा ध्यान उस शेयर पर लगाए रखे ज़ब भी आपको लगे की आपका प्रॉफिट आपकी कैलकुलेशन के हिसाब से है तो बिना समय गवाये उन shares को sell कर दे और अपना प्रॉफिट बुक करे

लेकिन कुछ लोग लालच के चककर में आकर shares को सही समय पर नहीं बेच पाते और उनका Account market बंद होने से पहले उनके shares को बेच देता है उन्हें अपनी इस गलती की वजह से काफी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है आपको ऐसा नहीं करना है अगर आप बिना लालच किये किसी अच्छी कंपनी पर रिसर्च करते है तो आप इंटरडे ट्रेडिंग से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है

Advantage Of Intraday Trading ( इंटरडे ट्रेडिंग के फायदे )

इंटरडे ट्रेडिंग करने के बहुत से फायदे है जो इस प्रकार है

# मुनाफा बहुत ज्यादा मिलता है

यह इंटरडे ट्रेडिंग करने का बहुत बढ़ा फायदा है इसमें आपको बहुत ज्यादा फायदा देखने को मिलता है आप इस उदाहरण से अच्छे से समझ सकते है की आपको इंटरडे ट्रेडिंग में 100 से 200 गुना ज्यादा return मिल सकता है इंटरडे ट्रेडिंग में ज्यादा जानकारी के साथ कम पैसो में बहुत ज्यादा पैसे बनाये जा सकते है

# Market Crash होने पर भी आप अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है

इंटरडे ट्रेडिंग का यह बहुत बढ़िया फायदा है ज्यादा तर आप market के ऊपर जाने पर ही प्रॉफिट कमा सकते है लेकिन अगर आप Market के आकड़ो को भाप लेते है तो आप Market के Crash होने पर भी प्रॉफिट कमा सकते है

# सिर्फ एक दिन में प्रॉफिट कमा सकते है

इंटरडे ट्रेडिंग में आप एक दिन के अंदर अपना प्रॉफिट कमा सकते है क्युकी market के खुलते वक़्त आपको अपने पसंदीदा shares को खरीदना होता है और market के बंद होने से पहले आपको वो shares बेचने होते है अगर आपकी रिसर्च अच्छी है तो आप सिर्फ एक दिन में अपनी पुरे महीने की कमाई कर सकते है

# Generate Passive Income

जिन लोगो को शेयर Market का ज्ञान होता है वो इंटरडे ट्रेडिंग से अपने महीने भर की कमाई सिर्फ एक दिन में कर लेते है अगर आपको भी Market के आकड़ो को भापना आ जाये तो आप भी अपने महीने भर की कमाई सिर्फ एक दिन में कर सकते है और इंटरडे ट्रेडिंग को अपनी Passive Income का जरिया बना सकते है

Disadvantage Of Intraday Trading ( इंटरडे ट्रेडिंग के नुकसान )

दोस्तों अगर किसी कार्य के फायदे है तो उसके कुछ ना कुछ नुकसान भी होंगे इसीलिए इंटरडे ट्रेडिंग करने के फायदों के साथ साथ इसके कुछ नुकसान भी है चलिए इसके नुकसान के बारे में भी जान लेते है

# एक दिन में सबकुछ डूब सकता है

दोस्तों अगर आपको इंटरडे ट्रेडिंग के बारे में सही जानकारी नहीं है तो आप सिर्फ एक दिन में अपना सबकुछ गवा सकते है इसलिए कुछ लोग इसे जुवा भी कहते है

# चुनिंदा लोग ही प्रॉफिट कमाते है

दोस्तों यह एक इंटरडे ट्रेडिंग का कड़वा सच है बहुत से लोग किसी टिप के भरोसे बैठकर market open होते ही shares को खरीद तो लेते है लेकिन Market के बंद होने तक सिर्फ 10 % इन्वेस्टर ही यहां से प्रॉफिट कमा पाते है

# निर्धारित समय

इंटरडे ट्रेडिंग करने का एक निर्धारित समय है आपको समय को देखते हुए अपनी इन्वेस्टमेंट करनी होती है Market खुलने का समय सुबह 9:15 से लेकर श्याम 3:30 तक का है इस समय के बिच में आपको अपना प्रॉफिट बुक करना होता है

conclusion

आज के इस लेख में हमने Intrday trading के बारे में जा करी प्राप्त की है इंटरडे ट्रेडिंग क्या है यह कैसे काम करती है किसमें कर सकते है अगर आपको लेख अच्छा लगा हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना अपने valueable comments करना ना भूले

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

1 thought on “Intraday Trading क्या ह Intrday Trading से पैसे कैसे कमाए 2023”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार