IPO क्या है यह कैसे काम करता है इसके उदेश्य क्या है-1

अपने पैसे को हर कोई बढ़ाना चाहता है इसके लिए बहुत सारे तरिके अपनाये जाते है लेकिन सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका इन्वेस्टमेंट को बताया जाता है इन्वेस्टमेंट करने के बाद आप अपने पैसे से काम करवा सकते है अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप अपने पैसे को crypto, Stocks, Mutual Funds, IPO, etc. मे किसमें इन्वेस्ट करना पसंद करते है

इस लेख मे हम IPO मे इन्वेस्ट करने को लेकर चर्चा करने वाले है IPO मे इन्वेस्ट करके बहुत बढ़िया return पाया जा सकता है अगर आप भी IPO क्या है इसके फायदे क्या है इसमें कैसे इन्वेस्टमेंट किया जाता है IPO के बारे मे सारी जानकारी जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा

IPO क्या है

IPO की फुल फॉर्म Initial Public Offer है ज़ब कंपनी अपने सामान्य stock या share को जनता के लिए जारी करती है तो उसे IPO कहा जाता है आईपीओ के बाद कंपनी के shares की खरीद बाजार मे हो पाती है आईपीओ को लॉन्च करने का मकशद फंडिंग इकट्ठा करना होता है ताकि कंपनी को और grow किया जा सके

आईपीओ ज्यादातर छोटी और नई कंपनियों के द्वारा लॉन्च किया जाता है ताकि कंपनी अपने व्यापार को और भी ज्यादा बढ़ा सके लेकिन कई बार निजी कंपनियों के द्वारा भी आईपीओ लॉन्च किया जाता है ताकि वह अपना कारोबार सार्वजनिक बाजार मे कर सके.आईपीओ को लॉन्च करने से पहले उस कंपनी को अपने सभी डाक्यूमेंट्स को SEBI को जमा करवाने होते है जब SEBI सभी डाक्यूमेंट्स को verify कर कंपनी को आईपीओ लॉन्च करने की अनुमति दे देती है तो कंपनी बिना किसी परेशानी के आईपीओ को लॉन्च कर सकती है

आमतौर पर एक बड़े आईपीओ की हामिदरी निवेश बैंको के किसी संगठन के द्वारा की जाती है जिसका नेरतत्व एक या अधिक बड़े निवेश बैंक कर रहे होते है shares की बिक्री पर हमीदारो को कमिशन मिलता है जो बेचे गए shares के मूल्यों पर आधारित होती है जिन हिसेदारों ने IPO के सबसे बड़े हिस्से को बेचा हो उसे सबसे ज्यादा कसीशन मिलता है किसी भी आईपीओ मे अप्लाई करने के लिए एक Demat/Trading Account की जरूरत पड़ती है वैसे आईपीओ 2 तरह के होते है

Types Of IPO

Fixed Price

जो कुछ कम्पनिया अपने shares की बिक्री के लिए निर्धारित करती है इन्वेस्टर को उन shares की क़ीमत के बारे मे पता चलता है जिन्हे कंपनी सार्वजनिक करने का फैसला करती है इश्यू बंद होने के बाद मे shares की मांग का पता लगाया जा सकता है यदि कोई इन्वेस्टर इस आईपीओ का हिस्सा बनना चाहता है तो उसे IPO के सभी shares की क़ीमत का पूरा भुगतान करना होता है

Book Building

इस IPO मे कंपनी निवेशकों को shares पर 20% मूल्य बैंड प्रदान करती है इच्छुक निवेशक अंतिम क़ीमत तय होने से पहले shares पर बोली लगाते है यहाँ निवेशकों को उन shares की संख्या ज्ञात करने की आवशयकता है जिन्हे वे खरीदना चाहते है वह राशि जो वह प्रति share भुगतान करने को त्यार है सबसे कम share की क़ीमत को फ्लोर प्राइस कर रूप मे जाना जाता है उच्चतम मूल्य के share को कैप price के रूप मे जाना जाता है shares की क़ीमत के संबंध मे अंतिम निर्णय निवेशकों की बोलियो के द्वारा निर्धारित किया जाता है

IPO कैसे काम करता है

IPO मे अप्लाई करने से पहले इन्वेस्टर को कुछ बातो को ध्यान मे रखना चाहिए एक प्रोसेस की तरह काम करता है इसके बारे मे जानकारी जरूर होनी चाहिए

 IPO
IPO

IPO Start/End Date : किसी भी IPO मे अप्लाई करने से पहले आपको उसकी Start/End तारिक के बारे मे जरूर पता होना चाहिए. आमतौर पर किसी भी IPO मे अप्लाई करने के लिए 3 से 5 दिन का समय मिलता है लेकिन एक अच्छे इन्वेस्टर को धैर्य रख कर आईपीओ मे अप्लाई करना चाहिए किसी भी आईपीओ मे शुरुवात के दिन और आखिर के दिन अप्लाई नहीं करना चाहिए

Allotment begins : अगर अपने सही तरिके से IPO मे अप्लाई किया था और आपकी किस्मत भी अच्छी है तो आईपीओ की END Date के 5 से 7 दिन बाद आपको यह पता चलेगा की आपको आईपीओ मिला है या नहीं अगर आपको आईपीओ मिल जाता है तो आपके shares उसी दिन आपके Demat Account मे क्रेडिट हो जायेंगे

Refund Initiation : अगर आपको Allotment वाले दिन IPO नहीं मिलता है तो Allotment से अगले दिन आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट मे refund हो जाते है कई बार किसी technical error के कारण refund मे एक दिन का समय भी लग सकता है तो ज्यादा चिंता मत लीजिये अगले दिन आपके पैसे आपके अकाउंट मे क्रेडिट हो जायेंगे

Allotment Date : अगर आपकी किस्मत अच्छी है आपको आईपीओ मिल जाता है तो 2 से 3 दिन बाद कंपनी के shares अलॉट किये जाते है

Listing On Exchange : IPO का यह आख़री चरण होता है इस दिन कंपनी के shares को लिस्ट किया जाता है इस दिन पता लगता है की अपने IPO के अंदर कितने पैसे कमाये या डुबोये है इस दिन के बाद अगर आप कंपनी मे long-term के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो continue कर सकते है लेकिन अगर आप प्रॉफिट कमाने आये थे तो आप shares को सेल करके Quit भी कर सकते है

IPO मे निवेश कैसे करे

सामान्य कोई भी कंपनी को 3 दिन के लिए इश्यू करती है किसी सार्वजनिक अवकाश के दौरान यह अवधि ज्यादा भी हो सकती है इस अवधि के अंदर इन्वेस्टर को आईपीओ के लिए अप्लाई करना होता है किसी भी आईपीओ मे आप उस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या फिर किसी ब्रोकरेज एप्लीकेशन की मदद से अप्प कर सकते है अगर मैं अपनी बात करू तो मैं Upstox Demat/Trading अकाउंट का इस्तमाल करता हु क्युकी यह एप्लीकेशन easy तो use है इस एप्लीकेशन के कोई hidden charges भी नहीं है

आप अपने Demat/trading account के जरिये ही IPO में अप्लाई कर सकते है आपको अपने Demat Account में जाकर आपको उस IPO को select करना है जिस भी IPO में आप अप्लाई करना चाहते है क्युकी एक समय एक से ज्यादा IPO ओपन होते रहते है

कंपनी IPO क्यों लती है आईपीओ पैसे कैसे कमाता है

IPO के बारे में समस्त जानकारी के बाद आपके मन में यह विचार जरूर आ रहा होगा की पैसे कैसे कमाता है चलिए जानते है

आईपीओ किसी भी कंपनी से फण्ड इकट्ठा करके या फिर एक बैंक समूह के द्वारा शुरू किया जाता है ज़ब वह कंपनी प्रगति की राह पर होती है तो उसे बढ़ाने के लिए फंडिंग की जरूरत पड़ती है उस फंडिंग को आम जनता से इकट्ठा करने के लिए आईपीओ लाया जाता है कोई भी कंपनी आईपीओ लाने से पहले SEBI को अपने दस्तावेज जमा करवाती है जिसमें कंपनी की आर्थिक स्थिति, Debt, Loss/Profit कंपनी आईपीओ क्यों ला रही है, आईपीओ से मिलने वाले पैसो का क्या इस्तमाल होगा etc. की जानकारी मौजूद होती है

अगर SEBI द्वारा सभी डाक्यूमेंट्स को verify कर दिया जाता है तो कंपनी बिना किसी भी प्रॉब्लम के IPO मार्किट में का सकती है बैंक या बैंको का समूह ने आईपीओ के फण्ड करने से पहले पैसा लगाया और कंपनी के shares को एक्सचेंज में लिस्ट होने से पहले ही खरीद लिया

जबसे shares को अधिकारिक तौर पर जनता के लिए पेश किया जाता है तो कीमत के अंतर पर बैंक अपना लाभ कमा लेता है इस प्रकार ब्याज का निर्माण करने वाले निवेशक संभावित पेशकस के मूल्य के मूल्यांकन के पूरक बनने में मदद करने के तरिके के साथ सुर्खिया और अन्य जानकारी का विकास कर सकते हैं

Conclusion

आज के लेख में हमने IPO (Initial Public Offer ) के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त जानी IPO क्या है कैसे काम करता है इसके उद्देश्य क्या है क्या हमें इसमे निवेश करना चाहिए इस लेख के जरिए हमने आपको आईपीओ के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है लेकिन अगर आपका कोई भी सवाल ऑडियो को लेकर है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं अपने Valueable कमेंट करना ना भूले.

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार