Javascript क्या है ? इसकी विशेषताएं जानिए Javascript in hindi_1

JavaScript Kya hai hindi : अपने हमारी वेबसाइट पर बहुत से प्रोगरामिंग और टेक्नोलॉजी से सम्बंदित पोस्ट को पढ़ा होगा । लेकिन आज हम आपको ऐसी languauge के बारे में बताने वाले है जिसको enable  करने का option  अपने बहुत बार अपने browser  में तो देखा होगा लेकिन आपको पता ही नहीं है की यह चीज़ है kya?

तो चिंता मत कीजिये आज हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले है दोस्तों यह Javascript  होती है जिसे अपने बहुत बार सुना होगा और इसके option  को भी देखा होगा । दोस्तो बहुत से लोग java aur javascript को एक समझते है तो पहले हम पहले ये क्लियर कर दे की ये दोनों languages  एक दूसरे से बहुत ही ज्यादा अलग होती है। java  एक प्रोगरामिंग लैंग्वेज है और जावास्क्रिप्ट एक scripting लैंग्वेज है इन दोनों में दोस्तों बहुत ही ज्यादा अंतर् है तो अब पोस्ट को शुरू करते है

Javascript क्या है ( JavaScript Kya hai hindi )

Javascript

javascript एक scripting language है जिसका इस्तमाल web pages  के behave  को कण्ट्रोल और बदलने के लिए किया जाता है इस लैंग्वेज को HTML के साथ add  किया जाता है आमतौर पर जावास्क्रिप्ट का इस्तमाल web pages web browsers web servers और बहुत से प्रोग्राम्स को बना ने के लिया किया जाता है आपको जावास्क्रिप्ट से पहले HTML और CSs को सिखने की जरूरत होती है

अगर आपको HTMl  की नॉलेज है तो आपका जरूर यह भी पता होगा की HTMl  के वेब पेज को सेव एक्सटेंशन . html में सेव किया जाता है तक उसी प्रकार जावास्क्रिप्ट की फाइल को भी एक्सटेशन .js में सेव किया जाता है दोस्तों जावास्क्रिप्ट एक open source लैंग्वेज है जिसका मतलब की आप इसका उपयोग किसी भी प्लेटफार्म पर कर सकते है जैसे-windows mac  आदि । जिसके कारन इसका उपयोग करना आपके लिए और भी ज्यादा आसान हो जायेगा।

History of javascript ?

अगर बात करे हम शुरुवात की इस language  की नीव सन 1995 में BRENDAN EICH ने livescript के नाम से रखी थी दोस्तों Google  के पहले दुनिया का search engine नेटस्केप को मन जाता था । इसी से प्रेरित होकर इसकी शुरुवात की गयी थी लेकिन कुछ समय बाद इसका नाम बदलकर javascript रख दिया गया।

टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस चलन में हर चीज़ का नया version  आता रहता है तो उसी तरह जावास्क्रिप्ट की कमियों को दूर करके इसके बहुत से अपडेट आये। लेकिन शुरुवाती धोर में इसका original  अपडेट javascript Es1, ES2, ES3, (1997-1999) आया था और 1997 से लेकर 1999 तक चला था।

  • First Apdate ES1 ES2 ES3 (1997-1999)
  • 2nd Apdate ES5 (2009)
  • 3rd Apdate ES6 (2015)

दोस्त इन सब अपडेट के बाद जेवस्किप्ट का इस्तमाल कर भी ज्यादा आसान हो गया ये अपडेट कुछ वर्षो का अंतराल देकर लाये जाते थे परन्तु इसके आखिर अपडेट के बाद इस लैंग्वेज के अपडेट हर वर्ष आने लगे।

Javascipt का कैसे इस्तमाल करे ( How to use JavaScript )

तो दोस्तों आपने ऊपर यह तो जान ही लिया है की जावास्क्रिप्ट क्या होती है कैसे इसका जनम हुआ । तो इन सब के बाद हम जानेगे की हम कैसे जावास्क्रिप्ट को सिख सकते है और इसके कुछ महत्वपूर्ण codes  क्या है ?

<html> 
<head>   <title> Main Section </title>
</head>

<body> 
 
 <p id="demo"> click this button </P>
   <button onclick="myfunction()"> Click me </button>

<script>
  Function myfunction() {
  let x = document.getElementById("demo");
  x.style.fontsize = "25px";
  x.style.color = blue;

          </script>

</body>

</html>

तो हमने दोस्तों जावास्क्रिप्ट की मदद से एक छोटा सा प्रोग्राम बनाया है जिसमे हमने कोसिस की है इसके कुछ कॉड को कवर करने की तो चलिए एक एक करके में आप लोगो को बताता हु ।

Body Structure

तो दोस्तों सबसे पहले हमने HTMl की मदद से वेब पेज की बॉडी को त्यार किया। जिसमें हमने <html> और <head> tag  लिया था और इसी में हमने main section के नाम से <title> भी दिया है ।

Script

दोस्तों जावास्क्रिप्ट में इसकी बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है जैसे आप बिना भातियों के कोई भी शादी नहीं कर सकते तक उसी तरह बिना <script> tag  के आप HTml में जावास्क्रिप्ट का इस्तमाल नहीं कर सकते है।

दोस्तों इस tag  का इस्तमाल आप <body> के last  में और और <head> section  के अंदर कर सकते है परन्तु इसका ज्यादातर इस्तमाल <body> के last में ही किया जाता है

Button

अपने ऊपर वेब पेज में एक बटन को भी देखा होगा। जिसमें जावास्क्रिप्ट के कुछ function  का इस्तमाल किया गया है और ये बटन भी दोस्तों जावास्क्रिप्ट में ही बनाया गया है

इसके बाद एक MyFunction नाम का एलिमेंट इस्तमाल किया गया है जो बटन के color  और size  को इस्तमाल control करता है और जब आप बुतों पर tap  करते है

तो बनाये हुए प्रोग्राम को run  भी करता है

जवास्क्रिप्ट को Free में कहा से सीखे ?

देखिये दोस्तों आपको कुछ भी सीखना हो तो आप simply  उसके लिए बहुत से पैसे pay  करोगे और आसानी से सिख जाओगे जो आप सीखना चाहते हो। लेकिन दोस्तों अगर आपके पास पैसे 5000 है जिसमे आपको अपना सारा बजट प्लान करना है और ये कोर्स आपका 3000 या 4000 का मिलता है तो क्या आप इसे purchase  करोगे

नहीं शुरुवात में कोई भी ऐसा नहीं करेगा और अगर एक दो ने कर भी लिया और उसका interset  नहीं बना तो उसको देख कर आप भी demotivate  हो जाओगे। तो दोस्तों इन्ही सब बातो को ध्यान में रखकर हम आपके लिए Free Courses का इंतजाम करके आते है। ताकि जब आपका interset  बन जाए तो आप आसानी से paid course ले पाओ ।

ये है कुछ website  और Apps  के नाम जिसमें आपको free course बड़ी ही आसानी से मिल जायँगे।

  • Alison.com
  • Youtube.com
  • Udemy.com
  • Unacadmy.com

Javascript Editor

तो दोस्तों अपने जावास्क्रिप्ट के बारे में लगभग बहुत कुछ जान लिया और आपको यह भी पता लग गया की आप इसे खा से सिख सकते है लेकिन आप इसको कहा लिखोगे। तो दोस्तों वैसे तो ऑनलाइन मार्किट में इसके बहुत से editor  मौजूद है लेकिन अगर आप इसको WIndow  उसे करते हो और आप अभी beginner  हो तो आपके लिए NOTEPAD++ बेस्ट होगा।

अगर आपको basic language आती है और आप थोड़ा बहुत जानते है प्रोगरामिंग के बारे में तो आप VISUALSTUDIOCODE का इस्तमाल कर सकते है । दोस्तों इसका इस्तमाल बहुत ही ज्यादा आसान है आपको सिर्फ कुछ ही शब्द लिखने होते है और आपको सारा code  यह खुद प्रोवाइड कराता है और इसको इस्तमाल दोस्तों बहुत ही ज्यादा आसान है

इन सॉफ्टवेयर को आप प्लेटफार्म के according  इस्तमाल कर सकते है

Conclusion

तो दोस्तों आज के पोस्ट में हमे सीखा की जावास्क्रिप्ट क्या होती है। कैसे इसका इस्तमाल किया जाता है दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी। तो दोस्तों आज के पोस्ट में हमे सीखा की जावास्क्रिप्ट क्या होती है। कैसे इसका इस्तमाल किया जाता है दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी।

हम आपके लिए प्रोगरामिंग टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी हिंदी में लाते रहते है ऐसी ही जानकारी और डेली प्रोगरामिंग fact  को पढ़ने के लिए आप हमे सोशल मिडिया पर भी भी फॉलो कर सकते है

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार