MySql डेटाबेस क्या है और कैसे काम करता है_1

आज के समय में Databse  के लिए सबसे ज्यादा लोकप्रिय Databse Mysql को बताया जाता है क्युकी यह इस्तमाल में और database  से काफी आसान है। आज के समय में अगर आपको कोई भी परिणाम खोजना हो तो आप सीधा इंटरनेट की तरफ जाएंगे। उदाहरण के तोर अभी जैसे 12th कक्षा का परिणाम हाल ही में घोसित हुआ हैतो सब Student  अपना परिणाम देखने के लिए इंटरनेट का सहारा लेंगे। क्या आप जानते है इतने सारे बच्चो के परिणाम इंटरनेट कैसे रख पाता है

अब हर समय इंटरनेट पर कोई Online  तो बैठा नहीं रहता परिणाम को बताने के लिए इसलिए एक Programing language  बनाई गयी । जो हमारे सारे database  को संभाल कर रखती हैऔर जब हम चाहे तब अपने Data  को online  देख सकते है तो आज हम इन्ही database  में से एक Programing language  के बारे में बात करने वाले है जिसका नाम हैMYSQL  दोस्तों यह एक तरह का Database  है जो हमारे Data  को संभाल कर रखता है

Introduction MySQL

MySQL database kya hota hai Kaise sikhe

MySQL  को 1994 में Swiden द्वारा बनाया गया था । यह हर तरह के डाटा को सही से manage  करने और Acess  करने के लिए उपयोग में लाया जाता हैआज के समय में हर कम्पनी स्कूल या फिर कोई इंडस्ट्री अपना रिकॉर्ड ऑनलाइन रखती है और यह सब MySQl  के कारण संभव हो पाया है इसकी मदद से हर कोई अपने महत्वपूर्ण डाटा को आसानी से manage  कर पाता है और अगर आपको अपने डाटा में कुछ भी add  करना है या फिर कुछ acsess  करना है तो आप बहुत ही आसानी से उस कार्य को कर सकते है

इसको इस्तमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह के पैसे नहीं देने पड़ते यह एकदम free of Cost है ये कोई Language  नहीं है बल्कि यह एक Software  है जो C  और Java++ की मदद से बनाया गया है दोस्तों पहले के समय में ना record  रखने के लिए न एक बही टाइप की बुक होती थी ofcourse  अपने भी देखि होगी। परन्तु अब Digital  समय आ गया हैसब अपना record तो अब भी रखते है पर digital  तरिके का इस्तमाल कर के रखते है MySQl  PHP Java  जैसी language  के साथ मिलकर कार्य करता है और डिजिटल तरिके से रिकॉर्ड रखने के लिए इसका इस्तमाल किया जाता है

Read Also:

Ajax kya hota hai Kaise istmaal kre in hindi

PHP kya hai ? Kaise istmaal ki jaati hai.

Advantage Of MySQL

Open Souce (Free Of Cost )

क्युकी यह एक OPen Source है इसलिए इसका इस्तमाल करने के लिए हमे किसी को भी कोई पैसे देने की जरूरत नहीं होती और इसका इस्तमाल हम किसी भी प्लेटफॉर्म पर कर सकते है इसके लिए किसी की भी अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती है

Easy to use

MySQL  को कोई भी बड़ी ही आसानी से सिख सकता हैं और प्रयोग में लाये गए डाटा को describe  कर सकता है इसको इस्तमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है इसके लिए किसी Exctra  क्लास की कोई जरूरत नहीं होती है

Relationable Database

दोस्तों यह एक Realtionable Database है क्युकी यह SQL  के साथ मिलकर काम करता है MySQL  पूरी तरह से Sql  पर आधारित होती है जिस से यह दोनों मिलकर साथ में कार्य करते है

Main statement OF MySQL

जैसे आप किसी भी Software  को इस्तमाल करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण Statement  होती है ठीक उसी तरह से इस लैंग्वेज को इस्तमाल करने के लिए भी कुछ महत्वपूर्ण Commands  होती है जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण का जिक्र हमने निचे किया है

DML ( Data Defination Language )

DML  का इस्तमाल SQL में डाटा को डिलीट करने के लिए और इसी के साथ डाटा को अपडेट करने के लिए किया जाता है इन्ही सब के साथ आप इसके मदद से डाटा को Table  के अंदर भी feed  कर सकते है इसका उपयोग इस्तमाल किये हुए डाटा को मेन्युप्लेट करके एक्सेस करने के लिए भी किया जाता है

DDL (Data Defination Language )

जैसा की आपको नाम से पता चल रहा है यह डेटाबेस को स्पस्ट करने के लिए इस्तमाल किया जाता है इसकी मदद से आप किसी भी टेबल में नए डाटा को ऐड कर सकते है और साथ आप किसी फाइल को remove  भी कर सकते है इसी के साथ आप इसकी सहायता के साथ किसी टेबल में नए टेबल और डाटा को भी जोड़ सकते है

TCL (Transmission Control Language )

ऊपर जिन satement  की मदद से हम अपने डाटा में कोई भी चेंज लाते है तो इसे TCL  के द्वारा संभाला जाता है अगर किसी भी टेबल में किसी भी डाटा को डिलीट या undo  इसकी मदद से किया जाता है

टेलीग्राम ग्रुप

Kya Sikha ?

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने जाना की MySQL  क्या है कैसे काम करता है इसको हम कैसे फ्री में इस्तमाल कर सकते है आपको अपना डाटा मैनेज करने में यह बहुत ही सहायक साबित होगी।

हम उम्मीद करते है की आपको हमारी यह जानकारी जरूर पसंद आयी होगी और आपको MySQL के बारे में जान ने के लिए कही कर जाने की कोई जरूरत नहीं है अगर आपको आज की यह जानकारी अछि लगी हो तो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है क्युकी दोस्तों ज्ञान बाटने से बढ़ता है

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार