NSE क्या है National stock Exchange in hindi _1

NSE Kya Hai In Hindi : Stock market में पहले भारत में केवल 19 से 20 प्रतिशत लोग ही इन्वेस्टमेंट करते थे लेकिन आधुनिक युग के चलते जितने लोग बिज़नेस की तरफ आकर्षित हुए है उस से कई ज्यादा लोग Share market की तरफ भी आकर्षित हुए है लेकिन अभी बहुत से लोगो को Share market का कम ज्ञान होने के कारण वह इसमें इन्वेस्टमेंट नहीं कर पाते

लेकिन आज के इस लेख में हम Share Market के उस हिस्से के बारे में जानेंगे जहाँ पर सभी shares को खरीदा और बेचा जाता है आज हम NSE ( National Stock Exchange ) ले बारे में जानने वाले है Nation Stock Exchange क्या है Nation Stock Exchange का इतिहास, कैसे काम करता है National Stock Exchange की सम्पूर्ण जानकारी जानने के लियर लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

NSE क्या है ( NSE Kya hai in hindi )

NSE की फुल फॉर्म (National Stock Exchange Of India Limited है भारत का सबसे बढ़ा स्टॉक एक्सचेंज है Nation Stock Exchange की स्थापना सन, 1992 में की गयी थी National Stock Exchange भारत में इलेक्ट्रोनिक और पूरी तरफ से स्वचालित व्यापार की प्रणाली में लाया गया पहला स्टॉक एक्सचेंज था

NSE

स्टॉक एक्सचेंज में एक बेंचमार्क Index भी होता है जिसे nifty (Nifty 50 ) के नाम से भी जाना जाता है Nifty 50 में ऐसी सबसे बढ़ी और सबसे बढ़ा कारोबार करने वाली टॉप 50 कंपनियों को शामिल किया जाता है National Stock Exchange की परफॉरमेंस को Nifty की परफॉरमेंस के आधार पर ही तय किया जाता है

Join Telegram

NSE का इतिहास ( History Of Nse in hindi )

National Stock Exchange को share market में लाने का मुख्य कारण भारतीय investor के भरोसे को जितना था क्युकी 1992 में ज़ब हर्षद मेहता का Scam लोगो के सामने आया तो Investor का Share बाजार से भरोसा उठ गया सन, 1992 से पहले Bse ही एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज हुआ करता था

लेकिन भारत सरकार ने हर investor के हितो की रक्षा करने और share market को नियंत्रण में रखने मे लिए SEBI का गठन किया SEBI market में एलोक्ट्रॉनिक सिस्टम को लाना चाहती थी लेकिन इस बात से Bse सहमत नहीं था

इसीलिए सन, 1992 में Nse (National Stock Exchange ) की स्थापना की गयी थी Nse की स्थापना के बाद ही स्टॉक Market में कागजी कार्यवाही की जगह इल्कट्रॉनिक trading की शुरुवात की गयी Nse भारत में तकनिकी रूप से विकषित स्टॉक एक्सचेंज है

NSE और BSE में अंतर क्या है ( Difference Between NSE and BSE in hindi )

national stock exchange और Bombay Stock exchange दोनों भारत के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज है दोनों के मुख्यालय मुंबई में स्थित है लेकिन दोनों एक्सचेंज में कुछ अंतर साफ दिखाई देते है

National Stock Exchange Bombay Stock exchange (BSE)
NSE की फुल फॉर्म National Stock Exchange है

National Stock Exchange की स्थापना 1992 में की गयी थी

इलेक्ट्रॉनिक trading सिस्टम को लाने के लिए NSE को लाया गया था

National Stock Exchange का Index Nifty है

National Stock Exchange की ग्लोबल रैंक 11 है

National stock exchange में 1600 से भी अधिक कम्पनिया लिस्टेड है



BSE बकी फुल फॉर्म Bombay Stock Exchange है

BSE भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है

BSE की स्थापना 1875 में की गयी थी

BSE ने 1995 में इलेक्ट्रॉनिक trading को शुरू किया था

BSE का Index सेंसेक्स है

BSE की ग्लोबल रैंक 10 है

BSE में 5500 से भी ज्यादा कम्पनिया लिस्टेड है





Nse के मुख्य उदेश्य क्या है

National Stock Exchange की स्थापना बहुत से उदेस्यो को ध्यान में रखकर हुई थी

. भारतीय Investor के हितो की रक्षा करना

. भारतीय Share बाजार को आधुनिक और विकषित बनाना

. भारत में Trading को बढ़ावा देना

. सन, 1992 के Scam के बाद आने वाले Scam पर रोक लगाना

. हर investor को एलक्ट्रॉनि trading की सुविधा प्रदान करना

. Share बाजार के इन्वेस्टर्स का भरोसा जितने के लिए

FAQ

विश्व का सबसे बढ़ा शेयर बाजार कौन सा है ?

न्यूयोर्क स्टॉक एक्सचेंज ( NYSE)

National Stock Exchange का मुख्यालय कहा पर स्थित है

Nation Stock Exchange का मुख्यालय मुंबई में स्थित है

NSE का चेयरमैन कौन है ?

National Stock Exchange का चेयरमैन Girish Chandra Chaturvedi है

Conclusion

आज के लेख में हमने Nse kya hai in hindi के विष्य में चर्चा की इसके साथ ही हमने यह भी जाना की Nse की शेयर बाजार में में क्यों स्थापित किया गया था

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आयी हो तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे इसी के साथ अपने Valuable comments करना ना भूले

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार