PHP kya hai ? Kaise istmaal ki jaati hai.

तो दोस्तों आज के टाइम में हर 100% में से 80% लोग programmer  बनना चाहते है और टेक्नोलॉजी के इस युग में आप सब भी देख पा रहे होंगे की हर रोज़ हज़ारो websites  बन कर त्यार हो रही है

बहुत से लोग इन वेबसाइट की मदद से खूब पैसा भी कमा रहे है। हम आपको बता दे की इन वेबसाइट को बहुत सी programing language  की मदद से बनाया जाता है

इन्ही language  में से एक बहुत ही Famous language है PHP Scripting language  है इसकी मदद से आसानी से वेबसाइट को डिज़ाइन किया जाता है

कुछ लोग अपने Bussiness  को बढ़ावा देने के लिए वेबसाइट बनाते है तो कुछ लोग अपनी life  का experince  शेयर करने के लिए वेबसाइट को बनाते है।

PHP की मदद से बहुत सी वेबसाइट बनाई गयी है और वो सब वेबसाइट बहुत ही successfull  भी साबित हुई है इनमें से कुछ वेबसाइट है Facbook , Tumbler, Wikipedia, Esty, और WordPress  जैसी वेबसाइट को PHP की मदद से बनाया गया है

आज के article  में हम बात करने वाले है PHP के बारे में What is PHP (PHP क्या है ) कैसे इस्तमाल की जाती है और कैसे इसको सीखा जा सकता है

Introduction PHP :

तो php  की शुरुवात 1994 में RASMUS LERDROF ने की थी इसकी full  form HYPERTEXT PROCESSER है इसको Scripting language कहा जाता है

दोस्तों यह एक open source Scripting language  है इसका मतलब आप इस language  का इस्तमाल किसी भी PLateform पर कर सकते है

इस language  को server side Language  भी कहा जा है इसकी मदद से बनाई गयी वेबसाइट की coding  को सिर्फ उसके Admin  ही देख सकते है

बाकि Language  की तरह इस Language  के codes browser पर show   नहीं होते है दोस्तों यह बहुत ही powerfull language है जिसकी मदद से रोजाना हज़ारो वेबसाइट बनाई जाती है

इसको web Devlopment में इस्तमाल किया जाता है अपने WordPress  का नाम तो सुना ही होगा। जो इंटरनेट पर बहुत- सी वेबसाइट को Operate  करता है

इस WordPress  को भी PHP की मदद से डिज़ाइन किया गया है इसकी मदद से बहुत सी डायनामिक वेबसाइट और वेबसाइट को बनाया जाता है

आपको यह तो पता लग ही चूका है की ये कितना powerfull Scripting Language  है इसकी मदद से आप बहुत सी वेबसाइट को आसानी से बना सकते है।

PHP Work:

तो दोस्तों ऊपर अपने यह जान लिया की php  होता क्या है तो हम अब बात करने वाले है की PHP काम कैसे करता है इसे हम सबसे आसान सब्दो में समझने वाले है।

जब आप अपने ब्राउज़र पर कोई भी URL  को लिखते है तो ब्राउज़र web server को एक Msg भेजता है

MSG  के मिलते ही वेब सर्वर आपके ब्राउज़र को उपलब्ध Url के हिसाब से उस वेबसाइट के वेब पेज को provide  कराता है।

अब आप सोच में पढ़ गए होंगे की इसमें कही भी PHP का जिक्र तो आया ही नहीं तो उसने क्या काम किया। तो दोस्तों PHP interface  में रहकर काम करता है

अब कोई भी इंसान कंप्यूटर से तो बात नहीं कर सकता है कंप्यूटर से बात करने के लिए Programing language  बनाई गयी है । बिलकुल उसी तरह जब कोई भी ब्राउज़र सर्वर में Request  भेजता है

तो PHP  उस request  को Machine labguage में बदलकर Database  में acess  करता है PHP वहा से फाइल को उठा कर Server  के पास भेजता है और सर्वर आपके ब्राउज़र को वो फाइल प्रोवाइड करता है और आप उस file  को Read  कर पाता है
यह सब काम PHP की मदद से हो पाता है

Read also:

https://securehindi.com/ angular kya hota hai kaise istmaal kre

https://securehindi.com/ Css3 Kya hota hai kaise istmaal kre

Advantage Of PHP:

दोस्तों हमने   php  के बारे में बहुत कुछ जान लिया अब हम जानते है की PHP को इस्तमाल करने के क्या क्या फायदे है। आखिर PHP ही क्यों और कोई language  क्यों नहीं।

Easy to use PHP

PHP बाकी language  के मुकाबले में बहुत ही ज्यादा आसान language  है क्युकी दोस्तों इसे हम किसी भी pateforme  पर इस्तमाल कर सकते है Windows, Linux, और Mac  जैसे सभी plateform  इस language  को सपोर्ट करते है

इन सब पर हम आसानी से इसका इस्तमाल कर सकते है Begniners  को PHP सिखने के लिए ज्यादा effort  की जरूरत नहीं होती है

Best Database Connection

PHP को इस्तमाल करके बहुत- सी वेबसाइट को बनाया गया है जैसे- Amazon wordpress इन websites  का नेटवर्क बहुत ही ज्यादा बड़ा है जिस से इन्हे अपना डाटा को कण्ट्रोल करने के लिया एक बहुत ही बढ़िया डेटाबेस की जरूरत होती है

इनकी यह जरूरत को PHP के द्वारा किया जाता है क्युकी PHP सिर्फ MySQl  के साथ ही नहीं बल्कि अन्य सभी प्रकार के database  के साथ काम करता है
Amazon  जैसी बड़ी E-commerce कंपनी भी PHP का इस्तमाल करती है आप अंदाज़ा लगा सकते है की PHP कितना PowerFull  language  है

Advance Technology

PHP एक open source Scripting Language  है समय के अनुसार PHP के नए version  नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स के साथ साथ आते रहते है

PHP Apache  और IIS  दोनों तरह के servers  के लिए Compatible  है PHP में आपको Build in Database Module और एक बहुत ही Powerfull library देखने को मिलती है

इन्ही सब के साथ आपको Execution speed  बहुत ही फ़ास्ट देखने को मिलता है PHP  में ऐसी ही तरह की Advance Technology का इस्तमाल किया जाता है

Less Expenes

आपको तो पता ही है की यह एक scripting language  है पर यह पूरी तरह से Free of Cost  है आप इसका इस्तमाल बिलकुल आसानी से और फ्री में कर सकते है

परन्तु बहुत से Scripting language  में बहुत ही फाइल PAid  होती है लेकिन यह दुसरो से बिलकुल अलग है और बहुत से hosting  server PHP को ही support  करते है

बाकि scripting language  की तरह इसमें Dadicated Hosting की जरूरत नहीं पड़ती। मतलब PHP के द्वारा बनाई गयी वेबसाइट को host करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।

How to Learn PHP

तो दोस्तों अपने PHP के बारे में बहुत कुछ जान लिया चलिए अब जान लेते है की इसको हम खा से सिख सकते है वो भी बिलकुल फ्री में। दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे बहुत से प्लटॉर्म है

जहा से हम बहुत कुछ बिलकुल फ्री में सिख सकते है लेकिन उनके बारे में पता न होने के कारण हमे Paid courses की तरफ जाना पड़ता है तो चलिए जानते है वो प्लेटफॉर्म कोनसे है

Kya Sikha ?

तो दोस्तो आज के article  में हमने सीखा की PHP क्या होती कैसे इस्तमाल की जाती है और PHP कैसे काम करती है हम उम्मीद करते है की आपको हमारा यह article  बेहद ही पसंद आया होगा।

अगर आपको आपकी खोज से सम्बंदित जानकारी हमारे आर्टिकल में मिली है तो हमारा यह पोस्ट लिखना सफल रहा। दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अछि लगी हो।

तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है और अगर आपको हमारी पोस्ट में कही कुछ कमी नज़र आयी हो तो आप हमे अपने सुझाव भी दे सकते है programing  software नई तकनीक से सम्बंदित जानकारी पाने के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है ।

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार