Pinterset क्या है ? Pinterset का कैसे इस्तेमाल करें

Pinterset  एक बाकि सोशल मीडिया की तरह ही प्लेटफॉर्म है जिस के जरिये से आप अपने career  या Bussiness  की शुरुवात कर सकते है pinterset  पर आप Videos Images Gif को शेयर कर कर सकते है इसके अलावा अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल है तो आप उसे भी इसके माध्यम से Promote  कर सकते है आज की पोस्ट में हम pinterset  के बारे में सभी जाकारी को जान ने वाले है pinterset  क्या है कैसे काम करता है ?

Introduction Pinterset

Pinterset  एक Videos Images Gif शेयरिंग प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तमाल करके आप अपने करियर और bussiness  की शुरुवात कर सकते है इस वेबसाइट को 2010 में लांच किया गया था

इसके निर्माता Ben Silbermann Paul Sciarra Evan sharp है इस एप्लीकेशन के 2020 में एक्टिव यूजर 400 मिलियन से भी ज्यादा थे।

अगर बात करे Play store की तो Google Play Store  पर इसके 500+ millions  downloads  है इस वेबसाइट पर यूजर की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है

इस एप्लीकेशन पर सबसे ज्यादा यूजर United States  से आते है Pinterset  के माध्यम से आप अपने product या किसी भी service  को भी promote  कर सकते है

Pinterset  पर भी बाकी सोशल मीडिया की तरह ही यूजर एक दूसरे को फॉलो कर सकते है

एक दूसरे से Chat box में Chat  कर सकते है Pinterset  का इस्तमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस पर अपने अकाउंट बनाना होगा।

बिना अकाउंट के आप किसी भी Pin  को न तो देख सकते है और न ही सेव कर सकते है। कुलमिला कर आप Pinterset  पर बिना अकाउंट बनाये कोई भी Activity  नहीं कर सकते है

अकाउंट बनाने के बाद में आपको अपने पसंदीदा टॉपिक का चयन करना पड़ता है और अगर आप चाहे तो अपने topics  से सम्बंदित Pinterset यूजर को फॉलो भी कर सकते है ।

इसी के साथ अगर आप अपने अकाउंट में Pin  करना चाहते है तो आपको सबसे पहले Ek Board बनाना होगा और उस board  को आपको keep secret नहीं रखना है

और क्रिएट board  पर क्लिक कर देना है इसके बाद आप अपनी पसंदीदा pins  को अपने Board  में सेव कर सकते हो । Pins  को create  करने के लिए Simply आपको create pin पर क्लिक करना है

और इसके बाद आपके पास मौजूदा फोटो को आप यह अपलोड कर सकते हो और अपनी वेबसाइट या चैनल का लिंक प्रोवाइड करके आप बहुत सी पिंस को create  कर सकते हो।

How to use pinterset (create account on Pinterset)

तो आप अब तक जान ही चुके होंगे की Pinterset  असल में है क्या ? तो अब हम जानेगे की Pinterset  का इस्तमाल कैसे करते है

Pinterset  का इस्तमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Androied  फ़ोन में Google play store  पर जाकर Pinterset  को डाउनलोड करना होगा। या फिर आप इसकी Offical website Pinterset.com पर जाकर भी अपना अकाउंट बना सकते है

Pinterset kya hai Kaise istmaal kre in hindi
Pinterset kya hai

आप Pinterset की offical website पर चले जाएंगे। यहां जाने के आड़ में आपको सबसे ऊपर Right side में Signup  का बटन नज़र आता होगा। उसके ऊपर क्लिक करने के बाद में दूसरे पेज पर redirect  कर दिए जाओगे।

इस पेज पर आने के बाद में आपको अपनी gmail aur पासवर्ड बना कर अपना अकाउंट create  कर लेना है। यह सब करने के बाद में आपका Pinterset  अकाउंट बन जायेगा।

इसके बाद में आपको अपनी प्रोफाइल को setup  करना होगा। जैसे अपनी Profile pic  और Description  वगेरा को कम्पलीट करना होगा।

Create boards on Pinterset

अपनी प्रोफाइल को सेटअप करने के बाद में आपको सबसे पहले अपने boards  को create  करना होगा। Bords  बनाने के के लिए आपको Right side में Plus  के Icon पर क्लिक करना होगा

जिसके बाद आपको क्रिएट बोर्ड का ऑप्शन नज़र आएगा फिर आपको अपने Board  का नाम देना है और क्रिएट बोर्ड पर क्लिक कर देना है Board  के बन जाने के बाद में आप अपनी पिंस को अपने Boards  में सेव कर सकते है

Create Pins on Pinterset

pini

Pins  को Create  करने के लिए आपको Createpin  वाले Option  पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपनी save  फोटोज में से किसी एक फोटो को Pins  में Upload  करना होगा।

इसमें आप अपनी फोटो से सम्बंदित title  को ऐड कर सकते है और Description  भी लिख सकते है। इसके अलावा आप अपनी फोटो के साथ में अपनी वेबसाइट या फिर किसी यूट्यूब चैनल का लिंक भी प्रोवाइड करा सकते है

आप अगर चाहो तो उस pin  को उसी टाइम अपलोड करना चाहो तो आप कर सकते हो। नहीं तो आप अपनी pin  का टाइम भी set kar सकते हो जब आप चाहो उसी टाइम पर आपकी pin  publish  की जाएगी।

आप उसी टाइम अपनी pin  को पब्लिश भी कर सकते हो।

Read also

PHP kya hai ? Kaise istmaal ki jaati hai.

Quora Kya hai. How to earn and use Quora in hindi

Ajax kya hota hai Kaise istmaal kre in hindi

Notification And Analysis

दोस्तों Pinterset  में आपको एक Notification  का ऑप्शन भी देखने को मिलता है।

इस से अगर आपके द्वारा फॉलो किये गए व्यक्ति ने कोई नई PIN  को create  किया है तो आपको notification  बॉक्स में एक notitficaton  देखने को मिलेगा।

इसके अलावा अगर कोई यूजर आपसे बात करना चाहता है और आपके पास Msg  करता है तो भी आपको एक notification  show  हो जायेगा।

Analysis  से आप अपने pin  की activaty  को चेक कर सकते है की जब अपने अपनी Pin  को पब्लिश किया था तो वो कितने यूजर के पास पहुंची या कितने users  ने उसके ऊपर क्लिक किया।

इसकी मदद से आप अपने अकाउंट की activity  पर भी ध्यान रख सकते है यह बेहद ही अच्छा ऑप्शन है अपने अकाउंट की Growth  और Audience  को चेक करने का।

Convert Personal pinterset account to Bussiness Pinterset account

दोस्तों अगर आप अपने बिज़नेस की Growth  करना चाहते है और pinterset  के कुछ advance  फीचर्स का इस्तमाल करना चाहते है तो आप अपने personal account को Bussines account में कन्वर्ट कर सकते है

Personal account को Bussiness account में कन्वर्ट करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी प्रोफाइल में जाना होगा। इसके बाद आपको Convert business अकाउंट का ऑप्शन नज़र आएगा। आपको इसके ऊपर क्लिक करना होगा।

Click  करने के बाद में आपसे यह कुछ basic details मांगेगा जिनको fill  करने के बाद में आपका personal account Bussiness account में convert  हो जायेगा।

Bussiness account बनने के बाद में आपको बहुत से advance  फीचर्स देखने को मिलेंगे। जो आपको पर्सनल में कभी भी देखने को नहीं मिल सकते। Bussiness account में आपको Overview  Insights  के ऑप्शन भी देखने को मिलते है। जिस से आप अपने अकाउंट को मैनेज भी कर सकते है।

Pinterset  में आप जितना ज्यादा एक्टिव रहेंगे उतने ही आपकी pins  पर व्यूज आएंगे। Business account में आपको monthly Views देखने मिलते है और 1 दिन में आपके pins  पर कितने यूजर ने विजिट किया है यह भी आपको बिज़नेस अकाउंट में देखने को मिलता है

Conclusion

दोस्तों आज की पोस्ट में हमने Pinterset  क्या है यह जाना ? और हम pinterset को कैसे इस्तमाल कर सकते है pinterset को हम क्यों इस्तमाल करते है और pinterset personal account को bussiness account में कैसे चेंज कर सकते है।

दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट की जानकारी अछि लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर भी कर सकते हो। और अगर आपको कही न कही इस पोस्ट में कुछ कमी नज़र आती हो तो आप हमे अपने शुजाव भी दे सकते है

Securehindi.com पर दोस्तों हम रोज़ाना Apps नई वेब्सीटेस से सम्बंदित पोस्ट को शेयर करते रहते है।

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार