Polygon Matic Coin क्या है Matic coin in hindi 2022

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम एक और क्रिप्टोकरंसी के बारे में जानने वाले हैं आज की इस पोस्ट में हम Polygon matic Coin के बारे में जानेंगे बहुत से लोग सिर्फ यही जानते हैं कि Matic Coin भी बाकी Crypto की तरह एक क्रिप्टोकरंसी है लेकिन कुछ समय पहले एक एक्सचेंज के अनुसार Matic Coin को Polygon के नाम से rebrand किया जा रहा था.

Rebrand का मतलब अब तक आप जिस टोकन को Matic coin के नाम से जानते थे अब उसे आप Polygon के नाम से जानेंगे. आपके मन में बहुत से सवाल उजागर हो रहे होंगे कि ऐसा क्यों किया जा रहा है और ऐसा क्यों हो रहा है तो आप के सभी सवालों का जवाब हमने नीचे देने की कोशिश की है अगर आप भी Polygon के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा.

Polygon Matic Coin kya hai ?

Polygon Matic coin kya hai kaise invest kre janiye hindi mein sampuran jaankri by securehindi.com
Polygon kya hai ?

Matic Coin एक Etherium पर निर्धारित टोकन है जिसका हाल ही में नाम बदलकर Polygon रख दिया है इस क्वाइन का इस्तेमाल पोलिजन नेटवर्क पर पेमेंट करने के लिए किया जाता है इस टोकन का इस्तेमाल Polygon नेटवर्क को मजबूत बनाए रखने के लिए भी किया जाता है इस टोकन को Etherium scaling solution भी कहा जाता है

Scaling solution का मतलब है एथेरियम टेक्नोलॉजी को बहुत सारे डेवलपर्स के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है लेकिन उन्हें एथेरियम में कोई अच्छी फैसिलिटी नहीं मिलती थी डेवलपर कोScalability से संबंधित बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था Polygon matic एक ऐसी संरचना बनाता है जिसमें अलग-अलग Blockchain सवतंत्रता रूप से सभी मूल्य सूचनाओ का आदान प्रदान करने में सक्ष्म हो

Shiba inu in metaverse with Shiberse 2022 ?

Polygon Matic histroy ?

Matic Coin को लॉन्च 2017 अक्टूबर में किया गया था जब इस token को लांच किया गया था तब इसके फाउंडर सिर्फ दो व्यक्ति थे लेकिन जब इस टोकन को matic coin के नाम से जाना जाता था तो इस टोकन को 3 लोगों के द्वारा बनाया गया था इन तीनों व्यक्तियों में से दो डेवलपर थे और एक व्यक्ति बिजनेस कंसलटेंट था इन्हीं तीनों के द्वारा Matic coin की शुरुआत की गई थी लेकिन आज के समय में इसका मार्केट कैप बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है जब इस टोकन को कॉइन बेस एक्सचेंज पर पहली बार लिस्ट किया गया था तो इस टोकन की कीमत $0.003471 थी.

Market Supply matic coin

मेट्रिक कॉइन की पूरे मार्केट में लगभग 2 बिलियन डॉलर की सप्लाई है अगर इन्हें शब्दों में देखें तो 20 बिलियन मैटिक कॉइन है

Polygon Matic coin Price ?

क्रिप्टो मार्केट के बारे में जैसा कि सब लोग जानते हैं कि यह मार्केट अस्थिर है आप किसी भी टोकन का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि उसका सही मूल्य कब कितना रहेगा साल की शुरुआत में सभी क्रिप्टो लगभग माइनस में चलती है लेकिन जैसे-जैसे साल तेजी पकड़ता है वैसे वैसे क्रिप्टो मार्केट भी ऊपर उठने लगता है जनवरी की शुरुआत में Polygon matic कॉइन की कीमत 1.3 रूपए थी लेकिन मई के महीने तक जाते-जाते इस कॉइन की कीमत ₹180 से भी पार पहुंच चुकी थी पोलूशन की कीमत बढ़ने के पीछे बहुत से कारण थे

Polygon Matic Coin में निवेश कैसे करे.?

अगर आप किसी भी क्रिप्टोकरंसी में पैसे निवेश करना चाहते हैं तो आप भारत के सबसे भरोसेमंद ऐप Coinswitch kuber पर अपना अकाउंट बनाकर बहुत ही आसान तरीके से किसी भी क्रिप्टो में सिर्फ ₹100 से अपनी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं अगर आप हमारे दिए गए लिंक से अपना अकाउंट बनाते हैं तो कुछ रुपए के बिटकॉइन आपको आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे Coinswitch पर अपना क्रिप्टो अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने जाना की Polygon Matic coin क्या है कहा से खरीदना इसे उचित रहेगा और यह भी जाना की आप फ्री में Bitcoin कैसे earn कर सकते है. इस वेबसाइट पर क्रिप्टो और टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी शेयर की जाती है!

2 thoughts on “Polygon Matic Coin क्या है Matic coin in hindi 2022”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार