QR Code क्या है कैसे काम करता है कैसे बनाये 2022

क्या आप भी QR Code के बारे मे जानना चाहते है इस आधुनिक दुनिया मे हर किसी को बहुत जल्दी रहती है सब लोगो को हर एक काम को जल्दी जल्दी करना है Youtube के अलगोरिथम के अनुसार ज्यादातर लोग अब Youtube Videos से ज्यादा Yt Shorts पर टाइम ज्यादा बिताते है क्युकी इस डिजिटल दुनिया मे किसी के पास ज्यादा टाइम नहीं है की वो अपना ज्यादा समय कही खराब करे.

यही तकनीक अब डाक्यूमेंट्स में भी इस्तमाल की जाने लगी है अगर आपको किसी अन्य के पास कोई link, या कोई डाटा भेजना हो तो आपको कोई लम्बे पेज टाइप करने की कोई जरूरत नहीं है आपको सिर्फ एक QR Code जनरेट करना है उस QR Code में आप हर तरह की जानकारी को स्टोर कर सकते है और जहाँ चाहे उस लोकेशन पर आप उसे भेज सकते है

अगर आप भी QR Code के बारे में जानकारी जानना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा इस लेख में आप QR Code क्या है QR Code को कैसे बनाया जाता है

QR Code क्या है

QR Code की फुल फॉर्म Quick response Code है इस कोड में हम किसी भी तरह के डाटा को स्टोर कर डिजिटल डाक्यूमेंट्स बना सकते है इस तरह के डाटा को कोई human read नहीं कर सकता बल्कि इसे किसी मशीन के जरिये scan करके read किया जाता है आजकल यह फीचर हमारे smartphone में भी उपलब्ध है यह Square shape में होता है यह काली और सफ़ेद लाइन के द्वारा desgin किया जाता है

अगर कोई इंसान इसे समझने की कोसिस करेगा तो यह बिलकुल नामुमकिन है क्युकी इस कोड को सिर्फ scan करके ही पढ़ा जा सकता है QR Code का इस्तेमाल 1994 में सबसे पहले जापान Denso Wave के द्वारा किया गया था

QR Code

Qr Code का इस्तेमाल केवल बड़ी कंपनियां या बिजनेसमैन ही नहीं कर सकते बल्कि इसका इस्तेमाल कोई भी आम इंसान भी कर सकता है

QR Code के संस्थापक कौन है

QR Cod का इस्तमाल 1994 में सबसे पहले जापान में Denso Wave के द्वारा किया गया था Denso Wave जो की एक Subsidiary Company है इस कोड को कंपनी के विभिन्न पार्ट्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया था लेकिन समय के बदलाव के साथ-साथ किस कोड का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा बढ़ने लगा जिसके चलते इस कोड को कमर्शियल करना पड़ा

qr Code कैसे काम करता है

इस कोड के द्वारा हम अपनी हर तरह की जानकारी को डिजिटल फॉर्म में बदलते है किसी इंसान के द्वारा इसे पढ़ना नामुमकिन है इसे किसी मशीन के द्वारा scan करके ही पढ़ा जा सकता है दिखने में यह Square Shape में होता है और यह काले और सफ़ेद डॉट के साथ बनता है

इसे और अच्छे से समझने के लिए हम एक उदाहरण का सहारा लेंगे

मान लेते है की आपको अपनी यूट्यूब वीडियो के साथ कुछ text भी शेयर करना है तो हर सोशल मीडिया पर यह शेयर करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है तो ऐसे में आप Qr कोड का इस्तमाल कर सकता है इस कोड में आप अपनी वीडियो के लिंक के साथ में वो text भी ऐड कर सकते है जिसे ज़ब भी कोई इंसान उस कोड को scan करेगा यह आपकी वीडियो पर redirect हो जायेगा और उपलब्ध text को भी आसान भाषा में पढ़ सकते है इस कोड से आप वीडियो प्रोडक्ट या कोई डाक्यूमेंट्स को भी भेज सकते है

QR Code में क्या-क्या स्टोर कर सकते है

QR code में आप हर तरह की जानकारी को स्टोर कर सकते हैं QR कोड basically एक ऐसा कोड है जिसमें आप अपने हर लिंक, Cryptowalletadress या किसी डाक्यूमेंट्स को स्टोर कर सकते है जिस से अगर कोई अन्य उस कोड को शिकार करता है तो वह आपके द्वारा दिए गए लिंक पर रीडायरेक्ट हो जाता है

उदाहरण के लिए हम मान लेते हैं कि आप अपनी कोई यूट्यूब वीडियो वायरल करना चाहते हैं तो आप इस वीडियो का एक qr-code बनाएंगे जब किसी भी यूजर के द्वारा या कोड स्कैन किया जाएगा तो वह आपके द्वारा दिए गए लिंक पर रीडायरेक्ट हो जाएगा जिससे आपकी वीडियो के बहुत ज्यादा व्यूज बनेंगे.

Type of QR Code

ऊपर दी गई जानकारी से आपको पता चल गया होगा कि क्यूआर कोड क्या है इसके इस्तेमाल से आप किस तरह की जानकारी को इसमें स्टोर कर सकते हैं लेकिन क्यूआर कोड को दो भागों में विभाजित किया गया है

. Static Qr Code

. Dynamic Qr Code

Static QR Code :

इस तरह की क्यूआर कोड का इस्तेमाल सार्वजनिक कार्य में किया जाता है इस तरह के क्यूआर कोड को पोस्टर मैगजीन न्यूज़पेपर आदि में प्रकाशित किया जाता है इस कोड का निर्माता विभिन्न प्रकार की जानकारी प्राप्त होता है जैसे कोड कितनी बार सेंड किया गया है और किस Device से स्कैन किया गया है आदि

Dynamic QR Code :

इस तरह के कोड़ ज्यादातर लाइव होते हैं इन्हें टाइम टाइम पर संपादित किया जाता है इस तरह के कोड़ के निर्माता भी विभिन्न प्रकार की जानकारी जान पता है जैसे स्कैन करने वाले का नाम, ईमेल आईडी, कितनी बार scan किया जा चुका है, इत्यादि इस तरह के कोड़ को Unique QR Code भी कहा जाता है

Advantage of QR Code

क्यूआर कोड को इस्तेमाल करने से हमें बहुत तरह के लाभ प्राप्त होते हैं चलिए जानते हैं

  • QR code को हम अपनी किसी वेबसाइट के URL मै redirect कर सकते हैं
  • आप अपनी यूट्यूब वीडियो का लिंक भी qr-code की मदद से लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं
  • ज्यादा लंबा टेक्स्ट भेजने की बजाय हम वहां पर क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं कोड को scan करते ही यूजर के सामने वह सारा टेक्स्ट मौजूद हो जाएगा
  • क्यू आर कोड में आप किसी वीडियो के लिंक तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें आप अपना फोन नंबर या फिर कूपन भी स्टोर कर सकते हैं
  • इसे हम बिजनेस के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे हमारी सारी जानकारी पहले से ही Embedded हो जाएगी
  • इस बोर्ड में किसी वस्तु की कीमत की जानकारी विस्तार की जा सकती है ताकि कोई यूजर उसे scan करें तो उसे उसकी कीमत पता चल सके

अब तो आप जान ही चुके होंगे कि क्यूआर कोड का आप किन-किन चीजों में इस्तेमाल कर सकते हैं इस तरह के कोड का इस्तेमाल करके आप बहुत सारे कस्टमर्स को एक ही जगह पर engage कर सकते हैं

इसका इस्तेमाल आप किसी भी अकाउंट में लॉग इन करने के लिए भी कर सकते हैं जिससे आपको बार-बार पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसे किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी डिवाइस के द्वारा शक्ल किया जा सकता है बस उस डिवाइस में कैमरा होना चाहिए

QR Code को कैसे बनाये

क्यूआर कोड के बारे में संपूर्ण जानकारी जाने के बाद अब आप भी अपने किसी लिंक या फिर किसी डॉक्यूमेंट के लिए क्यूआर कोड बनाना चाह रहे होंगे तो आप नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके अपने लिए क्यूआर कोड जनरेट कर सकते हैं

क्यूआर कोड बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल मे इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी इसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं

  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको अपना Url यहां पर डालना है जिस भी यूआरएल का QR कोड बनाना चाहते हैं
  • आपको Add QR Code वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • उसके बाद जिस भी जानकारी को आप QR Code मे बदलना चाहते हैं उसे यहां पर लिखें
  • उसके बाद Add option पर क्लिक करे और क्रिएट कोड पर क्लिक करे
  • जिसके बाद देखेंगे कि आपका qr-code बनकर आपके सामने तैयार है
  • इसके बाद आप इसे डाउनलोड कर अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं
  • और जब चाहे जहां चाहे वहां पर इसे शेयर कर सकते हैं और अपने कस्टमर्स को अपने लिंक पर रीडायरेक्ट करा सकते हैं
  • तो कुछ बहुत ही सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने लिए क्यूआर कोड जनरेट कर सकते हैं

Conclusion

इस लेख में हमने जाना क्यूआर कोड क्या है कैसे हम इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और कैसे हम अपने लिए क्यूआर कोड जनरेट कर सकते हैं दोस्तों अगर आप को दी गई जानकारी लाभदायक लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना

आपको इस लेख को लेकर किसी भी प्रकार का कोई संकेत लगता है तो आप हमें बेझिझक कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं इस लेख को पढ़ने के बाद आपको कैसा महसूस हुआ अपने विचार कमेंट सेक्शन में बताएं ताकि हम आने वाली पोस्ट में सुधार कर सकें

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार