शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाय _1 Share Market se paise kaise kmaay

Share Market se paise kaise kmaay : शेयर मार्किट से हर कोई पैसा कमाना चाहता है लेकिन शेयर बाजार में पैसा कमाने से पहले आपके पास एक demat अकाउंट होना बेहद ही जरूरी है क्युकी बिना Demat अकाउंट के आप शेयर मार्किट से पैसा नहीं कमा सकते है आज आधुनिकता के इस युग में हर कोई अपने मोबाइल से घर बैठे शेयर मार्किट से पैसा कमा सकता है

लेकिन इस मार्किट से पैसा कमाने से पहले आपको सही Strategy के बारे में पता होना जरूरी है अगर आप भी उन सभी तरीको के बारे में जानना चाहते है जिनकी मदद से आप शेयर मार्किट से अच्छा पैसा कमा सकते है तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पर आये है आज के इस ब्लॉग में हम इसी विष्य पर चर्चा करने वाले है

आज की ब्लॉगपोस्ट पढ़ने के बाद आप शेयर मार्किट से पैसे कमाना सिख जाओगे आज की पोस्ट में हम जानने वाले है Share marker से पैसे कैसे कमाय, शेयर मार्किट क्या है, शेयर मार्किट से कम समय में पैसे कैसे कमाय आदि

Share Market se paise kaise kmaay ( शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाय )

एक समय में हर इन्वेस्टर को Share Market से पैसे कमाने के लिए बहुत लम्बे प्रोसेस को follow करना पड़ता था लेकिन आजे का आधुनिकता के इस युग में सब कुछ online हो गया है ऐसे बहुत से online प्लेटफॉर्म नियुक्त किये जा चुके है जिनका इस्तमाल करके हर कोई घर बैठे शेयर मार्किट में अपनी इन्वेस्टमेंट को करके पैसे कमा सकता है

लेकिन Share Market में निवेश करने से पहले आपको एक Demat Account की जरूरत पड़ती है जिसे आप सिर्फ कुछ ही मिंटो में घर बैठे खोल सकते है उसके बाद आप बहुत से तरीको का इस्तमाल करके शेयर मार्किट से पैसे कमा सकते है

Share Market से पैसे कमाने के तरिके

Share Market

👉 स्टॉक को Buy और Sell करके Share Market से पैसे कमाय

सभी निवेशक शुरुआत के दिनों में इस तरिके का इस्तमाल करके शेयर मार्किट से पैसे कमाते है क्युकी इसमें आपको शेयर मार्किट में लिस्टेड कंपनियों किसी भी अच्छी कंपनी के shares को कम क़ीमत पर खरीदना है और ज़ब उस शेयर के दाम बढ़ जाते है तो निवेशक उन shares को बेचकर मुनाफा कमाते है किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने और बेचने में लियर आपके पास एक Demat Account जरूर होना चाहिए

लेकिन अगर आप बिना किसी ज्ञान के शेयर मार्किट के इस तरिके का इस्तमाल करते है तो आप अपना बहुत बढ़ा नुकसान भी कर सकते है

👉 IPO में निवेश करके Share Market से पैसे कमाय

ज़ब भी किसी कंपनी को अपना बिज़नेस बढ़ाना होता है या अपने काम को और बढ़े लेवल पर करना होता है तो वह आईपीओ को जारी करती है जिसके अंदर वह कंपनी के बिज़नेस को बढ़ाने के लिए आम जनता से पैसा इकट्ठा करती है इस आईपीओ की प्रोसेस कुछ 10 से 15 दिन की होती है अगर कंपनी का IPO अच्छी क़ीमत पर list होता है तो वह इन्वेस्टर को बहुत अच्छा return देता है

अगर किसी निवेशक को शेयर मार्किट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो वह इस तरिके का इस्तमाल करके शेयर मार्किट से बहुत अच्छे पैसे कमा सकता है

👉 Mutual Fund में निवेश करके Share Market से पैसे कमाय

अगर आपके पास शेयर मार्किट का ज्ञान नहीं है लेकिन आप शेयर मार्किट से अच्छा return पाना चाहते है तो आप इस रास्ते का इस्तमाल कर शेयर मार्किट से भूतनाचे return पा सकते है इस रास्ते का इस्तमाल करके बहुत से लोगो ने शेयर मार्किट से अपनी ज़िन्दगी को चमकाया है क्युकी इसमें निवेशक के पैसो को अच्छे high level के Fund Manager के द्वारा मैनेज किया जाता है

इस तरिके का इस्तमाल कर निवेशक के लिए हर क़ीमत पर लाभ कमाने का प्रयास किया जाता है अच्छे लाभ मिलने के बाद में मैनेजर के द्वारा manage fees काटने के बाद में निवेशक को उसके पैसे high return के साथ वापस कर दिए जाते है

👉 ट्रेडिंग करके Share Market से पैसे कमाय

अगर आप शेयर मार्किट को अपन सारा समय देना चाहते है तो यह तरीका आपके लिए बेहद ही असरदार साबित होगा क्युकी इसमें आपको शेयर मार्किट को समझना होता है भारतीय शेयर मार्किट सुबह 9:15 से लेकर 3:30 तक खुला रहता है इस समय के बिच में आपको ट्रेडिंग करके शेयर मार्किट से लाभ कमाना होता है ट्रेडिंग के बहुत से प्रकार होते है ( Intraday Trading, Delivery Trading etc. ) आप अपनी गुणवत्ता के आधार पर उनमें से किसी एक को चुन कर शेयर मार्किट से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है

लेकिन दोस्तों अगर आप ट्रेडिंग के माध्यम से शेयर मार्किट से पैसा कमाना चाहते है तो आपको ट्रेडिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होना बेहद आवश्यक है अगर आप बिना ज्ञान के मार्किट में प्रवेश करते है तो आप अपना बोहत ज्यादा नुक्सान कर सकते है

👉 Dividend प्राप्त करके Share Market से पैसा कमाय

अब जिन लोगो को Dividend के बारे में नहीं पता मैं उनको बता दू की डिवीडेंड को हिंदी में लाभांश कहा जाता है ज़ब भी किसी कंपनी को अच्छा profit होता है तो वह Dividend के रूप में अपने Shareholders को रिवॉर्ड प्रदान करती है जिसके कारण उन शेयहोल्डर का कंपनी के प्रति विश्वास बढ़ जाता है

ज़ब भी कंपनी कोई बड़े प्रोजेक्ट को पूरा करती है तो उसे उसमें अच्छा profit मिल जाता है जिसके बाद कंपनी के सभी expense को उस revenue में से गटाया जाता है गटाने के बाद आये हुए profit के आधार पर Dividend को shareholders में बात दिया जाता है इस तरिके को Share Market से पैसे कमाने का सबसे अच्छा रास्ता माना जाता है

👉 Share Market के एप्लीकेशन refer करके पैसे कमाय

इंटरनेट पर आपको बहुत सी एप्लीकेशन मिल जाएंगी जो आपको सिर्फ एक refer का 1000 से 1200 रूपये भी देती है अगर आपको शेयर मार्किट का कुछ भी नहीं पता उसके बावजूद भी आप शेयर मार्किट से पैसे कमा सकते है क्युकी अगर आप दिन का सिर्फ एक refer भी करते है तब भी आप सिर्फ referral earnings से महीने का 30,000 हजार से ज्यादा कमा सकते है

अगर में अच्छे referral एप्लीकेशन की बात करू तो आप Groww और Upstox जैसे प्लेटफॉर्म के refer and earn प्रोग्राम को ज्वाइन करके अच्छे पैसे कमा सकते है क्युकी यह आपको refer करने का बहुत ज्यादा पैसा देते है आप सिर्फ एप्लीकेशन ही नहीं बल्कि शेयर मार्किट की E-books को भी refer करके भी सच्चे पैसे कमा सकते है

FAQ :

शेयर मार्किट से रोजाना 1000 रूपये कैसे कमा सकते है ?

Intraday Trading करके आप शेयर मार्किट से रोजाना 1000 रूपये कमा सकते है

Dividend कब दिया जाता है ?

ज़ब कंपनी को profit होता है तो वह अपने Shareholders को रिवॉर्ड के रूप में Dividend देती है

शेयर मार्किट से पैसा कमाने का सबसे आसान रास्ता क्या है ?

अगर आप इस तरह के रास्तो पर ध्यान देते हो तो शेयर मार्किट में आप अपना सब कुछ गवा दोगे शेयर मार्किट से पैसा कमाने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है

Conclusion :

आज की इस ब्लॉगपोस्ट में हमने जाना Share market se paise kaise kmaay. आज की पोस्ट को पढ़कर आपको शेयर मार्किट से सम्बंधित कोई दूसरी पोस्ट पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. लेकिन अगर आपको आज की इस पोस्ट में कोई कमी नज़र आती है तो आप अपने सुझाव को हमने कमेंट कर सकते है अगर आप भी पैसा बचाना नहीं इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप हमें सोशल मीडिया पर follow कर सकते है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार