SIP क्या है सिप में निवेश कैसे करे -1 SIP in hindi

SIP in hindi : सिप के जरिये आप शेयर मार्किट से बिना किसी risk के पैसा बना सकते है अगर आप शेयर मार्किट में थोड़े पैसो से इन्वेस्टमेंट शुरू करके अच्छे paise कमाना चाहते है तो सिप आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है जिसमें आप हर महीने एक छोटी धराशि को डालकर लम्बे समय में अविस्वासनीय नतीजे पा सकते है

लेकिन SIP से अच्छे return लाने के लिए सबसे पहले आपको सिप के बारे में जानकारी होनी चाहिए आज की ब्लॉपोस्ट में हम जानेंगे Sip क्या है सिप में इन्वेस्टमेंट कैसे शुरू करे Sip के फायदे और नुकसान कैसे है sip कैसे शुरू करे ! Sip के जरिये आप अपनी महीने की छोटी छोटी बचत को एकत्रित करके एक बहुत बड़े अमाउंट में बदल सकते है

अगर आप भी SIP के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो आज की इस ब्लॉपोस्ट को जरूर पढ़िएगा मैं यह दावा करता हूँ की अगर आप आज की इस ब्लॉपोस्ट को अंत तक पड़ लेते है तो आपको SIP की जानकारी के लिए कोई दूसरी पॉट नहीं पढ़नी पड़ेगी.

सिप क्या है ( What is SIP in hindi )

SIP ( Systematic Investment Plan ) एक ऐसा rule है जिसे आप follow करते हो तो आप एक निर्धारित समय के बाद शेयर मार्किट से करोड़ो के return पा सकते है सिप के द्वारा आप किसी भी Index Fund या Mutual Fund में हर महीने अपनी बचत राशि का सबसे छोटा आकड़ा डालकर इन्वेस्टमेंट को शुरू कर सकते है

सिप को शेयर मार्किट से बिना अधिक ज्ञान के पैसा बनाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है सिप की शुरुवात आप किसी भी Index Fund या Mutual Fund में सिर्फ ₹100 से भी कर सकते है सिप की EMI हर महीने निर्धारित तिथि को आपके Bank Account से काट ली जाएगी अगर आप सिप को शुरू करते समय Autopay ऑप्शन को चालू करते है तो निर्धारित तिथि को आपकी installment आपके अकाउंट से अपने आप कट जाएगी लेकिन अगर आपने Autopay को ऑन रखा है और निर्धारित तारिक को आपके Account में उतने paise नहीं है जितने की आपकी SIP कटनी है तो Bank द्वारा आपके ऊपर fine लगाया जाता है

सिप में इन्वेस्टमेंट करने से आपको वित्तीय समस्याओ का सामना नहीं करना पड़ता है सिप के अमाउंट को आप कम और ज्यादा भी कर सकते है लेकिन अगर आपके पास उस महीने में paise नहीं है या आपकी सैलरी नहीं मिली तो आप चाहे अपनी उस installment को skip भी कर सकते है सिप को आप कितनी भी लम्बी या छोटी कर सकते है बहुत से Index Fund में 6 महीने की भी सिप को चलाया जाता है लेकिन अगर आप किसी सिप को शुरू करना चाहते है तो उसे long-term के लिए ही करे क्युकी compunding के return को देखकर आप चौक जायँगे

Join Telegram

सिप में निवेश कैसे शुरू करे

सिप को शुरू करने के लिए आपके पास Demat Account होना बेहद जरूरी है Demat Account के बगैर आप किसी भी शेयर को बेच और खरीद नहीं सकते हो सबसे पहले आपको किसी भी ब्रोकर के द्वारा अपना Demat Account open करवाना है

SIP

जिसके बाद आपको अपनी इन्वेस्टमेंट के हिसाब से अपने लिए Index fund या Mutual Fund को सेलेक्ट कर उसमें निवेश को शुरू करना है जिसके बाद आपकी सिप उस Index Fund में शुरू हो जाएगी और निर्धारित तिथि को आपके अकाउंट से एक अमाउंट उस index fund के द्वारा काट लिए जायेगा

सिप के फायदे ( Advantage Of sip )

  1. SIP में जोखिम की संभावना बहुत ही ज्यादा कम होती है
  2. . सिप में निवेश करना बेहद ज्यादा आसान माना जाता है आपको बस अपने पसंदीदा Index Fund में सिर्फ एक बार Paper work करना पड़ता है जिसके बाद निर्धारित तिथि को वह fund आपके अकाउंट से अपने आप paise काट लेता है
  3. . सिप में इन्वेस्टमेंट की शुरुवात करने के लिए आपको अधिक धनराशि की जरूरत नहीं पड़ती आप सिर्फ ₹100 से भी सिप की शुरुआत कर सकते है
  4. . एक रिपोर्ट के अनुसार सिप FD और RD की तुलना में ज्यादा return देती है
  5. . सिप में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करने के लिए आपको ज्यादा ज्ञान की जरूरत नहीं होती है
  6. . अगर आप लम्बे समय के लिए किसी सिप को चलाये रखते है तो आप Compunding की ताकत देखकर चौक जायँगे
  7. . सिप आपको Flexibility प्रदान करता है, अगर आपके पास इस महीने paise नहीं है तो आप चाहे तो सिप की तारिक को आगे भी कर सकते है एवं सिप की मात्रा को बढ़ा और घटा भी सकते है

सिप का नुकसान क्या है ( Disadvantage of Sip )

सिप के फायदों को पढ़ने के साथ साथ हमें सिप के नुकसान के बारे में भी पता होना चाहिए

  1. अगर किसी निवेशक को कम समय में अच्छे return चाहिए तो उसके लिए सिप को अच्छा ऑप्शन नहीं माना जाता है
  2. इस बात की कोई पुस्टि नहीं होती की आपको लम्बे समय से सिप में निवेश करने के बाद अच्छे return ही मिलेंगे मार्किट crash या आर्थिक विपदा के कारण आपको नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है
  3. अगर आपके पास हर महीने आय का स्त्रोत नहीं है तो आपके लिए सिप एक बेहतर प्लान नहीं है
  4. कई बार शेयर बाजार में सिप की तुलना में Lump Sum ज्यादा return देता है

FAQ :

SIP की फुल फॉर्म क्या है ?

सिप की फुल फॉर्म ( Systematic Investment Plan ) है

सिप के लाभ क्या है ?

सिप की शुरुवात आप कम से कम पैसो में भी कर सकते है जैसे :- 100, 500, 1000 आदि

निष्कर्ष

आज की ब्लॉपोस्ट में हमने जाना SIP क्या है सिप में इन्वेस्टमेंट कैसे शुरू करे सिप के फायदे और नुक्सान क्या है इस पोस्ट को पढ़कर आपको सिप के बारे में जानने के लिए दूसरी पोस्ट को नहीं पढ़ना पड़ेगा अगर आपको भी यह जानकारी लाभदायक लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे अगर आप इन्वेस्टमेंट, शेयर मार्किट से सम्बंधित जानकारी हिंदी में जानना चाहते है तो हमें सोशल मीडिया पर follow जरूर करे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार