Swing trading in hindi : Stock मार्किट से हर कोई पैसा कमाना चाहता है हर investor stock market से भिन्न भिन्न तरीको से पैसे कमाते है लेकिन आज के इस लेख में हम स्विंग ट्रेडिंग के बारे में जानकारी जानने वाले है
स्विंग ट्रेडिंग में investor कम समय में अपनी capital पर अच्छा return earn कर सकता है इसलिए आज की इस ब्लॉपोस्ट में हम जानेंगे Swing trading क्या है स्विंग ट्रेडिंग कैसे काम करती है स्विंग ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाय
Swing Trading क्या है ( What is Swing trading in hindi )
ज़ब किसी भी कंपनी के शेयर को कुछ समय होल्ड करके अच्छे profit पर बेच दिया जाता है तो उसे स्विंग ट्रेडिंग कहते है शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए trading का सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाता है लेकिन trading में सबसे ज्यादा स्विंग ट्रेडिंग को महत्व दिया जाता है
स्विंग ट्रेडिंग करने वाले trader को ज्यादा समय के लिए किसी भी शेयर को होल्ड नहीं करना पड़ता है ज़ब भी किसी शेयर को खरीदा जाता है तो shares की डिलीवरी ली जाती है इसलिए इसे Delivery Based Trading भी कहते है
स्विंग ट्रेडिंग से profit बुक करने के लिए trader को कंपनी की situation पर निर्भर नहीं रहना पड़ता उसे सिर्फ कंपनी के shares की क़ीमत पर नज़र बनाये रखनी होती है shares की क़ीमत एक swing trader का profit तय करती है
Best plateform for Swing trading
अगर आप एक investor है तो आपको पता होगा की Crypto market हो या Share market दोनों market से paise कमाने के लिए आपके पास अच्छे प्लेटफॉर्म हों बेहद जरूरी है Swing trading के लिए आपको अच्छा प्लेटफॉर्म चुनने से पहले बहुत से methods को समझना बेहद ही जरूरी है
Cost : सबसे पहले आपको यह पता होना जरूरी है की आपके पास कितनी capital है स्विंग ट्रेडिंग करते वक़्त आपके पास जितनी ज्यादा capital होंगी उतना ही अच्छा आप profit बुक कर सकते हो
Account Size : Account size में आपको यह चुनना होता है की आप कितने paise से स्टार्ट कर रहे हो
Product : स्विंग ट्रेडिंग करते वक़्त आपको यह बात ध्यान रखनी होती है की आप स्विंग ट्रेड करने के लिए क्या चुन रहे हो Currency, ETFs,Option, Stocks, Future, bonds etc.
Geography : आपको यह जरूर पता होना चाहिए की आप किस एरिया में रहकर स्विंग ट्रेड कर रहे हो क्युकी कई बार स्विंग ट्रेडिंग करते वक़्त आपके एरिया में वह प्लेटफॉर्म काम नहीं करता है या आपके एरिया में उस प्लेटफॉर्म की सर्विस नहीं होती है
स्विंग ट्रेडिंग कैसे करे (How start swing trading )
Swing Trading की शुरुआत करने से पहले आपके पास Demat Account होना अनिवार्य है यदि आपके पास Demat Account नहीं है तो आप लिंक पर क्लिक करके UPSTOX Demat Account को सिर्फ कुछ सिंपल स्टेप्स को पूरा करके open कर सकते है इसके बाद आप बिना किसी extra charges के swing trading शुरू कर सकते है
स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए आपको शेयर मार्किट के Technical Analysis, Chart patterns को समझना बेहद जरूरी होता है क्युकी स्विंग ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए trader को कंपनी की स्थिति से कोई फर्क नहीं पड़ता
क्युकी swing trading में ट्रेडर सिर्फ उस कंपनी के शेयर price पर ध्यान केंद्रित करता है कितने समय में वह price कितना गिर रहा है या उठ रहा है
Swing trading के फायदे (Advantage of swing trading)
- Swing trading के जरिये restrictive work से संबंधित लोगो को ज्यादा लाभ पहुँचता है
- शेयर मार्किट से जल्दी पैसे कमाने का यह सबसे आसान रास्ता माना जाता है
- जो अभी शेयर मार्किट को सिख रहे है इस तरह स्विंग ट्रेडिंग करके वह भी पैसे कमा सकते है
- स्विंग ट्रेडिंग करके एक ट्रेडर अपने लिए नियमित Monthly income Generate कर सकता है
- शेयर मार्किट से पैसे कमाने का स्विंग ट्रेडिंग को सबसे अच्छी तकनीक माना जाता है जो कम समय में ज्यादा अच्छे result देने पर फोकस करती है
- स्विंग ट्रेडिंग को हर इंसान part-time जॉब की तरह भी कर सकता है क्युकी इसमें आपको अपना पूरा समय देने की जरूरत नहीं होती
स्विंग ट्रेडिंग के नुकसान ( Disadvantage of swing trading )
- यदि आपको शेयर मार्किट की ज्यादा जानकारी नहीं है तो स्विंग ट्रेडिंग आपके किये नुकसानदायक साबित हो सकती है
- स्विंग ट्रेडिंग करते समय आपके पास उचित मात्रा में capital का होना जरूरी है कम पैसो से आप स्विंग ट्रेडिंग से अच्छे रिजल्ट्स नहीं ला सकते है
- स्विंग ट्रेडिंग करते समय आपका शेयर में प्रवेश करने का समय और शेयर से बाहर निकलने का समय बहुत clear होना चाहिए
- बिना technical analysis को जाने अगर आप स्विंग ट्रेडिंग करते है तो आपको इसमें नुकसान का सामना करना पड़ सकता है
निष्कर्ष :
आज की ब्लॉपोस्ट में हमने स्विंग ट्रेडिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की है अगर यह ब्लॉपोस्ट आपके सहायक लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना अगर आप शेयर मार्किट या इन्वेस्टमेंट के बारे में ज्यादा जानकारी जानना चाहते है तो आप हमें social media पर भी follow कर सकते है