TATA Coin क्या है ? TATA Coin in hindi 2022

क्रिप्टो मार्किट में बहुत दिनों के बाद पंप देखने को मिला है हरदिन मार्किट में कोई न कोई क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करता रहता है लेकिन वो क्रिप्टो मार्किट में कितने दिन टिकती है यह उसकी लोकप्रियता पर निर्भर करती है

जैसे अभी हाल ही में TATA Coin नाम की क्रिप्टो ने बीते हुए 24 घंटो में 1200% का return दिया है इसके इस परफॉरमेंस ने बहुत से इन्वेस्टर का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है

तो अगर आप भी इस कॉइन के बारे में गहराई से जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा. आज की इस पोस्ट में आप TaTa Coin क्या है इसमें इन्वेस्ट करने के लिए Best एप्लीकेशन और इस कॉइन के फ्यूचर के बारे में जान पाएंगे.

TATA Coin क्या है ?

TATA कॉइन एक कॉमनुटी बेस्ड Decentralized Cryptocurrency है बीते 24 घंटो में इस कॉइन ने 1200% की छलांग लगाई है

Shiba Inu क्रिप्टो की तरह इस कॉइन ने भी लोगो के दिलो पर अपनी छाप छोड़ दी है जिस से लोग इसमें इन्वेस्ट करने के और भी इच्छुक हो रहे है

बताया जा रहा है की इस कॉइन का मकशद ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी की इस दुनिया को और भी ज्यादा मजबूत और सुरक्षित बनाना है क्युकी आए दिन इस दुनिया में क्रिप्टो या फिर किसी पेमेंट को लेकर कोई ना कोई घोटाला सामने आता रहता है

यह कॉइन मल्टीनेशनल कंपनियों और ग्लोबल इन्वेस्टर के ग्रुप्स को सिक्योर पेमेंट प्रणाली प्रदान करता है इसकी मदद ब्लॉकचैन का बेहद ही आसान रूप से उपयोग किया जायेगा और हर कोई अपनी एसेट्स का मालिक बन सकेगा.

TaTa Coin Market Cap

TATA Coin kya hai kya is coin ne sach mein 24 ghnte mein 1200% ka return diya ?
TATA Coin kya hai ?

Current price : $0.09515

Market Captiliazation : $ 856,355

Total Supply: 90 Lakh

Objectives Of Tata Coins

TaTa Coin एक commnuity based decentralized क्रिप्टोकरेंसी है सबसे अहम बात इस कॉइन का टाटा ग्रुप की कंपनियों से कोई भी सम्बन्ध नहीं है बस इस कॉइन का उदेश्य ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी को एक सेफ पामंट ऑप्शन प्रोवाइड करवाना है

यह कॉइन पुरे ग्लोबल में सबसे सेफ करेंसी बनना चाहती है इस कॉइन का मैन फीचर पूरी तरह से decentrlized Peer-To-Peer एलोक्ट्रीनिक सिस्टम है इस सिस्टम पर किसी भी सरकारी प्राइवेट या सहकारी commnuity का कोई अधिकार नहीं है

Tata Coin कही Scam तो नहीं

किसी भी क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने से पहले हर किसी कर मन में यही सवाल आता है की कही यह यह कोई Scam तो नहीं. तो अगर बात करे Tata coin की तो यह कॉइन अभी मार्किट में आया है

इसके हाल ही के पंप ने बहुत से लोगो को इस कॉइन की तरफ आकर्षित कर दिया है लेकिन अगर हम इसके निर्माता की बात करे तो अभी तक इस कॉइन के निर्माता की पहचान को गुप्त रखा गया है

और अगर इसके White Paper पर नज़र डाले तो उसमें भी इस कॉइन से सम्बंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं दी गयी है और अभी तक इस कॉइन के पंप का सही reason भी सामने नहीं आया है

तो दोस्तों इस कॉइन के बारे में कोई भी प्रमाण नहीं प्राप्त हुआ है लेकिन हमारी हिन्दीन्यूज़ के हर ब्लॉग. पर इस कॉइन को बहुत ही बड़ा चढ़ा कर बताया जा रहा है

Read also :

Safemoon crypto क्या है Safemoon crypto price 2022 ?

Best penny Cryptocurrency to invest in 2022- Securehindi

TaTa Coin में Invest करे या नहीं

अगर इस कॉइन में इन्वेस्टमेंट की बात की जाए तो बहुत से लोग चिंता में पड़ जायेंगे. जाहिर सी बात है कोई भी इंसान अपने पैसे ऐसे ही ना किसी एसेट्स में लगा देगा अगर आपको किसी क्रिप्टो में इन्वेस्ट करना hai

तो सबसे पहले उस क्रिप्टो के वाइट पेपर को अच्छी तरह से पढ़िएगा जिन लोगो को White Paper नहीं पता तो उनको बता दू White paper ऐसा डॉक्यूमेंट होता है

जिस पर उस क्रिप्टो से सम्बंधित सारी जानकारी विद्यमान होती है इस क्रिप्टो को क्यों लॉन्च किया गया, यह किस टेक्नोलॉजी पर काम करेगी, इसका फ्यूचर में क्या प्लेन है

आदि यह सब जानकारी उस White Paper में होती है लेकिन अगर हम टाटा कॉइन के White Paper बात करे तो इसमें ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गयी है

अगर मुझे इस कॉइन में इन्वेस्ट करना हो तो मै बिलकुल भी इस कॉइन इन्वेस्ट नहीं करूंगा क्युकी इसके बारे में कोई ढोस प्रमाण मौजूद नहीं है दोस्तों पैसे आपका है

तो फैसला भी आपका ही होगा अगर आपको इन्वेस्ट करने है तो करो नहीं करने तो मत करो हो सकता है की यह कॉइन फ्यूचर में बहुत अच्छा return दे और यह भी हो सकता है

की यह कोई Scam हो. किसी भी क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने से पहले में आपको एक बात बता दू की मे कोई Financial advisior नहीं हु यह जानकारी सिर्फ educational purpose के लिए है आप किसी भी कॉइन में इन्वेस्ट करने से पहले अच्छे से उसके ऊपर रिसर्च जरूर कर ले.

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने TATA coin के बारे में जाना की क्या हमें इस कॉइन इन्वेस्ट करना चाहिए इस नहीं आज हमने टाटा कॉइन के 1200% के return के सच के बारे में भी जाना अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे

2 thoughts on “TATA Coin क्या है ? TATA Coin in hindi 2022”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार