Terra कॉइन क्या है ? Terra coin in hindi-2022

क्रिप्टोकरेंसी market में बहुत ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है निवेशकों के मन में investment को लेकर बहुत ज्यादा भय बना हुआ है अगर आप crypto इन्वेस्टर है

तो आप घबराइये मत क्युकी market जितना ज्यादा निचे जायेगा तो फिर उसके ऊपर उठने के चांस उतने ही बढ़ जाते है

फिलहाल तो crypto market में सभी क्रिप्टोकरेंसी ही माइनस में चल रही है लेकिन आज की पोस्ट में हम सबसे चर्चित क्रिप्टोकरेंसी Terra Luna Coin के बारे में बात करने वाले है इस कॉइन की क़ीमत बहुत जल्दी बढ़ती और कम होती है

साल 2019 में इस कॉइन की क़ीमत $ से भी कम थी लेकिन अभी यह कॉइन ₹9000 का हाई मार कर वापस आया है लेकिन इस कॉइन की क़ीमत बढ़ने के पीछे असली कारण क्या है

यह कॉइन किस टेक्नोलॉजी पर काम करता है आज की इस पोस्ट में हम Terra Luna Coin के बारे में अहम बाते जानेंगे अगर आप भी इस कॉइन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते है

तो पोस्ट को अंत तक जरूर पड़ना और डेली crypto न्यूज़ के लिए हमारा Youtube channel Securehindi जरूर Subscribe करे.

Terra Luna Coin क्या है.?

Terra Luna Coin एक Open Source Plateform है जो POS अर्थात Proof of Stake पर काम करता है इस कॉइन के Algorithm को कुछ इस प्रकार से Design किया गया की कोई भी आम व्यक्ति इसका इस्तमाल करके Stable Coin बना सकता है अगर आप crypto market में रूचि रखते है तो अपने भी Terra USD कॉइन के बारे में तो जरूर सुन रखा होगा

इस Terra Luna का इस्तमाल करके ही इस कॉइन को बनाया गया था क्युकी इसका Algorithm ही कुछ ऐसा है की क्रिप्टोकरेंसी किसी Fiat करेंसी को ट्रैक कर सकते है

Terra USD को इसी का इस्तमाल करके बनाया गया था और इस कॉइन की क़ीमत कभी भी $1 से ना तो कम होती है और ना ही कभी ज्यादा होती है इसकी क़ीमत हमेशा सामान्य रहती है

Polkadot Coin क्या है पोलकाडॉट coin in hindi 2022

Terra Coin के जनक कौन है ?

Terra Coin को Daniel Shin और Do Kwon के 2 व्यक्तियों ने जनवरी 2018 में बनाया था इस कॉइन को बनाने से पहले Shin Ticket Monster कंपनी के CEO रह चुके है जो की South Korean की कंपनी है इस कॉइन को लॉन्च करते वक़्त ICO का इस्तमाल किया गया था जिस से शुरुवात में ही इस कॉइन की पॉपुलर्टी बहुत ज्यादा बढ़ गयी थी.

Terra Luna कॉइन का इतिहास.?

Terra luna को ज़ब market में लॉन्च करने के लिए ICO का इस्तमाल किया गया था ICO की मदद से इस कॉइन ने कुल $33 Millions इकठे किये थे Terra Luna को ज़ब market में लॉन्च किया गया था तो इसकी क़ीमत कुछ ख़ास नहीं थी

लेकिन इस कॉइन की शुरुवात बाकी कॉइनस के मुकाबले बहुत अछि हुई थी क्युकी इस कॉइन ने ICO के जरिये लोगो की पॉपुलर्टी और पैसे दोनों को इकठा किया था लेकिन इतना सब होने के बाद भी इस कॉइन की क़ीमत में भारी गिरावट देखने को मिली

जिसके कारण बहुत से लोगो का विश्वास इस कॉइन से उठ गया l लेकिन कुछ ही समय के बाद में इस कोई की क़ीमत ₹6000 के भी पर हो गयी थी

जिस से इसमें invest करने वालों को बहुत ज्यादा फायदा हुआ और जिन्होंने इस कॉइन पे विश्वास नहीं किया था उन्हें काफी नुक्सान सहना पड़ा.

अब फिर से इस कॉइन में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है Coinswitch kuber के अनुसार इस कॉइन की क़ीमत अभी ₹1 से भी कम है

तो अगर इतिहास को देखा जाये तो यह बहुत अच्छा मौका है इस कॉइन में invest करने का और क्या आप इस कॉइन में invest करने वाले है या फिर पहले किया हुआ है कमेंट mein जरूर बताना.

Crypto. Com क्या है Crypto. Com In hindi-2022

How to invest ₹100 in Crypto and Earn Money

अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में invest करके पैसा कमाना चाहते है तो आप निचे दिए गए लिंक के जरिये अपना crypto Account बना सकते है अगर आप हमारे लिंक से अपना crypto अकाउंट बनाते है

तो आपको ₹150 के बिटकॉइन बिलकुल फ्री में मिलेंगे. तो इस तरह से आप क्रिप्टोकरेंसी में invest और refer करके भी पैसा कमा सकते इस लिंक से आप Coinswitch Kuber अप्प पर अपना अकाउंट बना पाएंगे इस exchange पर 500 से भी ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी रजिस्टर है.

Click this link : https://coinswitch.co/in/refer?tag=oK4r

About of Terra Luna coin.?

Terra
Terra

इस कॉइन की total supply 845,814,958 terra है अगर इन्हे शब्दो में देखा जाये तो लगभग 845 million के करीब होंगे. अगर बात करे इस कॉइन की Maximum Supply के बारे में तो अभी इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है

इस पोस्ट को लिखते समय इस कॉइन की क़ीमत Coinswitch kuber के हिसाब से ₹ 0.002281 है और इस कॉइन के पिछले 24 घंटो में ₹4.233758 high रहा है इसकी वर्तमान क़ीमत इस कॉइन की low volume है

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने Terra luna coin क्या है कैसे काम करता है इसमें कैसे invest किया जाता है अगर आपको जानकारी अछि लगी हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना और ऐसी ही जानकारी के लिए हमें अभी follow करे.

2 thoughts on “Terra कॉइन क्या है ? Terra coin in hindi-2022”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार