Trust wallet क्या है ट्रस्ट वॉलेट से पैसे कैसे कमाय_1

Trust Wallet Kya hai : अगर आप क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट करते है तो आपके लिए अपनी क्रिप्टो को safe करना बहुत जरूरी हो जाता है क्युकी ब्लॉकचैन पर आधारित क्रिप्टोकरेंसी में हैकर्स किसी ना किसी तरिके से क्रिप्टो को चुरा ही लेते है ऐसे में आपको अपनी क्रिप्टो किसी 3rd एप्लीकेशन के भरोसे नहीं छोड़नी चाहिए

अभी कुछ दिन पहले FTX क्रिप्टो exchange दिवालिया हो गया था तो ऐसे में सवाल आता है की अगर हमारी क्रिप्टोकरेंसी crypto exchange के पास ही safe नहीं है तो हम अपनी crypto को कहाँ होल्ड करके रखे तो इसका जवाब आता है

की ऐसे में आपको Trust wallets का इस्तमाल करना चाहिए लेकिन यह trust wallets क्या है कैसे काम करता है इसमें से पैसे कैसे निकाले trust वॉलेट पर अपना अकाउंट कैसे बनाये

अगर आप भी Trust wallet के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो इस ब्लॉगपोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ियेगा यदि पोस्ट पढ़ने के बाद भी आपका कोई सवाल रहता है तो आप हमसे कमेंट section में पूछ सकते है हम आपका जल्द से जल्द रिप्लाकरने की कोसिस करेंगे

ट्रस्ट वॉलेट क्या है ? ( Trust wallet kya hai )

Trust wallet एक माध्यम है जिसके अंदर हम अपनी डिजिटल एसेट्स को स्टोर कर सकते है trust wallet एक Decentralized wallet है इस wallet में आप 1 लाख से अधिक crypto को स्टोर कर सकते है इस wallet की मदद से आप अपनी किसी भी currency को crypto में बदल सकते है इस wallet में आप अपनी crypto को exchange, swap और स्टोर कर सकते है

Trust wallet
Trust Wallet kya hai

लेकिन आपकी क्रिप्टोकरेंसी इस wallet के अंदर कितनी secure है इसकी पुस्टि अभी तक नहीं की गयी है क्युकी इस निर्माता के नाम को अभी गुप्त रखा गया है लेकिन इसके बावजूद ज्यादातर crypto इवेस्टर इस सॉफ्टवेयर का इस्तमाल कर अपनी crypto को सुरक्षित रखते है

यह wallet आपको आपकी crypto safe रखने के लिए एक KEY देता है जिसके द्वारा आप अपनी crypto को safely follow कर सकते है और इस एप्लीकेशन में login कर सकते है लेकिन अगर आपसे वह KEY गुम हो जाती है तो आप अपनी crypto को खूब दोगे इसलिए आप उस KEY की फोटो लेकर अपने पास save कर लेव लेकिन इस wallet का इस्तमाल करने के लिए आपको इस App पर अकाउंट बनाना अनिवार्य है तो चलिए जानते है trust wallet पर अकाउंट कैसे बनाये

Join Telegram

ट्रस्ट वॉलेट को डाउनलोड कैसे करे ?

ट्रस्ट वॉलेट को डाउनलोड करने के लिए आप अपने Google Playestore का इस्तमाल कर सकते है डावनलोड करने के बाद आप निचे दिए स्टेप्स को follow करके ट्रस्ट वॉलेट में अपना अकाउंट बना सकते है एवं पैसे कमा सकते है

Trust wallet में अकाउंट कैसे बनाये

Trust wallet में अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ नियमों को पालन करना होगा तो चलिए जानते है

# Dowanload Application :

सबसे पहले आपको अपनी डिवाइस में Trust wallet की एप्लीकेशन kको डावनलोड कर लेन है यह सभी के अनिवार्य है ( Android, Apple, Google Chrome )

# Create Wallet :

ज़ब आप trust wallet के App को open करोगे तो आपको Create Wallet के बटन पर क्लिक करना है

# Agree :

अगले पेज पर जाने के बाद में आपको कुछ Term/Conditions को tick करने का option दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक कर देना है

# Recovery Key Phrase :

अगले पेज पर आपके सामने 12 words का recovery phrase key दिखाई देगा जिसका आपको या तो pic ले लेनी है या फॉर उसको बिलकुल same अपने पास कही लिख लेना है उस्क्स बाद आगे Continue पर क्लिक करना है

# Verify recovery phrase :

इस पेज पर आने के बाद में आपको उन सभी key को एक बार verify करना होगा Verify होने के बाद में आपका अकाउंट sucessfully open हो चूका होगा

Trust wallet के फीचर्स

. इस एप्लीकेशन का इस्तमाल कर आप crypto में ट्रेड और उसे स्टोर कर सकते हो

. इसका इस्तमाल आप बिलकुल फ्री में अपने Google Playestore से डावनलोड कर सकते हो

. यह एप्लीकेशन पूरी तरह से Decentralized है इसका डाटा आपके शिवाय ज़र कोई भी एक्सेस नहीं कर सकता है

. इस एप्लीकेशन का इस्तमाल कर आप 1 लाख से भी ज्यादा crypto को Buy और Sell कर सकते हो

. Trust wallet के इस्तमाल से आप NFT को भी Buy और Sell कर सकते हो

क्या Trust wallet भारत में सुरक्षित है

यह प्रश्न हर एक investor के मन में आता है की ज़ब हमें किसी एप्लीकेशन के निर्माता के बारे में ही कोई जानकारी नहीं है तो हम trust wallet पर भरोसा कैसे कर सकते है किसी भी एप्लीकेशन पर उसके Decentralized होने के कारण तो भरोसा नहीं किया जा सकता है

लेकिन मैं आपको बता दू की Trust wallet को Binance के द्वारा सपोर्ट किया जाता है Binance crypto exchange पर लाखो लोगो के द्वारा इन्वेस्टमेंट और trading की जाती है और ज़ब ऐसी भरोसेमंद एप्लीकेशन Trust wallet को सपोर्ट करती है तो यह एक मुख्य कारण है जिस से लाखो करोड़ो लोग trust wallet पर भरोसा करते है

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत में अभी कोई क़ानून लागु नहीं किया गया है crypto को अभी लीगल तोर पर मान्यता नहीं दी गयी है लेकिन भारत की Finance minister निर्मला सीतामरन जी ने Crypto tax लागु कर दिया है जिस से crypto investor को क्रिप्टोकरेंसी पर होने वाले प्रॉफिट पर 30% tax और 1 % TDS देना होगा

FAQ :

ट्रस्ट वॉलेट का मालिक कौन है ?

अभी इसकी कोई पुस्टि नहीं की गयी है

ट्रस्ट वॉलेट में भारत सुरक्षित है ?

हाँ.

ट्रस्ट वॉलेट का उदेश्य क्या है ?

सभी डिजिटल एसेट्स को safe रखना

अगर मेने ट्रस्ट वॉलेट वाला फ़ोन दिया तो आपकी मेरी crypto का क्या होगा

चिंता मत कीजिए आपकी crypto safe होंगी आप KEY Phrase की मदद से अपना अकाउंट दूसरे डिवाइस में Login कर सकते है

Conclusion

आज के लेख में हमने Trust wallet के बारे में जानकारी प्राप्त की है यदि आपको यह जानकारी फायदेमंद लगी हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है Trust वॉलेट के कारण हर कोई crypto में बिना किसी डर के निवेश कर सकता है

क्युकी FTX के विलुप्त होने के बाद निवेशकों का तो जैसे क्रिप्टोकरेंसी से जैसे विश्वास ही उठ गया हो इसलिए ऐसे में आप ट्रस्ट वॉलेट का इस्तमाल कर safely किसी भी crypto को स्टोर करके रख सकते है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

1 thought on “Trust wallet क्या है ट्रस्ट वॉलेट से पैसे कैसे कमाय_1”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार