WazirX क्या है P2P क्रिप्टो एक्सचेंज कैसे काम करता है

टेक्नोलॉजी के इस युग में भारत भी पीछे नहीं रहा है एक रिपोर्ट के अनुसार ( WazirX ) क्रिप्टोकरेंसी को सबसे ज्यादा होल्ड करने में भारत सबसे आगे है भारत में हर उम्र के लोग क्रिप्टो में invest करना चाहते है लेकिन बहुत से लोग तो क्रिप्टो की मदद बहुत सा पैसा बना रहे है फिर चाहे market ऊपर जाए या निचे जाये.

लेकिन बहुत से लोगो को सायद क्रिप्टो के बारे में पता भी नहीं है जिन लोगो को क्रिप्टो के बारे में पता चलता है तो वो इसमें invest करना चाहेँगे लेकिन वो किस क्रिप्टो एक्सचेंज की मदद से क्रिप्टो में safely invest कर सकते है इस विषय को लेकर वो चिंता में रहते है

अगर आप भी इसी विषय को लेकर चिंता में है तो चिंता मत कीजिये आज की पोस्ट में हम भारत के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म wazirx के बारे में जानेंगे. इस पोस्ट में हम Application का इस्तमाल कैसे किया जाता है इसमें डिपाजिट कैसे करे कैसे इसमें KYC complete करे और कैसे बिना किसी चार्ज के wazirx P2P crypto exchange इस्तमाल कर सकते है

WazirX क्या है (What is WazirX)

यह एक क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है यह भारत में सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है और दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म Binance का part है इसकी मदद से आप क्रिप्टोकरेंसी को Buy/Sell कर सकते है इस एप्लीकेशन का यूजर interface काफी ज्यादा सरल है इस प्लेटफॉर्म को भारत में सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाता है

यह P2P पेमेंट मेथड को भी सपोर्ट करता है इसमें आप सिंपल account बनाकर USDT में P2P की मदद से क्रिप्टो को buy और sell कर सकते है WazirX क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने बेचने के आलावा STF, P2P ट्रांसक्शन WRX Mining, Contest, जैसे कार्य भी करता है

WazirX के संस्थापक ( Founder )

इस एप्लीकेशन को 3 दोस्तों ने मिलकर बनाया था Nischal Shetty, Sameer Mhatre, और Siddharth Menon के द्वारा बनाया गया था ये तीनो प्रोग्रामिंग background से है बहुत से लोग इन्हे इनके Social Media Management एप्लीकेशन से भी जानते होंगे जिसका नाम Crowdfire है इस एप्लीकेशन ko इन्होने 2010 में बनाया था.

WazirX में account कैसे बनाये

इस एप्लीकेशन में account आप कुछ सिंपल steps को पूरा करके बना सकते है account बनाने के लिए निचे दिए steps को follow करे.

Steps 1 :Dowanload WazirX

. सबसे पहले आपको यह अप्प को GooglePlaySyore से डावनलोड कर ओपन करना है

Steps 2 : SignUp

WazirX

. आपको सबसे पहले अपनी Gmail, डालनी है फिर कोई एक पासवर्ड बनाना है निचे आप एक refferal कोड भी डाल सकते है जिस से आपको 200₹ के फ्री बिटकॉइन मिलेंगे. आप हमारा कोड भी उसे कर सकते है

Steps 3 : Gmail Confirmation

. Gmail को confirm करने के लिए आपको अपनी gmail को ओपन करना है वहा पर आपको WazirX team से confirmation के msg पर क्लिक कर उसे confirm कर देना है

Steps 4 : Complete KYC

. KYC को पूरा करने से पहले आपको WazirX से अपना मोबाइल नंबर verfiy करना होगा क्युकी अगर आप किसी अन्य डिवाइस में अपना account ओपन करते है तो OTP के जरिये बिना किसी परेशानी के कर सकते है

KYC को complete करने के लिए आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स डालनी होंगी. Id के proof के लिए आपको आपने PAN card और Aadhar Card की पिक को डालना होगा. आपको अपनी वही डिटेल्स फील करनी है जो आपके Aadhar or Pan Card में है ये सभी steps complete होने के बाद अंत में आपको अपनी selfie क्लिक करके submit कर देना है आपका account 5-30 mins में activate हो जायेगा और आप WazirX. की हर सेवाओं का आंनद उठा पाएंगे.

WazirX token क्या है

WazirX token को binance के ऊपर बनाया गया है token का कोड़ नाम WRX है इस टोकन को होल्ड करने वालों को Appliation ख़ास तरह के फायदे देता है

About Of WazirX Token

Maximum Supply : 1,000,000,000 Wrx.

Circulating Supply : 317,846,918.02 Wrx.

Market Cap : 94,168,188,545

Trading Volume 4,142,235,069

WazirX P2P कैसे काम करता है

WazirX P2P भी आम P2P exchanges की तरह काम करता है WazirX P2P में आप 24×7 घंटे सर्विस का इस्तमाल कर सकते है P2P में यूजर सिर्फ USDT में ही buy sell कर सकता है ज़ब भी आप इस पेमेंट का इस्तमाल करते है तो आपको कम से कम 15USDT को add करना होगा इस अमाउंट से निचे आप इसका इस्तमाल नहीं कर पाओगे इस लिंक और क्लिसी करके आप बेस्ट p2p क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे में जान सकते है

P2P में आप इन 2 ऑप्शन के इस्तमाल भी कर सकते है

Cash In : अगर आप INR का इस्तमाल cryptos के ट्रेड के लिए करते है Buy USDT via P2P and then use that USDT to buy other cryptos on WazirX.

Cash Out : अगर आप INR को अपने बैंक account को move करना चाहते है तब इसके लिए आप अपने cryptos को sell कर सकते है

क्या WazirX P2P safe है

WazirX P2P बिलकुल safe होता है इस बात का अंदाजा आप Application के Escrow System se लगा सकते है यह ऐसा सिस्टम होता है जिस से कोई भी यूजर किसी अन्य के साथ किसी तरह का फ़्रॉड नहीं कर सकता है

मान लीजिये की किसी buyer को कोई क्रिप्टो purchase करनी है P2P ने buyer और seller को match कर दिया है ज़ब तक buyer की पेमेंट को seller confirm नहीं कर देता तब तक यह सिस्टम seller की crypto को होल्ड करके रखता है ज़ब ट्रांसक्शन successfully हो जाती है तो cryptos को relase कर दिया जाता है

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने P2P क्रिप्टो एक्सचेंज कैसे काम करता है इन विषयो के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली है अगर आपको किसी भी विषय को लेकर कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है अगर पोस्ट अछि लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे.

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार