Web 3.0 क्या है ? इंटरनेट का भविष्य कैसा होगा 2022

Web 3.0 क्या है क्या आने वाले समय में इंटरनेट बदल जायेगा. Metaverse बहुत चर्चा में है हर लोग Metaverse के बारे में जानने के इच्छुक है लेकिन इसे Web 3.0 ही सम्भव कर सकता है

इंटरनेट के शुरुवाती दौर में इंटरनेट यूजर सिर्फ किसी अन्य के द्वारा पोस्ट की गयी जानकारी को पढ़ सकते थे लेकिन जैसे जैसे इंटरनेट का विकास होता गया वैसे वैसे हर नामुमकिन चीज मुमकिन होती गयी. अगर आप भी वेब 3.0 के बारे में संपूर्ण जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा.

Web 3.0 क्या है.?

Web 3.0 एक Decentralized land है इसे blockchain Technology के द्वारा पावर दिया जायेगा इसी टेक्नोलॉजी का इस्तमाल करके Cryptocurrency को चलाया जाता है

ब्लॉकचैन का सबसे बड़ा फायदा है की इसमें किसी भी फ़ाइल का Access किसी एक कंपनी या व्यक्ति के पास नहीं होता. बल्कि दुनिया में जितने भी सर्वर मौजूद है

उन सबके पास हर फ़ाइल का एक्सेस कुछ % तक होता है इसी फीचर के कारण वेब 3.0 में हर यूजर का डाटा बहुत ही safe रहेगा क्युकी वेब 3.0 में हर एक कार्य ब्लॉकचैन की मदद से किया जायेगा

ब्लॉकचैन की वजह से कोई हैकर भी किसी यूजर के डाटा को हैक नहीं कर पायेगा क्युकी कोई भी हैकर एक समय में एक ही फ़ाइल को हैक कर सकता है

लेकिन अगर वो फ़ाइल थोड़ी थोड़ी करके दुनिया के सारे कंप्यूटर में विद्यमान हो तो उसे उस फ़ाइल को हैक करने के लिए दुनिया के सारे कंप्यूटर को हैक करना पड़ेगा. लेकिन यह सब एक समय पर करना लगभग नामुमकिन है वेब 3.0 में सारे काम ब्लॉकचैन पर ही किये जायेंगे

क्यों Crash हो गयी Terra Luna ? Luna का भविष्य 2022

Web 3.0 के फायदे (Advantage Of Web 3.0 )

Web 3.0
Web 3.0 kya hai ?

Web 3.0 के बारे में आपको पता चल गया होगा अब इसके फायदे के बारे में जानेंगे वो कोनसी कमियाँ थी जिन्हे Web 3.0 में दूर किया गया है.

Securetiy:

Web 2.0 में यूजर किसी भी website पर जाकर अपना अकाउंट बना सकता था लेकिन उस अकाउंट को कोई भी हैकर बड़ी ही आसानी से हैक कर लेता था लेकिन ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी के कारण यूजर के डाटा को हैक करना नामुमकिन है

Data Owner :

इंटरनेट के पहले version में creater अपने content का मालिक नहीं होता था वो जिस प्लेटफॉर्म पर अपने content को डालता था वो प्लेटफॉर्म उसके content का अपने हिसाब से इस्तमाल करता था. लेकिन Web 3.0 में हर creater अपने content का मालिक होगा फिर चाहे वो अपने content को किसी प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करे.

Free Hosting :

मुझे तो सबसे बड़ा फायदा यही लगा आप सोचो आपको अपनी website चलाने के लिए किसी भी hosting की जरूरत ही नहीं होंगी क्युकी Web 3.0 में डाटा हर जगह बिखरा पड़ा होगा तो किसी का कोई कण्ट्रोल नहीं होगा.

Crypto. Com क्या है Crypto. Com In hindi-2022

Difference Between Web 1.0, Web 2.0, Web 3.0

Web 3.0 के बारे में इतना कुछ जानने के अब हम जानेंगे की ऐसी वो कोनसी कमियाँ है जिन्हे इस version में दूर किया गया है.

Web 1.0

यह इंटरनेट का सबसे पहला भाग है इसमें इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी को केवल यूजर पढ़ सकता था उस समय में इंटरनेट पर कोई भी image या video उपलब्ध नहीं थी

Web 2.0

वेब 1.0 की कमियों को दूर करने के लिए वेब 2.0 का अविष्कार किया गया था इंटरनेट के पहले भाग में आप सिर्फ जानकारी को पढ़ सकते थे लेकिन इसके दूसरे भाग के आने के बाद आप किसी भी website पर जाकर Comments भी कर सकते है और Facebook, twitter aur Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट क्रिएट कर अनजान लोगो से वार्तालाप भी कर सकते है.

Web 3.0

Web 2.0 में आप प्लेटफॉर्म का इस्तमाल सिर्फ एक जगह रह कर सकते थे लेकिन Web 3.0 एक वर्चुअल वर्ल्ड है जिसमें आप अपना 3D अवतार त्यार करके उस वर्ल्ड को फील कर सकते है.

आप इस वर्ल्ड में आप अपने वो सब काम कर सकते हो जो आप अपनी असल जिंदगी में करते हो. लेकिन आप वो काम भी कर सकते हो जो आप अपनी असल जिंदगी में नहीं कर पाते

वेब 3.0 में इंटरनेट यूजर की जानकारी को कोई भी हैक नहीं कर पायेगा क्युकी यह ब्लॉकचैन पर काम करेगा.जिस तरह से क्रिप्टोकरेंसी को हैक करना मुश्किल है

उसी तरह से किसी यूजर की जानकारी को हैक करना मुश्किल हो जायेगा. मैं बहुत इंटरसेटेड हु इस नए version के लिए अगर आपको भी वेब 3.0 अच्छे से समझ आ गया हो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा और पोस्ट को अंत तक जरूर पढना.

Conclusion

आज की पोस्ट में हमने Web 3.0 के बारे जानकारी प्राप्त की है अगर आपको जानकारी अछि लगी हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना और ऐसी ही नॉलेज content के लिए हमें अभी follow करे.

4 thoughts on “Web 3.0 क्या है ? इंटरनेट का भविष्य कैसा होगा 2022”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार