किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड की स्कीम को किसी मैनेजर द्वारा संचालित किया जाता है 

हर एक म्यूच्यूअल फण्ड का फण्ड मैनेजर होता है  

समय समय पर वह पैसो को शेयर मार्किट, मनी मार्किट, बोड्स, कॉमडिटी मार्किट आदि में इन्वेस्ट करता है  

एवं लाभ मिलने पर अपनी fees निकालकर वह निवेशकों को उसके पैसे लौटा देता है 

Mutual Fund एक ऐसा समूह है 

जहाँ पर सभी इन्वेस्टर के पैसो को इकट्ठा किया जाता है 

एवं फण्ड मैनेजर के द्वारा उस पैसे से निवेशकों के लिए लाभ प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है  

म्यूच्यूअल फण्ड में सारे पैसे को मैनेज करने की जिमेवारी फण्ड मैनेजर की होती है