शेयर का अर्थ है  

ज़ब किसी कंपनी की पूंजी को सामान हिस्सों में बाँट दिया जाता है  

तो जो सबसे छोटा हिस्सा बनता है उसे शेयर कहते है  

ज़ब भी कोई निवेशक किसी कंपनी के शेयर को खरीदता है  

तो वह उस कंपनी का हिस्सेदार बन जाता है  

वह खरीदा हुआ शेयर उस बात का सबूत होता है 

की वह निवेशक उस कंपनी के जितने शेयर खरीदेगा उतना वह उस कंपनी का हिसेदार बन जायेगा 

Follow For More