Bank Nifty को banks का index माना जाता है  

क्युकी यह सबसे बड़े 12 बैंको को मिलाकर बनाया गया है 

इस index को देखकर ट्रेडर यह पता लगा सकता है 

की आज banking सेक्टर में कितनी तेजी या मंदी है  

तो बैंक निफ़्टी का प्राइस मूवमेंट करता है 

अगर किसी कारण बैंक अच्छी ग्रोथ कर रहे है तो आपको बैंक निफ़्टी में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलती है  

लेकिन इसके विपरीत अगर आपको किसी कारण बैंको में मंदी देखने को मिलती है 

तो आपको बैंक निफ़्टी में भी मंदी देबने को मिलती है 

Bank nifty का ज़्यादातर इस्तमाल Intraday Trading या Option Trading करने के लिए किया जाता है 

क्युकी इस index में बहुत तेजी से मूवमेंट देखने को मिलती है 

इसलिए यहां पर ट्रेडर बहुत अच्छा profit या Loss बुक करके जाते है अगर आप Risk Management, करके नहीं चलते है 

तो आप यहां पर loss कर सकते है 

Click For More