Bank Nifty क्या है_1 बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग कैसे करे ?

Bank Nifty Kya Hai : अगर आप भी इसी टॉपिक को खोजते हुए यहां इस आर्टिकल पर आये है तो आप बिलकुल सही जगह आये है आज के इस आर्टिकल में हम इसी टॉपिक के बारे में सारी जानकारी जानने वाले है ज़ब शेयर में ट्रेडिंग की जाती है तो सब लोग Bank nifty में ट्रेडिंग करने की सलाह देते है

क्युकी इसमें बहुत ज्यादा Volatility मानी जाती है जिसके कारण एक ट्रेडर intraday Trading करके सिर्फ एक ही दिन में अच्छे पैसे कमा सकता है लेकिन आखिर कर bank nifty में इनती मूवमेंट कैसे हो पाती है अगर आप भी Bank Nifty के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढना क्युकी आज इस ब्लॉगपोस्ट में हम जानने वाले है की Bank Nifty क्या है कैसे काम करता है बैंक निफ़्टी के अंदर कोनसे बैंक आते है बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग कैसे करे.?

बैंक निफ़्टी क्या है ( Bank Nifty in hindi )

Bank Nifty को banks का index माना जाता है क्युकी यह सबसे बड़े 12 बैंको को मिलाकर बनाया गया है इस index को देखकर ट्रेडर यह पता लगा सकता है की आज banking सेक्टर में कितनी तेजी या मंदी है ज़ब इन सभी बैंक के प्राइस पर किसी न्यूज़ के सेकंण्ड्स के अंदर कोई असर होता है तो बैंक निफ़्टी का प्राइस मूवमेंट करता है

अगर किसी कारण बैंक अच्छी ग्रोथ कर रहे है तो आपको बैंक निफ़्टी में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलती है लेकिन इसके विपरीत अगर आपको किसी कारण बैंको में मंदी देखने को मिलती है तो आपको बैंक निफ़्टी में भी मंदी देबने को मिलती है

Bank nifty का ज़्यादातर इस्तमाल Intraday Trading या Option Trading करने के लिए किया जाता है क्युकी इस index में बहुत तेजी से मूवमेंट देखने को मिलती है इसलिए यहां पर ट्रेडर बहुत अच्छा profit या Loss बुक करके जाते है अगर आप Risk Management, करके नहीं चलते है तो आप यहां पर loss कर सकते है

इसलिए आपको इस तरह के इडेक्स में ट्रेडिंग से पहले इनकी Stratagies के बारे में जरूर पता होना चाहिए अगर आप Bank Nifty में ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो आपको पहले ऑप्शन ट्रेडिंग को अच्छे से सीखना पड़ेगा इन points को सच्चे से सिखने के बाद में आप Bank Nifty से अच्छे पैसे कमा सकते है

Bank Nifty में कौन कौन से बैंक आते है ?

आपको यह तो पता है की Bank Nifty को 12 सबसे बड़े और भरोसेमंद बैंको को मिलाकर बनाया गया है परन्तु Bank Nifty के अंदर सबसे ज्यादा Market Capitalization वाले 12 को मिलाया गया है इन सभी बैंक के बारे में आप निचे जान सकते है

Bank Nifty
1. HDFC Bank
2. ICICI Bank
3. Axis Bank
4. State Bank Of India
5. kotak Mahindra Bank
6. Indsulnd Bank
7. Bandhan Bank
8. Federal Bank
9. Bank of Baroda
10. Punjab National Bank
11. RBL Bank
12. IDFC First Bank

इन सभी बैंको को सबसे बड़े और भरोसेमंद बैंक माना जाता है इन्ही को देखकर हम यह पता लगा सकते है की Banking Sector में कितनी तेजी या मंदी है

Bank Nifty की शुरुआत कब हुई थी ?

भारत सरकार Banking Sector में भारतीय शेयर बाजार की स्थिति को मजबूत करना चाहती थी इसलिए भारतीय Share Market में Bank Nifty को कया गया

साल 2000 में IISL मतलब Indian Service Product Limited ने शेयर बाजार में बैंक निफ़्टी index की शुरुआत की थी बैंक निफ़्टी के जरिये यह ज्ञात करना बेहद आसान हो गया था की Banking सेक्टर में तेजी है या मंदी अगर ट्रेडर इंट्राड़े ट्रेडिंग करता है तो उसके लिए यह काफी लाभदायक सिद्ध हो सकता है

Bank Nifty में ट्रेडिंग कैसे करे ?

बैंक निफ़्टी के बारे में इतना कुछ जानने के बाद आपको अगर बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग करनी है तो आप केवल 2 तरिके ( F&O Trading एवं Intraday Trading ) से Bank Nifty में ट्रेडिंग कर सकते है अगर आप इनमे से किसी भी एक प्रकार की ट्रेडिंग को करना चाहते है तो आपको पहले उस ट्रेडिंग के बारे में अच्छे से ज्ञान होना जरूरी है

अगर आप बिना किसी जानकारी के इनमें से किसी भी तरह की ट्रेडिंग करते है तो आप अपना बहुत बड़े वाला नुकसान कर सकते है इसलिए आपको पहले इनके बारे में ज्ञान होना बेहद आवश्क है इस से भी जरूरी आपको यह जरूर पता होना चाहिए की Bank nifty में Lot Size क्या होता है

Bank Nifty में Lot Size क्या है

अगर आप बैंक निफ़्टी में किसी भी तरह की ट्रेडिंग करते है तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए की इसमें ट्रेडिंग lot के अनुसार की जाती है इसके विपरीत अगर आप किसी share में ट्रेडिंग करते है तो आप सिर्फ एक या एक से अधिक शेयर में कर सकते है लेकिन अगर आप बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग करते है तो आपको यहां lot के अनुसार shares को Buy एवं Sell करना होता है

Bank Nifty में एक लॉट में 15 शेयर होते है अगर आप एक ट्रेड बैंक निफ़्टी में करते है तो आपको एक ट्रेड में 15 shares को Buy करना पड़ेगा इसका आपको एक फायदा यह भी होता है की अगर बैंक निफ़्टी 100 points move करता है तो आपको सीधा 1500 ₹ का profit होता है

FAQ :

Bank Nifty में कितने बैंक सम्मलित है ?

12 सबसे बड़े बैंक.

Bank Nifty में एक लॉट में कितने शेयर आते है ?

15 शेयर.

बैंक निफ़्टी में कितनी तरह की ट्रेडिंग कर सकते है ?

2 तरह की ( F&O Trading एवं Intraday Trading )

Conclusion :

आज के इस आर्टिकल में हमने Bank Nifty क्या है कैसे बैंक निफ़्टी में ट्रेडिंग करे अगर आपको यह आर्टिकल पढ़कर थोड़ी भी जा करी हासिल हुई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है अगर आप ऐसी ही valueable जानकारी और जानना चाहते है तो आप हमें सोशल मीडिया पर follow कर सकते है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार