Share Market में किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने का process ट्रेडिंग कहलाता है 

लेकिन ज़ब आप किसी भी शेयर को खरीदते time इंटरडे select करते है 

तो आपको वह शेयर उसी दिन market के बंद होने से पहले बेचना होता है 

फिर चाहे आपका उस इन्वेस्टमेंट में loss हुआ हो या प्रॉफिट इस प्रकार की ट्रेडिंग Intraday Trading कहलाती है 

इंटरडे ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास एक Demat Account होना अनिवार्य है 

बिना Demat account के आप किसी भी शेयर को नहीं खरीद सकते  

तो आप UPSTOX के Demat Trading Account का इस्तमाल कर सकते