Crypto. Com क्या है Crypto. Com In hindi-2022

Crypto. Com आपने भी यह नाम सुन रखा होगा या फिर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस से सम्बंधित कोई विज्ञापन देखा होगा. इसे Binance के बाद दूसरा ऐसा प्लेटफॉर्म बताया जा रहा है जिसने blockchain पर अपनी क्रिप्टोकरेंसी को लॉन्च किया है अगर आप इस कॉइन के बारे में पहले से जानते है तो आपको इसके बारे में पता होगा

लेकिन अगर आप भी इस कॉइन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते है यह कॉइन क्या है कैसे काम करता है इसे कब लॉन्च किया गया था तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा.

Crypto. Com क्या है ?

Crypto. Com एक कंपनी है और इसी कंपनी के द्वारा इस कॉइन को बनाया गया था. Crypto. Com एक Decentralized open-Source ब्लॉकचैन है कंपनी ने कॉइन के साथ साथ Crypto. Com के नाम से crypto exchange भी बनाया था. जिस नाम से crypto exchange को बनाया गया था उसी नाम से एक क्रिप्टोकरेंसी को भी लॉन्च किया गया. इसका इस्तमाल इस ब्लॉकचैन और exchange पर किया जाता है लगता आप भी उलझ गए है आइये इसे और आसान भाषा में समझते है

Crypto. Com एक decentralized Open-Source ब्लॉकचैन है जिसे एक कंपनी Crypto. Com द्वारा संचालित किया जाता है इसी कंपनी ने Crypto. Com के नाम से ही एक क्रिप्टोकरेंसी को भी बना दिया. जिसे शार्ट फॉर्म में “CRO´´ कहा जाता है

अगर आपको Crypto. Com समझ में आ गया है. तो आप पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा.

Ripplecoin kya hai ? XRP-Coin in hindi 2022

CRO के संस्थापक कौन है.?

CRO को जून 2016 में Bobby Bao Gary और kris Marszalek Rafael Melo के द्वारा बनाया गया था इसका headquarters सिंगापूर में स्थापित है Marszalek ने Crypto. Com को बनाने से पहले 3 कंपनियों का निर्माण कर चुके है साल 2021 की रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी में 3000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते है

Histroy ?

Crypto. Com को 2016 में 3 लोगो के द्वारा बनाया गया था. शुरुवात में इसका नाम Monaco रखा गया था. 2018 में प्रोफेसर मेट ब्लेज के स्वामित्व वाले डोमेन की खरीद के बाद कंपनी का नाम बदलकर Crypto. Com रख दिया गया.

Crypto. Com कॉइन को Crypto. Com कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया था ज़ब साल 2018 में इस कॉइन को Coinmarketcap की website पर लिस्ट किया गया तो इस कॉइन की क़ीमत सिर्फ ₹ 1 थी इस कॉइन की क़ीमत ज्यादातर स्टेबल ही रहती है और लिस्टिंग के बाद भी इस कॉइन में कोई बड़ा पंप देखने को नहीं मिला था. लिस्टिंग के कुछ समय बाद इस कॉइन की क़ीमत में उछाल देखने को मिला इस उछाल में इस कॉइन की क़ीमत ₹ 7 रूपए के करीब पहुंच गयी थी लेकिन साल 2020 के आते ही इस कॉइन की क़ीमत में काफी हद तक गिरावट आई. ₹ 7 से इस कॉइन की क़ीमत ₹ 2 हो गयी थी

साल 2021 इस कॉइन के लिए अच्छा साबित हुआ. क्युकी साल 2021 में इस कॉइन की क़ीमत 67 ₹ तक पहुंच गयी थी

Polkadot Coin क्या है पोलकाडॉट coin in hindi 2022

About of CRO ?

अगर आप यहां तक पहुंच गए है तो मैं उम्मीद करता हु की आपको Crypto. Com अच्छे से समझ आ गयी होंगी.

इस पोस्ट को लिखते इस कॉइन की Maximum Supply 30 billions से भी अधिक है

Crypto. Com
Crypto. Com

इस पोस्ट को लिखते समय Coinmarketcap website के अनुसार इस कॉइन की क़ीमत ₹ 27.54 के आस पास कारोबार कर रही है

How to invest ₹ 100 in CRO ?

अगर आप भी crypto मैं invest करके पैसे कमाना चाहते है तो आप सबसे भरोसेमंद वेबसाइट WazirX का इस्तमाल कर सकते है इस website पर आप बहुत सी करेंसी मैं 500 से भी ज्यादा कॉइनस के अंदर अपने पैसे को invest कर सकते है अगर आप crypto के बारे मैं और भी गहराई से जानना चाहते तो आप Crypto Quantum leap कोर्स को purchase कर सकते है इस कोर्स को करने के बाद आप भी मेरी तरह crypto से डेली इनकम generate करना शुरू कर देंगे.

Conclusion

आज की पोस्ट मैं अपने crypto. Com के बारे मैं जानकारी प्राप्त की अगर आपका इस कॉइन से related कोई सवाल रह गया हो तो आप कमेंट सेक्शन मैं पूछ सकते है और अगर आपको पोस्ट अछि लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.

3 thoughts on “Crypto. Com क्या है Crypto. Com In hindi-2022”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार