ETF क्या है कितने प्रकार के होते है ETF Meaning in hindi _?

ETF Kya hai : Share Market मे जो भी Directly निवेश नहीं करना चाहता है वह Mutual Funds एवं ETF मे निवेश कर पैसे कमाता है क्युकी इनमे किसी भी इंसान को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं पड़ती है म्यूच्यूअल फण्ड के विष्य मे हम पहले ही बात कर चुके है आज हम ETF के बारे मे जानेंगे

यदि आप भी ETF के बारे मे ज्यादा जानकारी जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढना क्युकी आज हम जेनेंगे ETF Kya hai, ETF meaning in hindi, ETF के प्रकार यह कैसे काम करते है आदि यह लेख पढ़ने के बाद मे आपको कोई दूसरा लेख पढना नहीं पड़ेगा

ईटीअफ क्या है ( ETF kya hai in hindi )

ETF अर्थात Exchange Trade Funds | यह फंड्स म्यूच्यूअल फंड्स के विपरीत Stock Exchange मे नार्मल स्टॉक के जैसे काम करते है इनकी वैल्यू हर सेकंण्ड्स Change होती रहती है इनको खरीदने एवं बेचने का तरीका भी बिलकुल Shares के जैसा होता है

आमतौर पर ETF को passive Funds भी माना जाता है क्युकी निवेशक जिस भी Sector के ETF मे निवेश करता है उस पैसे को उसी सेक्टर मे निवेश किया जाता है अर्थात किसी भी फण्ड को किसी मैनेजर के द्वारा Actively मैनेज नहीं किया जाता है जिस तरह से उस सेक्टर की Growth होती है उसी तरह ETF की वैल्यू भी Increase होंगी

ETF के प्रकार ( Types of ETF in hindi )

ETF kya hai

ऊपर हमने जाना की ETF के पैसे को उसके सेक्टर मे निवेश कर दिया जाता है हर सेक्टर के अलग-अलग ETF होते है आइये जानते है

👉 Bonds ETF
👉 Index ETF
👉 Gold ETF
👉 Real State ETF
👉 Currency ETF
👉 Sector ETF

Bonds ETF

बोड्स ETF को चलाने के लिए Bonds मे निवेश किया जाता है Bonds के interest rate के आधार पर ही इन funds के return को तय किया जाता है इनमे Fixed income securities होती है यदि आप किसी कारण Bonds मे निवेश करना पसंद नहीं करते है तो आपको इस तरह के funds से भी दूर रहना चाहिए क्युकी इनका return बोड्स के ऊपर निर्धारित होता है

Index ETF

Index ETF मतलब इन funds के पैसे को मार्किट के इंडेक्स को देखकर निवेश किया जाता है Share Market मे बहुत सारे Index मौजूद है इनमे से किसी भी इंडेक्स को देखकर Index ETF को चलाया जाता है

उदाहरण के लिए हम मान लेते है जैसे Banknifty को 12 सबसे अच्छे बैंको को मिलाकर बनाया गया है अगर banking सेक्टर मे कोई हलचल होती है तो Banknifty मे भी हलचल होती है यदि आप किसी Banknifty ETF मे निवेश करते है तो वह Banknifty के 12 बैंको को ट्रैक करके बनाया हुआ होता है

Gold ETF

Gold ETF मतलब यदि कोई निवेशक गोल्ड को Buy करना चाहता है लेकिन उसे अपने पास रख नहीं सकता तो वह इस तरह के funds मे निवेश कर सकता है और गोल्ड के return से ही अच्छे पैसे कमा सकता है गोल्ड etf के return को मुख्य गोल्ड की क़ीमत के आधार पर तय किया जाता है इसलिए Gold ETF मे निवेश करने वाला हर निवेशक अच्छे पैसे कमाता है गोल्ड etf की मदद से आप NSE एवं BSE पर आप गोल्ड को Buy और Sell कर सकते है

RealState ETF

इस तरह के ETF को बहुत अच्छा माना जाता है क्युकी सबसे अच्छी इन्वेस्टमेंट Share Market एवं Real State, माना गया है लेकिन जो भी निवेशक Real State मे निवेश करने से डरते है कही उनके पैस डूब न जाए तो वह निवेशक इस तरह के ETF मे निवेश कर अच्छे पैसे कमा सकते है

क्युकी इन ETF के return को Real State Market के आधार पर तय किया जाता है और सबसे ज्यादा अच्छे रिटर्न्स भी इन्ही funds के द्वारा दिए जाते है

Currency ETF

Currency ETF उन निवेशकों के लिए बहुत लाभदायक होते है जिन्हे तरह तरह की करेंसी मे निवेश करना पसंद होता है अब हर तरह की करेंसी मे निवेश करना काफी कठिन कार्य होता है काफी सारे स्टेप्स को कम्पलीट करने के बाद करेंसी मे निवेश किया जाता है

तो उन निवेशकों के लिए Currency ETF बनाये गए है जो हर प्रकार की currency मे निवेश कर सकते है एवं Currency Movement के दौरान अच्छे पैसे कमा सकते है

निष्कर्ष

आज के इस लेख मे हमने ETF के बारे मे जानकारी जानी ETF kya hai Types Of ETF etc. यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो और आपकी दुविधा दूर हुई है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है

और अगर आप Share Market, Mutual Funds Finance की दुनिया से जुड़े रहना चाहते है तो हमें Social Media पर जरूर फॉलो करे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार