CIBIL Score क्या है ? सिबिल स्कोर को कैसे Improve करे _2024

CIBIL Score Kya Hai : अगर आप भी अपने CIBIL Score को बढ़ाना चाहते है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है अगर आप अपने स्कोर को बढ़ाना चाहते है तो आपको जरूर किसी लोन की भी जरूरत होंगी तो आप चिंता मत कीजिये बस इस पोस्ट को अंत तक जरूरत पढ़ियेगा

क्युकी आज की इस पोस्ट में हम CIBIL Score क्या है कैसे काम करता है कैसे चेक करे CIBIL Score को कैसे Improve करे इन सब के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानने वाले है साथ में मैं आपको अंत में ऐसे वेबसाइट कर बारे में बताऊंगा जहाँ से आप बिलकुल कम Interest Rate पर Personal Loan ले सकते है एवं अपने अनुसार EMI में उस लोन को धीरे – धीरे चूका सकते है तो चलिए जानते है CIBIL score क्या है

सिबिल स्कोर क्या है ( CIBIL Score Kya Hai in hindi )

CIBIL Score की फुल फॉर्म Credit Information Bureau Of India Ltd. है यह 3 डिजिट की एक अंकीय संख्या का होता है जो किसी व्यक्ति के वित्तीय लेन – देन की जानकारी देता है इस कंपनी को RBI के द्वारा liecense मिला हुआ है CIBIL भारत में सबसे बढ़ी ब्यूरो है

CIBIL Score kya hai

CIBIl Score 300 से लेकर 900 के बिच में होता है यदि यह 900 के आस पास ( 850, 870, 800 ) रहता है तो यह बहुत अच्छा माना जाता है लेकिन जितना यह कम होता है उतना उस व्यक्ति को लोन लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है CIBIL Score हर महीने बदलता रहता है

CIBIL Score किसी व्यक्ति की पेमेंट Histroy को देखकर ज्ञात होता है जिसके अंतर्गत लोन एवं Credit Card की पैमेंट शामिल होती है यदि वह इन सबकी पेमेंट समय पर करता है तो उसका सिबिल बहुत बढ़िया माना जाता है

सिबिल स्कोर इतना महत्वपूर्ण क्यों है ( Why CIBIL Score Important )

अब बात आती है की यह CIBIL Score आख़िरकार इतना महत्वपूर्ण क्यों है तो चलिए इसे बिलकुल बच्चो की भाषा में समझते है

देखिये मेरे दोस्त यदि आपको किसी कारण Credit Card को बनवाना चाहते है या फिर आप बैंक के पास कोई लोन लेने भी जाते है तो बैंक आपका CIBIL Score को देखकर यह पता लगता है की आप उस Card की पेमेंट या लोन की EMI को समय पर दे पायेंगे या नहीं इसलिए CIBIL Score आपका Good Condition में होना चाहिए

यदि किसी कारण आपका CIBIL Score अच्छा नहीं होता है तो आपको बैंक लोन या कार्ड की फ़ाइल ko रिजेक्ट कर सकता है

ऐसा नहीं है की सिर्फ CIBIL Score को देखकर ही यह निश्चय लिया जाता है की कर्ज देना है या नहीं बल्कि इसके अलावा और भी फैक्टर्स होते है जिन्हे बैंक देखता है लेकिन CIBIL Score भी उतना ही महत्वपूर्ण है इसलिए यह हमेशा एक अच्छी कंडीशन में होना चाहिए

सिबिल स्कोर को Good Conditions में कैसे रखे ?

CIBIL Score को अच्छा रखने के लिए आप निचे दिए गए स्टेप्स को जरूरत follow करे

🔰 Credit Cards के भुगतान

यदि आपका किसी भी बैंक का credit Card है तो जाहिर सी बार है आप उसका इस्तमाल भी करते होंगे लेकिन अपना सिबिल अच्छा रखने के लिए आपको उसके सभी भुगतान को समय पर करना होगा इसके अलावा आप उसका जितना jyada इस्तमाल करेंगे उतना ज्यादा अच्छा आपका CIBIL Score रहेगा

Loan पर Product

यदि आपने किसी वस्तु को लोन पर ले रखा है तो आपको उसकी सभी किस्तों को समय पर चुकाना होता है यदि आप सभी किस्तों को समय पर चूका देते है तो इस से आपका सिबिल स्कोर बहुत बढ़िया हो जाता है

Gold Loan ले

यदि आपका CIBIL Score किसी कारण खराब हो चूका है तो आपको एक बढ़िया GOLD Loan लेना है जिसके बाद आपका स्कोर एकदम प्रेफेक्ट हो जायेगा जिसके बाद आप अपने Gold को छुटवा कर इस्तमाल कर सकते है

Friend Finance

दोस्तों ऐसा मेरे साथ बहुत बार हुआ है इस गलती को आप कभी न करे चाहे आपका कितना भी जिगरी दोस्त हो लेकिन आपको अपने Documents के आधार पर उसे कोई Phone, Bike, Etc. नहीं दिलवानी है यदि उसने एक भी emi को bounce किया तो आपका स्कोर बेहद खराब हो जायेगा इसलिए इस गलती को करने से बचे

Check सिबिल स्कोर

बहुत से लोगो को ना ये वहम होता है की ये काम करने से इनका सिबिल स्कोर तो खराब नहीं हो गया या फिर इन्होने ये बहुत बढ़ी पेमेंट अपने अकाउंट से कर दी है तो कही इनका CIBIL score to khrab नहीं हो गया होगा ऐसे मे वह बार – बार अपने स्कोर चेक करते रहते है जिसके कारण उनके Score पर इम्पैक्ट पड़ता है और सच मे उनका स्कोर डाउन होना शुरू हो जाता है

सिबिल स्कोर कम क्यों होता है ?

देखिये दोस्तों मुझे पता है की मेरे पाठक Intelligent है इसलिए मुझे इसके बारे में ज्यादा बताने की कोई जरूरत नहीं है मैं आपके लिए हमेशा VALUEABLE Content लाने की कोसिस करता हूँ इसलिए मैं इस पोस्ट बिना मतलब ज्यादा लम्बा नहीं करूंगा लेकिन फिर भी आप जानना चाहते है तो आप ऊपर दिए स्टेप्स को opposite कर दे ऐसा करने से आपका सिबिल स्कोर कम होता है

सिबिल स्कोर को कैसे चेक करे ( Check CIBIL Score Online )

आमतौर पर आप किसी भी पेमेंट एप्लीकेशन का इस्तमाल करके अपना CIBIL Score चेक कर सकते है हर एप्लीकेशन अपने डाटा के अनुसार आपका सिबिल बताएगा लेकिन यदि आप CIBIL कंपनी के द्वारा अपना स्कोर चेक करते है तो आपका वह स्कोर सबसे ज्यादा विश्वासनीय माना जाता है इसलिए आप निचे दिए स्टेप्स को follow. करके अपना स्कोर चेक कर सकते है

👉. सबसे पहले आप सिबिल की Official Website पर जाए

👉. इस वेबसाइट पर जाने के बाद मे आपको अपना एक यूजर अकाउंट बनाना होगा निसके अंदर आपको अपनी Personal Details को fill करना होगा

👉. इसके बाद आपको OTP के द्वारा अपनी Identity को verify करना होगा identity वेरिफिकेशन होने के बाद मे अकाउंट open हो जायेगा

👉. इसके अलावा आप निचे दी गयी Website के जरिये भी अपना Credit स्कोर चेक कर सकते है

निष्कर्ष

आज की ब्लॉगपोस्ट मे हमने CIBIL Score के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी हासिल की है यदि आपको किसी भी Point को लेकर कोई शिकायत है तो आप हमें comment कर बता सकते है बैंक से किसी भी तरह के लेन – देन के लिए CIBIL Score एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए यदि आपका कोई दोस्त जो बैंक से किसी तरह कर्ज लेना चाह रहा है तो उसके पास इस पोस्ट को जरूरत शेयर करे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार