Liquid Funds क्या है ? लिक्विड फंड्स मे निवेश कैसे करे _2024

Liquid Funds Kya Hai : शेयर मार्किट मे यदि आप Mutual Funds मे निवेश करते है लेकिन म्यूच्यूअल फंड्स से मिलने वाले return से ख़ुश नहीं है और ज्यादा return पाने की चाहत मे आप Liquid Funds के बारे मे जानने के इच्छुक है तो आप बिलकुल सही जगह आये है आज के इस लेख मे हम इसी पोस्ट के baare मे सम्पूर्ण जानकारी जानने वाले है

अगर आप भी Liquids Funds के बारे मे जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूरत पढ़ियेगा आज के लेख मे हम जानेंगे की Liquid Funds क्या है कैसे काम करते है Liquid Funds मे निवेश कैसे करे Liquid Funds या FD कोनसी बेहतर है

लिक्विड फंड्स क्या है ( Liquid Funds Kya hai )

Liquid Funds डेट फण्ड के प्रकार होते है इनके द्वारा बोड्स या मनी मार्किट के ऑप्शन मे निवेश किया जाता है जिनमे इनकी maturity 3 महीने की होती है इन बोड्स के Interset rate पर ही लिक्विड फंड्स के return को तय किया जाता है इसलिए इनके द्वारा मिलने वाला return भी fix होता है

इनके अंदर काफी ज्यादा लिक्विडिटी होती है ज्यादा लिक्विडिटी होने के कारण आपको अपनी सिक्योरिटीज को Sell या Buy करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है इस शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट भी माना जाता है क्योंकि सिर्फ 3 महीने के अंदर ही आपकी इन्वेस्टमेंट मैच्योर हो जाती है और सिर्फ 3 महीने के अंदर आपके सामने काफी अच्छे रिटर्न होते हैं

लिक्विड फंड्स कैसे काम करते है ( Liquid Funds Work )

ज़ब किसी निवेशक के द्वारा लिक्विड फंड में निवेश किया जाता है तो उस फंड का मैनेजर उस पैसे को बोड्स मे निवेश कर देता है एवं ज़ब उन बोड्स की Maturity कम्पलीट हो जाती है तो वह नए बोड्स को purchase कर लेता है इन सभी बोड्स के आधार पर ही लिक्विड फण्ड की NAV निकली जाती है

बोड्स ज़्यादातर fix return देते है जिसके कारण लिक्विड फण्ड की वैल्यू मे फ्लूचुएशन नहीं होती है लिक्विड फण्ड इसी प्रोसेस को follow करके अपनी निवेशकों को कम समय मे अच्छे return देता रहता है

लिक्विड फंड्स मे कितना risk है ( Liquid Fund Risk )

लिक्विड फंड्स को कम रिस्की माना जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इन फंड्स में रिस्क नहीं होता है बहुत बार ऐसा देखा गया है की की Corporate Bonds अपना उधार चुकाने मे सक्ष्म नहीं होते है जिसके कारण लिक्विड फण्ड के Interset rate मे उतार चढ़ाव होते रहते है और NAV की क़ीमत मे भी फर्क पड़ता है

लेकिन Diversified होने के कारण इन्हे मैनेज किया जा सकता है एवं Govt. Bonds को सबसे ज्यादा सुरक्षित माना जाता है लेकिन बाकी इन्वेस्टमेंट के अलावा Liquid Fund, मे बहुत कम risk माना गया है

लिक्विड फंड्स कितना रिटर्न्स देते है ( Liquid Funds returns )

आमतौर पर इस तरह के फंड्स अपने निवेशकों को 6 से 8 % का return देते है लेकिन यदि किसी कारण मार्किट मे मंदी देखने को मिलती है तो उसका सीधा असर लिक्विड फण्ड के ऊपर दिखाई देता है जिसके कारण इनके return कम हो जाते है

जैसे लॉकडाउन लगने के कारण बाजार मे काफी ज्यादा मंदी आ गयी थी तो इन फंड्स के return भी 4 से 5% तक आ गए थे GDP मे आई गिरावट के कारण लिक्विड फंड्स मे भी गिरावट देखने को मिलती है

निष्कर्ष

इस लेख को पढ़कर आप भी म्यूच्यूअल फंड्स या स्टॉक्स की बजाय लिक्विड फण्ड मे निवेश करना पसंद करेंगे क्युकी यह कम समय मे अच्छे return देते है एवं इनके अंदर बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती

यदि आपको आज की यह पोस्ट पसंद आई है तो आप अपने valueable comment करना ना भूले और ऐसी ही Knowledgeable इनफार्मेशन के लिए हमें Social Media पर जरूरत follow कर ले और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूरत शेयर करना क्युकी दोस्त ज्ञान बाटने से बढ़ता है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार