5 + Best तरिके Cryptocurrency से पैसे कमाने के (Crypto se paise kaise kmaay )

Cryptocurrency se paise kaise kmaay : आप title देख कर समझ गए होंगे की आज की पोस्ट में हम किस विषय पर बात करने वाले है क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जाने के बाद हर इंसान क्रिप्टोकरेंसी से पैसा कमाना चाहता है लेकिन यह Market Decentralized है कभी market ऊपर जाता है तो कभी market बहुत ज्यादा निचे जाता है तो ऐसे में बहुत से इन्वेस्टर यह सोचते है की बहुत ही कम पैसे में वह क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कैसे कमा पाए

तो आज के इस लेख में आप ऐसे तरीको के बारे में जानने वाले है जिनका इस्तमाल करके आप Cryptocurrency से फ्री में पैसे कमा सकते है इन तरीको से आपको crypto में ना के बराबर पैसा लगाना पड़ता है तो अगर आप भी Cryptocurrency से बिन्ना निवेश किये पैसे कमाना चाहते है तो लेख को अंत तक जरूर पढ़िएगा क्युकी इस लेख में हम Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाये के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है

Cryptocurrency क्या है

असल तो मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है की क्रिप्टोकरेंसी क्या है लेकिन बहुत से ऐसे नए इन्वेस्टर भी होंगे जिन्हे अभी तक Cryptocurrency के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है क्रिप्टोकरेंसी एक virtual currency है जो ब्लॉकचैन technology पर काम करती है इस currency को हम आम currency की तरह अपने पास नहीं रख सकते है इस currency को सिर्फ डिजिटल वॉलेटस में ही रखा जाता है किसी भी तरह की क्रिप्टोओ को खरीदने के लिए आपको क्रिप्टोकरेंसी exchange की जरूरत पड़ती है

Cryptocurrency
Crypto se paise kaise kmaay 2023

दुनिया की पहली क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin को माना जाता है जिसे 2008 में Satoshi nakamoto के द्वारा बनाया गया था इस नाम के आदमी की अभी तक कोई असल पहचान नहीं की गयी है शुरुवात में Bitcoin की क़ीमत 1 या 2 रूपये थी लेकिन आधुनिकता के इस दौर ने Bitcoin की क़ीमत कप आसमानो तक पहुंचा दिया और एक समय ऐसा आया ज़ब Bitcoin की क़ीमत 50 लाख से भी पर हो चुकी थी

Join Telegram

Cryptocurrency Se Paise Kaise Kmaaye (क्रिप्टो से पैसे कैसे कमाये )

Cryptocurrency से पैसे कमाने के बहुत से तरिके है जिनके बारे में हमने निचे सम्पूर्ण जानकारी के साथ बात की है

1. Crypto Trading करके पैसे कमाये

सबसे आसान और बहुत ही ज्यादा फायदेमंद रास्ता क्रिप्टो ट्रेडिंग का है क्रिप्टो ट्रेडिंग करके आप Daily पैसे कमा सकते है लेकिन क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग करने से पहले आपको ट्रेडिंग के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है बिना जानकारी के आपको इस market में बहुत ज्यादा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है लेकिन अगर आप सम्पूर्ण जानकरी के साथ इस क्रिप्टो ट्रेडिंग करते है तो आप यहां से बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है

2. Cryptocurrency को Lend और करके पैसे कमाय

Cryptocurrency से पैसे कमाने का यह बहुत ही बढ़िया रास्ता है क्युकी इस तरिके से क्रिप्टो से बिना किसी risk के पैसे कमा सकते है इसमें आपको आपकी क्रिप्टो पर interset दिया जाता है जितने ज्यादा समय के लिए आप अपनी क्रिप्टो को इनके प्लेटफॉर्म पर होल्ड करते है उतने ही ज्यादा पैसे interset के रूप में यह प्लेटफॉर्म आपको देता है क्रिप्टोकरेंसी Staking और क्रिप्टोकरेंसी Lending यह दोनों अलग अलग तरिके है अगर आप इनके बारे में संपूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो क्लिक कर इनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हासिल करे

3. Crypto Airdrop से पैसे कमाय

Crypto एयरड्राप एक ऐसा फायदेमंद तरीका है जिसके इस्तमाल से आप बिना एक भी रूपये Crypto में इन्वेस्ट किये बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है Crypto एयरड्राप के द्वारा किसी भी नई crypto को market में लॉन्च किया जाता है जो भी इन्वेस्टर उस crypto में इच्छुक होता है वह उसके एयरड्राप को स्वीकार करता है ज़ब market में वह crypto अच्छा प्रदर्शन कर रही होती है तो इन्वेस्टर अपनी crypto को बेचकर बढ़िया पैसे कमा सकता है

4. Crypto Mining करके पैसा कमाय

Crypto माइनिंग करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है Crypto Mining करने के लिए आपको यह तय करना होता है की आपको किस Crypto की Mining करनी है उसी के हिसाब से आपको Crypto को mine करने वाली मशीन लानी होती है ज़ब आप अच्छी खासी mining कर लेते है तो आप उन coins को अपनी currency में बदल सकते है लेकिन Crypto Mining पहले के तरीको के मुकाबले काफी ज्यादा खरचीला है

5. Cryptocurrency ब्लॉग बनाकर पैसा कमाये

यह एक बहुत बढ़िया तरीका है क्युकी इस तरिके में आपको हर रोज कुछ नया सिखने को मिलता है क्रिप्टोकरेंसी से रिलेटेड जानकारी हिंदी में बहुत ही कम उपलब्ध है ऐसे में अगर आप हिंदी ब्लॉग बनाकर crypto की जानकारी लोगो तक हिंदी में पहुंचाते है तो भी आप Crypto से बिना कोई निवेश किया पैसे कमा सकते है

6. Refer and Earn करके क्रिप्टोकरेंसी से पैसे कमाये

इसमें भी आपको किसी तरह की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है सिर्फ आपको Exchanges पर जाकर अपना account बनाने की जरूरत होती है उसके बाद आप उसे आगे refer करके भी कमा सकते है और आप जिस भी इंसान को आगे refer कर रहे है उसे भी किसी तरह की इन्वेस्टमेंट करने की कोई जरूरत नहीं होती है सिर्फ उसे KYC कर अपना Account बनाना होता है बहुत बार तो आपको एक refer के 500 से 700 रूपये भी दिए जाते है

Exchanges पर जाकर अपना account बनाने की जरूरत होती है उसके बाद आप उसे आगे refer करके भी कमा सकते है और आप जिस भी इंसान को आगे refer कर रहे है उसे भी किसी तरह की इन्वेस्टमेंट करने की कोई जरूरत नहीं होती है सिर्फ उसे KYC कर अपना Account बनाना होता है बहुत बार तो आपको एक refer के 500 से 700 रूपये भी दिए जाते है

7. Crypto Gaming से पैसे कमाये

यह तरीका उन लोगो को बहुत पसंद आएगा जिन्हे हर समय Game खेलना पसंद होता है बहुत सी ऐसी क्रिप्टोकरेंसी होती है जिनकी offical वेबसाइट पर जाकर आपको सिर्फ उनके game को घंटों तक खेलना होता है उसके बदले में वह आपको अपने coins देता है जिन्हे आप तुरंत Cash में तब्दील कर सकते हो

FAQ :

क्या क्रिप्टोकरेंसी में बिना पैसे इन्वेस्टमेंट किये भी पैसे कमाय जा सकते है

हां बिलकुल.

क्रिप्टोकरेंसी से कितने पैसे कमाये जा सकते है

आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर करता है आप किस फील्ड़ में कितनी मेहनत करते है

क्या Crypto से बिना किसी risk के भी पैसे कमा सकते है

हाँ, बिलकुल.

Conclusion

आज के इस लेख में हमने जानकी किस तरह से Crypto se paise kmaay. अगर आपको आज का लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे क्युकी ज्ञान हमेशा बाटने से और बढ़ता है साथ ही अपने Valueable Comments करना ना भूले.

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार