2023 में Instagram से पैसे कैसे कमाए Top 6 methods to earn with instagram –

Instagram se paise kaise kmaaye : इंस्टाग्राम का इस्तमाल हर कोई करता है बहुत से लोग तो ऐसे है जो दिन में सबसे ज्यादा समय इंस्टाग्राम पर व्यतीत करते है आमतौर पर लोग इंस्टाग्राम पर सिर्फ टाइमपास करने के लिए अपनी स्टोरी डालेंगे दुसरो की पोस्ट्स पर कमेंट करेंगे लेकिन अगर आप भी ऐसा कुछ करते है तो यह आपकी सबसे बढ़ी गलती है

क्योंकि दोस्तों आज के समय में बहुत ही कम लोग ऐसे बचे होंगे जो ऑनलाइन काम नहीं करते है तो दोस्तों ज़ब आप ऑनलाइन अपने हर काम को कर रहे है तो आप पैसे भी ऑनलाइन क्यों नहीं earn कर रहे है ऐसे आपको बहुत से लोग मिल जायेंगे जो इंस्टाग्राम को केवल मनोरंजन के लिए इस्तमाल करते है लेकिन आप इंस्टाग्राम की मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है

ऐसे बहुत से तरिके जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है अगर आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा क्युकी आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले है की Instagram क्या है Instagram से पैसे कैसे कमाये, Instagram reels se paise kaise kmaaye

Instagram क्या है

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप अपने friends से बात कर सकते है इंस्टाग्राम पर आप अपनी पिक्चर पोस्ट करते हो एवं दुसरो की पिक्चर पर react करते हो लेकिन इंस्टाग्राम केवल इन्ही सब तक सिमित नहीं है

Instagram

इंस्टाग्राम की मदद से आप पैसे भी कमा सकते हो सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर अपना अकॉउंट बनाना है उसके बाद आपको अपने अकाउंट को Professional/Business अकाउंट में तब्दील करना है जिस से आपके अकाउंट को grow होने में काफ़ी ज्यादा हेल्प मिलेगी

instagram पर नियमित रूप से काम करे –

इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के बाद में आपको उस अकाउंट पर नियमित रूप से काम करना है क्युकी दोस्तों अगर आप अपने काम को समय नहीं देंगे तो लोग आपको समय नहीं देंगे

Instagram से पैसे कमाने के कई रास्ते है जिनके बारे में आप निचे डिटेल में जानेंगे अपने जिस भी niche को select किया है उस से रिलेटेड टॉपिक्स पर आपको नियमित रूप से पोस्ट और स्टोरी डालना है

Instagram से पैसे कैसे कमाये –

Instagram से पैसे कमाने के कई रास्ते है जिनके बारे में निचे बताया गया है आप अपनी इच्छा अनुसार किसी एक रास्ते पर चलकर पैसे कमा सकते है दोस्तों बहुत सारे लोग एक गलती करते है की वो एकदम से सभी रास्तो पर काम करने लग जाते है ऐसा करना बिलकुल सही नहीं है ऐसा करने से आप एक रास्ते से भी पैसा नहीं बना पाओगे

आपको शुरुवात में किसी एक टॉपिक को चुनकर उसके ऊपर continue काम करना है आप दूसरे टॉपिक पर तभी काम करिये ज़ब आप पहले वाले पर अच्छे से स्टैंड हो जाए

Affliate Marketing के द्वारा instagram से पैसे कमाये –

One Of the best method जिस से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है सायद मुझे यह बताने की जरूरत नहीं है की Affiliate marketing क्या है आपको किसी प्लेटफॉर्म अमेज़न, फ्लिपकार्ट, क्लिकबैंक, digistore24, से अपनी niche के अकॉर्डिंग कोई भी प्रोडक्ट select कर लेना है

उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट के लिंक को अपनी instagram के Bio में share करना है क्युकी दोस्तों instagram के कैप्शन में आप अपनी पोस्ट के साथ लिंक नहीं डाल सकते हो आपको उस प्रोडक्ट के बारे में लोगो को अपनी पोस्ट के जरिये परिचित करवाना है जिस से कोई भी आपके लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको बदले में वह प्लेटफॉर्म कुछ कमीशन देता है

आपको 1 या 2 पोस्ट नहीं करनी है आपको आपके अकाउंट पर डेली काम करना है ताकि आपका अकाउंट grow हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपकी पोस्ट पहुंच सके जितने ज्यादा लोगो तक आप अपनी पोस्ट को पहुंचायेंगे उतने ही ज्यादा आप earning कर पाओगे

Brand को Sponsor करके Instagram से पैसे कमाय –

ज़ब आप अपने instagram अकाउंट पर कम से कम 10k followers gain कर लोगे तो आपको बहुत से Brands के ऑफर आने लगेंगे जैसे अगर कोई fashion रिलेटेड brand है और वो अपने नए कलेक्शन को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचना चाहता है तो ऐसे में वो आपके साथ भी कांटेक्ट कर सकता है

आप अपने followers के अकॉर्डिंग उस brand के साथ अपनी payment fix करके उनके नए कलेक्शन से रिलेटेड पोस्ट अपने instagram अकाउंट पर share कर सकते है जिसके बदले में वह brand आपको एक instagram पोस्ट के बदले काफी ज्यादा पैसे देगा

Instagram Account को बेचकर पैसे कमाए –

इस रास्ते के जरिये भी आप अच्छे खासे रूपये कमा सकते है इस रास्ते पर चलने के लिए आपको अपना professional Account बनाना है और उसके ऊपर continue काम करके कम से कम 50k followers पुरे करने है इतने followers करने के बाद में आप अपने अकॉउंट को अच्छे अमाउंट में sell कर सकते है

अकॉउंट को sell करने के लिए आपको अपनी Story पर अपने पेज की details शेयर करनी है जिस भी buyer को आपके अकाउंट में interset होगा वो समयानुसार आपसे कॉन्टेक्ट कर लेगा आप अपनी नियम और सरतो के अनुसार अपने अकाउंट को बिना किसी फीस के sell कर सकते है

Promotion करके Instagram से पैसे कमाए –

Promotion एक One of the best method है जिस से आप instagram से पैसे कमा सकते है ज़ब आपके instagram पर बढ़िया reach आने लगे आपके अच्छे खासे followers हो जाये तो आप अपने Account के जरिये paid promotion को allow कर सकते है

अर्थात किसी भी इंसान को अपना कोई product बेचना है, या किसी अन्य को अपने instagram को ज्यादा लोगो तक पहुंचना है तो वो आपसे कांटेक्ट करेगा दोस्तों आप अपने अकाउंट पर story लगाने के लिए भी Fees ले सकते हो और अगर आप उस इंसान के लिए अपने account पर कोई पोस्ट करते है तो एक पोस्ट के लिए आप अलग चार्ज कर सकते है

Instagram Millioner Guide से पैसे कमाए –

दोस्तों अगर आप हर तरह से कोसिस कर चुके है आप instagram पर grow नहीं हो रहे है तो आपको अच्छी गाइड की जरूरत है आप इस कोर्स के माध्यम से अपनी कमियों को दूर कर सकते है और अपने instagram पर अच्छे followers gain कर सकते है यह Marc नाम के लडके की story है

जो instagram की मदद से अच्छे पैसे कमा रहे है आपको इनकी वेबसाइट पर बहुत से instagram users के review भी मिल जायेंगे जिन्होंने इनकी मदद से अपने आप को instagram पर grow किया है इस कोर्स के अंदर आपको 0-100K followers gain करवाए जाते है वो भी सिर्फ 4 महीनो में और अगर आपको किसी वजह से यह कोर्स पसंद नहीं आता तो आप 30 days के अंदर अपने पैसे भी वापस ले सकते है Instagram Millions Guide कोर्स को Purchase करने के लिए अभी क्लिक करे

Instagram से पैसे कमाने से पहले ध्यान रखने योग्य बातें –

आपको यह तो पता चल गया कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाने है लेकिन इंस्टाग्राम अकाउंट को Setup करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है चलिए जानते हैं

. Instagram Account की Bio को ध्यान से लिखें – आपके अपने Account की Bio में अपनी niche से रिलेटेड लिखना है आपकी Bio आपके कंटेंट के साथ मैच होनी चाहिए आप जो भी जानकारी Bio में लिखें वो सब सच होनी चाहिए कोई भी गलत जानकारी आप अपनी Bio में ना लिखें.

Professional Account – बहुत से लोग यहां आकर गलती कर देते है वो continue अपने अकाउंट पर काम भी कर रहे होते है continue पोस्ट भी डाल रहे होते है लेकिन उन्हें उतना रिजल्ट नहीं मिलता जितना वो काम कर रहे है तो सबसे पहले आपको अपने Instagram Account को Personal Sccount से Professional Account में बदलना है क्युकी Personal Account में आपका Instagram बहुत ही छोटे लेवल पर grow होता है लेकिन Professional Account आपका बड़े लेवल पर grow होता है

Consistensy बनाय रखे – बहुत से लोग कुछ ही समय तक एक Instagram Account पर काम करते है और कुछ समय के बाद में result ना मिलने पर वो उसपर काम करना छोड़ देते है लेकिन आपको ऐसा बिलकुल भी नहीं करना है आपको continue अपने अकाउंट पर काम करते रहना है Daily अपने Schedule के हिसाब से आपको अपने अकाउंट पर Story और Post डालते रहना है ताकि आप ज्यादा से ज्यादा Audience तक engage कर सके

Good Post Update –आपको अपने अकाउंट पर daily अच्छे से अच्छी पोस्ट को डालना है हर एक video/Image की Quality बिलकुल जबरदस्त होनी चाहिए देखने में आपका अकाउंट Professional लगना चाहिए आपको Continue पोस्ट करते रहना है

Hastags का इस्तमाल – आपको इस Opportunity को पकड़ कर रखना है आपको अपनी हर एक पोस्ट के साथ पोस्ट के Content से रिलेटेड hastags का इस्तमाल करना है आप एक पोस्ट के साथ 30 hastags को इस्तमाल कर सकते है इस से आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचेगी

Conclusion

आज के लेख के माध्यम से हमने आपको बताया की Instagram se paise kaise kmaye Instagram अकाउंट को कैसे grow किया जाये अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे इन्वेस्टमेंट/ Crypto से रिलेटेड और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट Securehindi. Com को फॉलो जरूर कीजिये

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार