Cardano Ada Coin क्या है What is cardano coin hindi_1

आज की इस पोस्ट में हम आपको Cardano Ada बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है बहुत से व्यक्ति क्रिप्टो में पैसे निवेश करने से पहले उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी नहीं लेते लेकिन अगर आप क्रिप्टोकरेंसी को शुरू से समझना चाहते है तो आप ऊपर की पोस्ट को जरूर पढ़िएगा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी क्रिप्टो से पैसे earn करना शुरू कर देंगे.

इस पोस्ट में आप Cardano (Ada) क्रिप्टो क्या है इस कॉइन में निवेश कैसे करे यह काम कैसे करता है इस कॉइन में निवेश करने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जान लेना बहतर होगा

Cardano Ada Coin क्या है ?

Cardano की शुरुवात 2017 में (Input/output) कंपनी से हुई थी लेकिन कुछ ही समय के बाद में इसकी क्रिप्टो (Ada) को मार्किट में उतारा गया यह कॉइन Proof of stake पर काम करती है इस टोकन की टोटल सप्लाई 45 बिलियन है

यह टोकन भी बाकि टोकन्स की तरह ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित है इस कॉइन में आप Coinswitch kuber जैसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म की मदद से इन्वेस्ट कर सकते है

अगर आप हमारे दिए हुए लिंक से Coinswitch में अपना अकाउंट बनाते है तो आपको 100₹ के बिटकॉइन बिलकुल फ्री में मिलते है लिंक पर क्लिक करके आप अपनी क्रिप्टो joureny शुरू कर सकते है

Cardano कैसे काम करता है ?

कार्डनो ( POS ) सिस्टम का इस्तमाल करता है इस system को सबसे safe माना गया है क्युकी यह HaseKell प्रोग्रामिंग language में बनाये गए शुरुवाती ब्लॉकचैन में से एक है इस सिस्टम को Ouroboros system भी कहा जाता है कार्डनो को बेहद मेहनत एवं इंडस्ट्री के Commercial Software के साथ डेवलप किया जा रहा है कार्डनो का कई Layer वाला प्लेटफॉर्म Advance function को परफॉर्म करता है इसमें एक Settlement layer भी है जो काफी अच्छे तरिके से कण्ट्रोल layer से लिन्क किया हुआ है जबकि कण्ट्रोल layer ‘ Smart Contract ‘ को मैनेज करने का काम करता है इसे identity को verify करने के लिए बनाया हुआ है

Cardano Ada का इतिहास

cardano को शुरुवात में लॉन्च करने के लिए. ICO का सहारा लेना पड़ा था अगर आपको ICO के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जाननी है तो आप इस पोस्ट के बाद उस पोस्ट को भी पढ़ सकते है

ICO, के कारण ही यह लोगो में काफी लोकप्रिये हो गया और साथ ही इसकी मार्किट कैप भी $600 मिलियन की हो चुकी थी.

शुरुवात के दिनों में इस इस कॉइन का मार्किट कैप 10$ के करीब था लेकिन कुछ समय के बाद ही इच्छा कॉइन का मार्किट कैप $33 मिलियन पर पहुंच गया था

इसके बढ़ते हुए मार्किट कैपिटल को देखते हुए बहुत से लोगो ने इसमें अपना पैसे निवेश कर दिया लेकिन 2018 में आये क्रैश के बाद इस कॉइन की मार्किट कैपिटल पहर से 10$ हो चुकी थी

Ada coin के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

Cardano(Ada) Coin क्या है ?
Ada Coin क्या है ?

Cardano (Ada) का संस्थापक कौन है.

Cardano (Ada) ब्लॉकचैन पर आधारित है इसके संस्थापक charles Hoskinson है यह पहले इथेरियम के संस्थापक विटालिक बुटेरिन के साथ इथेरियम ब्लॉकचैन पर काम करते थे

लेकिन charles इथेरियम को टेक्नोलॉजी की दुनिया में और आगे बढ़ाना चाहते है लेकिन यह बात vitalik buterin को मंजूर नहीं थी इस बात को लेके दोनों के बिच विवाद हो गया इस विवाद की वजह से charles hoskinsons ने इथेरियम को छोड़ने का फैसला किया.

इथेरियम को छोड़ने के बाद charles ने एक नई क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च करने का फैसला किया नई क्रिप्टो को लॉन्च करने से पहले उन्होंने सोचा की 1st genration पर तो बिटकॉइन है

जो की proof Of Work पर काम कर रहा है और इसी में 2nd genration पर एथरियम काम कर रहा है जो की proof of transaction पर काम करता है

इसलिए उन्होंने 3rd transaction पर Cardano(Ada) टोकन को बनाया यह टोकन Proof of stake पर काम करता है आज सब इस कॉइन को Ada के नाम से जानते है

Advantage of Cardano (Ada)

  • Cardano (Ada) कॉइन को इथेरियम किलर भी कहा जाता है क्यों ऐसा मना जाता है की यह कॉइन आने वाले समय में इथेरियम को भी पीछे छोड़ सकता है
  • इसे लॉन्च करते समय ICO निकाला गया था जिसके कारण यह कॉइन लोगो के बिच बहुत लोकप्रिय हो गया था
  • इस टोकन का को proof of stake पर काम करने के लिए बनाया गया था
  • यह टोकन बाकी टोकन्स की तरह किसी के लिए नुक्सादेह नहीं होगा
  • Cardano (Ada) क्रिप्टो का प्रोजेक्ट बहुत ही ज्यादा स्केलबले है

Cardano (Ada) में अपने पैसे को निवेश करे

अगर आप किसी भी क्रिप्टो में अपने पैसे को निवेश करना चाहते है तो आप coinswitch kuber का इस्तमाल कर सकते है अगर आप हमारे लिंक से अपना अकाउंट बनात्र है तो आपको 50₹ के फ्री बिटकॉइन मिलेंगे

Conclusion

Crypto मार्किट में बहुत सारी क्रिप्टोकरेंसी है उन्ही crypto में से एक Cardano Ada भी है जिसे हमने इस लेखक के माध्यम से व्यक्ति करने की कोसिस की है मैं उम्मीद करता हूँ की यह लेखक पढ़ने के बाद में आपको कोई और लेखक पढना नहीं पड़ेगा आज के इस लेखक में हमें Cardano Ada Coin in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है यदि आपको लेखक में किसी तरह की कोई कमी नज़र आती है तो आप हमें कमेंट section के जरिये बता सकते है लेकिन Crypto, Share market, Finance से जुडी जानकारी जानने के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर भी follow कर सकते है

4 thoughts on “Cardano Ada Coin क्या है What is cardano coin hindi_1”

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार