Ebook क्या है ebook बेचकर लाखो रुपय कैसे कमाय_2024

Ebook Kya hai : हलो दोस्तों, अपनी Skill का इतमाल करके हर कोई बेहद अच्छे पैसे कमा सकता है हर एक इंसान के पास बहुत सी Knowledge होती है जिसे वह फ्री मे लोगो को बताता रहता है लेकिन आज हम ऐसे विषय के बारे में बात करने वाले हैं जिसके इस्तमाल से आप भी अपनी Knowledge का इस्तमाल कर एक Ebook बनाकर उस से लाखो रूपये घर बैठे कमा सकते है

अगर आप भी अपने Knowledge का इस्तमाल कर एक Ebook बनाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ियेगा क्युकी आज के लेख मे हम जानने वाले है की Ebook kya hai ? Ebook को कैसे Sell करे Ebook को कैसे बनाये इबुक की मदद से पैसे कैसे कमाय आदि मैं उम्मीद करता हु की इस लेख को पढ़ने के बाद आपके सारे सवाल क्लियर हो जायँगे यदि आपका किसी प्रकार का कोई सवाल रह जाता है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में सवाल को पूछ सकते है

इबुक क्या है ? ( Ebook kya hai hindi )

Ebook की फुल फॉर्म Electronic Book है जिसे लोगो द्वारा डिजिटल बुक भी कहा जाता है क्युकी इसका इस्तमाल आप किसी भी डिवाइस में डावनलोड कर ( Comouter, Phone, Tablet) आसानी से कर सकते है

जिस तरह से offline होने वाली हर चीज की जगह अब Online ने ली है उसी तरिके से Ebook ने भी आम बुक्स किजगह को ले लिया है पहले के समय में बुक्स पढ़ने के लिए उसे आपको किसी दुकान से Buy, करना पड़ता था

लेकिन टेक्नोलॉजी के इस दौर में आपको बस अपनी पसंदीदा इबुक को सर्च करके किसी 3rd पार्टी प्लेटफॉर्म से Buy कर डावनलोड करना है उसके बाद आप किसी भी जगह पर उस ebook को पढ़ सकते है

Ebook किस विष्य पर लिखें ?

ebook के बारे में तो आपने जान लिया है लेकिन ज़ब आप इबुक को लिखने बैठेंगे तो आप बिलकुल nill हो जायँगे क्युकी यहां पर आपको 1 ya 2 page नहीं लिखने है इसलिए आपको यह देखना है की Field से रिलेटेड आपके पास में बहुत सारी जानकारी मौजूद है

जिसे आप अपने पाठको को अच्छे से उस विष्य पर समझा सकते है अगर आप ऐसी विष्य पर इबुक लिखने बैठेंगे जिसके बारे में आपको थोड़ी बहुत knowledge है तो आप अच्छे से नहीं लिख पायंगे इसलिए आपको अपने विष्य के बारे में जरूर पता होना चाहि

ए जिसके हर एक टॉपिक को आप अच्छे से समझा पाए ज़ब आप अपने विष्य को find कर लेंगे तो आप निचे दिए गए स्टेप्स को follow करके आसनी से ebook को बना सकते है

इबुक कैसे बनाये ( Ebook kaise bnaaye hindi )

इबुक को आप अपने Mobile/Computer दोनों डिवाइस से बना सकते है बस इसके लिए आपके पास सही जानकारी होनी जरूरी होनी चाहिए निचे दिए गए स्टेप्स को पढ़कर आप आसानी से अपनी Ebook को Create कर सकते है

👉 सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में chrome Browser को open करना है

👉 अब आपको दिए गए. ( link) पर क्लिक करना है जिसके बाद आप Google Docs की वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे

👉 इस वेबसाइट पर जाने के बाद में आपको अपनी Gmail, se login करना है

👉 उसके बाद आपको Blank पर क्लिक करके अपनी इबुक का Title लिखना है जिसे बाद में आप अपनी बुक को लिखना शुरू कर सकते है

👉 ज़ब आप अपनी इबुक को लिख कम्पलीट कर ले तो उसके बाद आपको उसे save कर देना है

👉 Ebook को save करने के बाद में आपको उसे Pdf Documents पर क्लिक कर डावनलोड करना है

👉 आपकी ebook बिलकुल त्यार है इसके बाद आपको इसे सोशल मीडिया पर sell करना है

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने Ebook se paise kaise kmaay के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की है अगर आपको जानकारी मददगार लगी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है

दोस्तों निचे हमने GIGL App के बारे में बताया है इस अप्प को मैं खुद कई saal से इस्तमाल कर रहा हु इसमें सिर्फ Business Case Study या money making ideas की books मिलती है जिसे हम पढ़ और सुन सकते है अगर आप इसके Referrals program को ज्वाइन करते है तो इस से अच्छी income भी जनरेट कर सकते है

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार