Trading kaise sikhe _ट्रेडिंग कैसे सीखे Full Details : 2024

Trading Kaise sikhe : बहुत सारे ट्रेडर्स मार्किट को बिना जाने उसमें प्रॉफिट करने की सोचते है लेकिन सही ज्ञान न होने के कारण उनका सिर्फ loss होता है आज इस लेख में हम Trading Kaise sikhe hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानने वाले है अगर आपको भी ट्रेडिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जननी है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा

ज़ब भी किसी कंपनी के share को एक ही दिन में Buy एवं Sell किया जाता है तो उसे Intraday Trading कहा जाता है वही दूसरी तरफ अगर ट्रेड को long-term के लिए होल्ड किया जाता है तो उसे Delivery Trading कहा जाता है लेकिन आज इस लेख में हम जानने वाले है की trading kaise sikhe |

अगर आप आज का यह लेख अंत तक पढ़ते है तो मैं आपको यकीन दिलाता हु की आप trading को Basic To Advance सिख चुके होंगे और आपको trading के लिए कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आपका कोई सवाल रह जाता है तो आप हमसे Comment Section में पूछ सकते है

ट्रेडिंग कैसे सीखे ( Trading Kaise Sikhe )

ट्रेडर्स अगर आपको सही मायने में ट्रेडिंग सीखनी है तो आपको ट्रेडिंग को समय देना पड़ेगा क्युकी दुनिया का कोई भी Course आपको वो knowledge नहीं दे सकता जो आपको मार्किट खुद सीखा सकता है इसलिए अपने शुरुआत के दिनों में मार्किट को समय दीजिये उसकी हर मूवमेंट को पहचाहने की कोसिस करे

Trading kaise sikhe

यदि आप Share market की दुनिया में बिलकुल नए है और आप सही मायने में ट्रेडिंग को सीखना चाहते है तो आप निचे दिए स्टेप्स को follow कीजिये अगर आप इन स्टेप्स को follow करके ट्रेडिंग करते है तो आप Trading से अच्छे पैसे बना सकते है क्युकी इन्ही स्टेप्स को मेने अपनी Trading journey में भी अप्लाई किया है

Trading Books ( Trading Kaise Sikhe )

Trading Kaise sikhe में सबसे पहले आपको Trading से सम्बंधित Books को पढना है क्युकी Books के अंदर आपको हर तरह की जानकारी जानने को मिल जाएगी सिर्फ आपको यह निश्चय करना है की आप किस तरह की trading से शुरुआत करना चाहते है उसी प्रकार की Trading Book को आपको Purchase करना है

आप इस लिंक पर क्लिक करके भी Trading Books के बारे में जान सकते है

Follow Youtube Channel

youtube पर हर तरह की जानकारी बिलकुल free में उपलब्ध होती है सिर्फ आपको पहचाने की जरूरत होती है आप किसी एक अच्छे Youtuber को follow कर सकते है Youtube plateform पर ऐसे बहुत सारे चैनल्स है जो आपको बिलकुल free में Trading Kaise Sikhe के बारे में बिलकुल आसान भाषा में सीखा सकते है

अगर आप Best Youtube Channels के नाम जानना चाहते है तो आप comment में Name लिखिए

Trading Courses

Trading Kaise Sikhe इस सवाल का जवाब पाने के लिए बहुत सारे नए ट्रेडर्स Fake Profits के Screenshots को देखकर उनका course तो Buy कर लेते है लेकिन उसमें Basic जानकारी के आलावा उनके हाथ में कुछ भी नहीं लगता लेकिन में अपने पाठको को कोई गलत जानकारी नहीं देना चाहूंगा

देखिये ट्रेडर्स जितना ज्यादा समय आप market के साथ बितायंगे उतना ज्यादा आप market में बारे में जानेंगे क्युकी ऐसा कहा जाता है की Share Market सिखने के लिए Market से बड़ा गुरु कोई नहीं है इसलिए किसी Fake Trading Course को buy करने बजाये आप market के साथ time spend कीजिये

Paper Trading

Trading Kaise Sikhe इस सवाल का सबसे अच्छा जवाब है “Paper Trading” क्युकी Paper Trading में आपको किसी तरह के कोई पैसे नहीं देने पड़ते है ऐसे बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स है जो आपको fake Money प्रोवाइड कराते है जिनसे आप अपनी Trade को Excute कर सकते है इस से आपका कॉन्फिडेंस बहुत अच्छा बनता है

लेकिन ट्रेडर्स जबतक आपकी Pocket से पैसे नहीं कटेंगे तब तक आप trading को नहीं सिख सकते है क्युकी हर एक Trader का शुरुआत के दिनों में loss होता है लेकिन जैसे जैसे उसकी trading Improve होती है उसे वह अपने सभी loss को recover कर लेता है इसलिए अगर आपको Swimming सीखनी है तो समुन्द्र में उतरना पड़ेगा

टेक्निकल एनालिसिस ( Technical Analysis )

टेक्निकल एनालिसिस बहुत ज्यादा मददगार साबित होता है ज़ब आप कोई भी short -term के लिए trade लेते है तो टेक्निकल एनालिसिस बहुत ही ज्यादा मदद करता है इसके इस्तमाल से आप अपनी trade को excute कर profit कर सकते है इसमें आपको कुछ points को follow करना होता है जिसके बाद आप अपनी trade को ले सकते है

इस टॉपिक के ऊपर मेने एक कम्पलीट लेख लिखा हुआ है जिसे आप क्लिक करके पढ़ सकते है

फंडामेन्टल एनालिसिस ( Fundamental Analysis

Trading Kaise Sikhe की इस Series में Fundamental Analysis भी बहुत ज्यादा मदद करेंगे Fundamental को एनालिसिस करने के बाद एक ट्रेडर्स पुरे confident के साथ trade को लेते है क्युकी उनके पास उस स्टॉक का कम्पलीट डाटा होता है Fundamental एनालिसिस में किसी भी share की Sale, Profit, Revenue etc. की बात की जाती है

आपका ज्यादा समय खराब न हो इसलिए मेने पहले ही इस टॉपिक के ऊपर भी एक कम्पलीट Article लिखा हुआ है जिसे आप बाद में जाकर पढ़ सकते है

ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे सीखे ?

आज के समय में हर काम ऑनलाइन होने लगा है लेकिन ट्रेडिंग के मामले में आप सिर्फ भरोसेमंद इंसान पर ही भरोसा कर सकते है क्युकी Online Profit का झांसा देकर बहुत सारे ट्रेडर्स के साथ Scam किया जाता है ऐसा आपके साथ न हो इसलिए आप बिना Verified P&L के किसी भी trader पर विस्वास न करे और ना ही उन्हें किसी प्रकार के कोई पैसे भेजे

Youtube पर ऐसी बहुत सारी वीडियोस मौजूद है जिनमें ट्रेडिंग को बहुत ज्यादा बारिकी से समजाया गया है लेकिन free में मिली हुई वस्तु की कदर नहीं की जाती इसलिए नए trader Scams का शिकार हो जाते है ऑनलाइन ट्रेडिंग सिखने के लिए आपको किसी प्रकार के कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है

ट्रेडिंग के नियम ( Low Of Trading )

ट्रेडिंग करते समय अगर ट्रेडर्स सही नियमों का पालन नहीं करते है तो उनका आत्मविश्वास कम होता है एवं उनकी trade में loss होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाते है इसलिए Trading Kaise Sikhe के इस लेख में हम ट्रेडिंग के नियमों को भी जानेंगे ताकि किसी भी ट्रेडर का नुकसान हो

# Loss को Rcover करने के लिए ट्रेड न करे

ज़ब भी किसी नए ट्रेडर का किसी ट्रेड में loss होता है तो वह उस loss को उसी दिन recover करने की सोचता है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होता बल्कि इसके विपरीत वह बार बार ट्रेड करके अपनी capital को ही wipe out कर लेता है

आपको ऐसी गलती नहीं करनी है market कही भाग कर नहीं जा रहा है अगर आपका 1 या 2 ट्रेड में loss हुआ है तो आप उसी time market से एग्जिट कर दीजिये और अपने journal में अपनी गलती को लिखिए

# Control Your Emotion

Market में ट्रेडिंग करते समय नया ट्रेडर भावनाओं में भी जाता है अपनी Strategy को न देखते हुए वह भावनाओं में बहकर सिर्फ बड़ी सी Green Candel को देखकर ट्रेड ले लेता है क्युकी उसे लगता है की अब market ऊपर जाने वाला है देखिये ट्रेडर्स market आपके लगने से ऊपर नहीं जाता है

जबतक आपकी Strategy के अनुसार कोई ट्रेड न बने तो आपको एक भी ट्रेड नहीं लेनी है क्युकी आपके लगने से कुछ नहीं होता है market को प्रॉपर एक Price Action बनाने देव जिसके बाद आप Supporte And Registance, TechniAnalysis, etc. को use करके अपनी ट्रेड ले सकते

# Follow One Strategy

ज़ब भी कोई नया ट्रेडर market में entre करता है तो उसकी सबसे बड़ी गलती यही होती है वो हर एक दिन नई Strategy को follow करता है अगर use result नहीं मिलते है तो वह अगले दिन नई Strategy की तलाश करने निकल जाता है आपको इस गलती से बचना है

और शुरुआत के दिनों में सिर्फ एक Strategy के ऊपर कम से कम 3 से 4 महीने काम करना है देखिये अगर आपको Trading को अपना career बनाना है तो इसमें समय लगेगा ऐसा नहीं की आप यहां आए और सिर्फ 2 3 दिन में लाखो यहां से कमा कर निकल जाओगे हर एक Field की तरह इसे भी आपको 4 से 5 साल देने पड़ेंगे

# Risk Reward Ratio ( Trading Kaise Sikhe )

Trading kaise sikhe के इस लेख में यह पॉइंट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है क्युकी ज़ब आपके द्वारा ली गयी ट्रेड में आपका profit होने लगेगा तो सिर्फ एक गलत ट्रेड आपका सारा profit लेकर चली जाएगी

इसलिए शुरुआत में आपको 1:2 या सिर्फ 1:3 रिवॉर्ड ratio में काम करना है क्युकी यदि आपका 2 3 ट्रेड में loss भी होगा तो सिर्फ एक ही ट्रेड में आपका सारा loss recover हो जायेगा

# Stop Loss in Trading Kaise Sikhe

सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण पॉइंट Stop Loss है क्युकी दोस्तों इसके बिना आप शुरुआत के दिनों में Share Market में Survive ही नहीं कर सकते है बिना स्टॉपलोस्स के market आपके अकाउंट हरदिन खाली कर सकता है जिस से आपकी कंडीशन और भी ज्यादा खराब हो सकती है

आपका ज्यादा समय खराब न हो इसलिए मेने पहले ही Stoploss के ऊपर एक कम्पलीट आर्टिकल लिखा हुआ है जिसे आप इस लिन्क पर क्लिक करके पढ़ सकते है और अपनी trading journey को और भी मजेदार बना सकते है

Mobile Se Trading Kaise kre ?

ट्रेडर्स आज के समय में Laptop या PC तो हरेक के पास हो या न हो लेकिन Smartphone हरेक इंसान के पास होता है ऐसे में शुरुआत के दिनों में नया trader यही सोचता है की क्या वह अपने मोबाइल से trading कर सकता है

तो इस जवाब हां है क्युकी जिन भी टूल्स की आपको जरूरत पड़ती है वह सब आपके फ़ोन में भी मौजूद होते है आपको सिर्फ एक Demat Account को open करना है जिसके बाद आप आसानी से सिर्फ अपने मोबाइल से Trading को कर सकते है एवं अच्छे पैसे बना सकते है

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने Trading Kaise Sikhe के बारे में जाना देखिये ट्रेडर्स अगर आपने Trading को अपना Career मान लिया है तो आपको losses से नहीं घबराना है क्युकी हर एक Trader को अपने शुरुआत के दिनों में loss होते है लेकिन ऐसे बहुत कम trader होते है जो market में 1 या 2 साल टिक पाते है अगर आप इतने losses होने के बाद भी रुके हुए है तो Congratulation आप एक profitable trader जरूर बनेंगे इस लेख को अपने Trader Friend के साथ जरूर share करे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार