TPIN क्या होता है ? कैसे Generate करे ( TPIN Full Form )

TPIN kya hota hai :यहां जितने भी Traders आये है उन्हें इस Problem का सामना जरूर करना पढ़ता है क्युकी शुरुआत मे मुझे खुद इसी तरह की मुश्किल का सामना करना पड़ता था लेकिन ज़ब मुझे पता लगा की यह क्या है एवं इसका कैसे इस्तमाल क्यों किया जाता है तो मेरी Share Market मे अपने orders को कम्पलीट करना और भी आसान हो गया

अगर आप भी TPIN के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ियेगा क्युकी आज के इस लेख मे हम TPIN kya hai कैसे इस्तमाल किया जाता है TPIN कैसे जनरेट करे जानने वाले है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े

टीपीआईएन क्या है ( Tpin kya hai )

TPIN की फुल फॉर्म ” Transaction Personal Identification Number ” है इस पिन का इस्तमाल कर यूजर अपनी ट्रेड मे Entry एवं Exit करता है CDSL ( Central Depository Services Limited ) एक Authority है जो इस पिन को समय समय पर Generate करता है यह 6 Digit का एक सिक्योरिटी पिन होता है जो एक trader के shares को Security प्रदान करता है

इसके बिना trader अपनी किसी भी ट्रेड से exit नहीं कर सकता है 1 जून 2020 को टीपीआईएन SEBI के द्वारा लागु किया गया था टीपीआईएन से पहले शेयर को Buy एवं Sell करने के लिए POA ( Power Of Attorney ) की जरूरत पड़ती थी जिसे बाद मे टीपीआईएन मे तब्दील कर दिया गया

TPIN का उपयोग कैसे करे ?

यदि कोई निवेशक शेयर मार्किट मे निवेश करना चाहता है तो उसे पहले सबसे अच्छे Broker के पास अपना Demat/Account Open करवाना पड़ेगा अकाउंट खुलने के बाद मे वह अपने अकाउंट मे पैसे Add करके अपनी मनपसंद ट्रेड को ले सकता है

लेकिन ज़ब वह निवेशक अपनी ट्रेड से Exit करना चाहेगा यानी वह अपने shares को Sell करना चाहेगा तो उसे अपने Account को verify करने की जरूरत पड़ती है जो टीपीआईएन की मदद से होता है आपको अपने द्वारा बनाया हुआ 6 अंको का टीपीआईएन वहा fill करना होता है जिसके बाद आपके Device पर एक OTP भेजा जाता है जिसे verify करने के बाद मे आप अपनी ट्रेड को sell कर सकता है

अगर आपको TPIN Generate करना नहीं आता है तो आप निचे दी जानकारी को पढ़ कर आसानी से अपने Demat अकाउंट के लिए टीपीआईएन बना सकते है

Tpin कैसे जनरेट करे ?

यदि आप शेयर मार्किट मे ट्रेडिंग करते है तो आपके पास एक Demat / Account जरूर होगा ज़ब एक trader अपने shares को sell करता है तो उसे TPIN की जरूरत पड़ती है वह इसे नया कैसे बना सकता है चलिए निचे जानते है

👉. सबसे पहले आपको इस WEBSITE पर क्लिक करना है.

👉. उसके बाद आपको दिए गए Option’s मे अपनी BO ID एवं PAN NUMBER को FILL कर NEXT वाले बटन पर क्लिक करना है

👉. क्लिक करते ही आपके REGISTERTED EMAIL एवं PHONE नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको यहां fill करना है

👉. आपके OTP दर्ज करते है आपके लॉस 6 Digit का TPIN आपके पास SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा

👉. इन स्टेप्स को करने के बाद हर ट्रेड अपने लिए TPIN जनरेट कर सकता है

निष्कर्ष

आज के लेख मे हमने TPIN के बारे मे जानकारी प्राप्त की है TPIN kya hai कैसे इस्तमाल करे TPIN को कैसे जनरेट करे अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना क्युकी ज्ञान बाटने से बढ़ता है और शेयर मार्किट की हर बारीक जानकारी मैं अपने अनुभव के साथ आपके साथ साझा करता हु ताकि आप अपने शुरुवाती दिनों मे वह गलती ना करे जी मेने की थी इसलिए ऐसी ही जानकारी जानने के लिए मुझे Social Media पर जरूर फॉलो करे

मैं Securehindi का founder हूँ मैं BCA का student हूँ इसीलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर भारतीय तक इन्वेस्टमेंट, ब्लॉकचैन, Crypto, की जानकारी को हिंदी मैं पहुंचना चाहता हूँ अगर आप इन सब के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो हमें अभी फॉलो करे

Leave a comment

Shiba Inu का Burn rate 24 घंटो में 800% तक बढ़ा / Paytm का शेयर हुआ Crash जानिए क्या थी वजह ? म्यूच्यूअल फण्ड क्या है म्यूच्यूअल फण्ड को कौन मैनेज करता है ? Sebi ने किया बैन, रजिस्ट्रेशन के बिना निवेश से जुडी सलाह दे रहे थे Suzlon Energy में इस कंपनी की हिसेदारी हुई 5% के पार